Move to Jagran APP

पहले दिन सौ लोगों को दिया गया टीका

सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सीके शाही अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके मिश्रा तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद सुबह 9 बजे से ही सदर अस्पताल स्थित टीका केंद्र में पहुंचकर तैयारियों को पूरा कराने में जुट गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 08:26 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 08:26 PM (IST)
पहले दिन सौ लोगों को दिया गया टीका
पहले दिन सौ लोगों को दिया गया टीका

जामताड़ा : लंबे वक्त के इंतजार के बाद हेल्थ केयर वर्कर और कर्मियों को शनिवार को सदर अस्पताल में कोरोना से बचाव के लिए टीका दिया गया। पहले फेज में चयनित 100 सूचीबद्ध कर्मियों में से टीकाकरण केंद्र में सहकर्मी ही पहुंचे। पहली टीका सदर अस्पताल की सफाईकर्मी छवि मेहतर को लगा। दूसरा टीका जिला स्तरीय कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल उदलबनी के प्रभारी डॉ. दुर्गेश झा को और तीसरा टीका चालक राजेश प्रसाद यादव को लगा।

loksabha election banner

इसके बाद क्रमवार सूचीबद्ध कर्मियों को टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से निर्धारित था। सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. सीके शाही, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके मिश्रा तथा अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर चंद्रशेखर आजाद सुबह 9 बजे से ही सदर अस्पताल स्थित टीका केंद्र में पहुंचकर तैयारियों को पूरा कराने में जुट गए। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज और उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा भी सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे। उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त ने केंद्र में तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को पदाधिकारी तथा कर्मियों ने 30 मिनट तक सुना। लाइव प्रसारण समाप्त होते ही सूचीबद्ध सफाई कर्मी का पहला टीकाकरण उपायुक्त तथा उप विकास आयुक्त की मौजूदगी में हुई। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को पहला टीका करण किए सफाई कर्मी को 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन में रखने के उपरांत वीडियोग्राफी तैयार कर राज्य मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया। वहीं अन्य कर्मियों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया। 10 कर्मियों को खोजने में 30 मिनट लगा : शनिवार को टीकाकरण के लिए सूचीबद्ध कर्मियों में पहले 10 लोगों को खोजने में अनुमंडल पदाधिकारी तथा चिकित्सा पदाधिकारियों को 30 मिनट का समय लग गया। अनुमंडल पदाधिकारी के काफी प्रयास के बाद 10 कर्मियों को टीकाकरण केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया फिर इसी क्रम में 10-10 लोगों का समूह टीकाकरण केंद्र में प्रवेश कराते हुए 60 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। दोपहर 12 बजे टीकाकरण शुरू हुआ जो अपराह्न चार बजे तक नियमित चलता रहा। टीकाकरण कक्ष के समीप ऑब्जरवेशन कक्ष स्थापित किया गया था जहां टीकाकरण के उपरांत 30 मिनट तक चिकित्सक टीम की निगरानी में लोगों को रखा गया। हालांकि इस 30 मिनट की अवधि में किसी भी कर्मियों को उल्टी बुखार, सर्दी, खांसी आदि समस्या नहीं देखने को मिला। ऑब्जरवेशन कक्ष में कर्मियों की देखरेख में डॉ. डीसी मुंशी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर आजाद सक्रिय रहे। सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित शीत श्रृंखला कक्ष से एक सौ कर्मियों का टीकाकरण करने के लिए 10 वाइल में 100 डोज कोराना रोधी वैक्सीन सदर अस्पताल में आपूर्ति की गई। एक दिवसीय टीकाकरण में सात लोगों को टीकाकरण हुई शेष चार वाइल वैक्सीन श्रृंखला कक्ष में सुरक्षित रखा गया। राज्य मुख्यालय से टीकाकरण की तिथि निर्धारित होने के उपरांत शीत श्रृंखला कब से कोरोना रोधी वैक्सीन संबंधित टीकाकरण केंद्र को आवंटित की जाएगी। देर ही सही पर इच्छा पूरी हुई : सबसे पहले कोरोनारोधी टीका लेने वाले सदर अस्पताल के सफाई कर्मी छवि मेहतर ने बताया कि पिछले कई माह से इच्छा हो रही थी कि काश, कोरोनारोधी टीका जल्दी मिल जाता पर यह इच्छा आज पूरी हुई है। अब काम करने में महामारी फैलने का डर नहीं लगेगा। टीकाकरण के 30 मिनट उपरांत भी स्वास्थ्य में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं हुआ। फ्रंटलाइन वर्कर से अपील करता हूं कि वह भी समय पर पहुंचकर टीका ले ले। दूसरा टीका लेने वाले डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि कोरोना महामारी से जीत दिलाने में कोरोनारोधी टीका मील का पत्थर साबित होगा। सूचीबद्ध कर्मियों तथा पदाधिकारी सुरक्षा से समय पर टीकाकरण कराएं इससे सेहत पर कहीं कोई रिएक्शन नहीं होता है। टीकाकरण सूची में मेरा नाम अंकित होने के साथ ही में उत्साहित था। टीकाकरण के उपरांत कोरोना नियंत्रण में काम करने की उत्साह और बढ़ गए हैं। चालक राजेश प्रसाद यादव ने बताया कि कोरोना नियंत्रण कार्यों में सतर्कता के बाद भी संक्रमण का शिकार होने का डर हमेशा सताया करता था ऐसी स्थिति में कोरोनारहित टीका पाने की इच्छा दिल को सताते रहता था आज सरकार के पहल के बाद कोरोनारोधी टीका मिला तो दिल को सुकून मिला तथा काम करने का जज्बा भी बढ़ा। आउटसोर्सिंग कर्मी राहुल तिवारी ने बताया कोरोना काल में कोरोना वायरस नियंत्रण से संबंधित कार्यों में हाथ मत आना पड़ता था जबकि अंतरात्मा कोरोना संक्रमण का शिकार नहीं हो इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना करता था अब कोरोना रोधी वैक्सीन शरीर में लग चुका है कोरोना के खिलाफ संघर्ष जारी है बढ़-चढ़कर अपने दायित्व का निर्वहन कर कोरोना से जीत हासिल कर लूंगा। आधा दर्जन चिकित्सकों ने लिया टीका : देर ही सही लेकिन सदर अस्पताल में पदस्थापित आधा दर्जन महिला पुरुष चिकित्सकों ने कोरोना रोधी टीका लिया। सफाई कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मियों के बाद सूचीबद्ध डॉ. निलेश कुमार, डॉ. डीसी मुंशी, डॉ. अमूल्य गुलाब लाकड़ा, डॉ रोज बियूला, डॉ. सुबोध कुमार समेत आधा दर्जन चिकित्सकों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया।

कौन-कौन पदाधिकारी मौजूद थे : अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, सिविल सर्जन डॉ. आशा एक्का, उपाधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर आजाद, एसीएमओ डॉ. एसके मिश्र, डॉ. दुर्गेश झा, डीपीएम संगीता लूसी बाला एक्का, डॉ. निलेश कुमार, डॉ. सुबोध कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी तथा महिला पुरुष सुरक्षा कर्मी मौजूद थे। कुंडहित में 60 लोगों को दिया गया टीका

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में कोविड का पहला टीकाकरण आदेशपाल रामचंद्र मंडल को दिया गया। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, बीडीओ गिरिवर मिज की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 60 लोगों का टीकाकरण हुआ।

पहला टीका लेने के बाद रामचंद्र मंडल ने बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। शरीर में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई बल्कि अच्छा महसूस हो रहा है। हर किसी को टीका लगाना चाहिए। टीका लेने के बाद एसी सुरेंद्र कुमार ने पहला टीका लेने बाले को प्रमाण पत्र दिया गया। टीकाकरण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चहल पहल सुबह से ही तेज हो गई। 10 महीना कोरोना महामारी के बाद लोगो के बीच वैक्सीन आने पर लोगों में खुशी देखी गई। शनिवार को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पहला टीकाकरण को लेकर जहा जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। टीकाकरण के पहले चरण में 100 लोगों को पंजीकृत किया गया है। पहला चरण मे शनिवार को शाम 3.45 बजे तक 37 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। पहला चरण मे शाम पांच बजे तक 100 लोगो का वैक्सीनेशन किया जाना था। मौके पर बीडीओ गिरिवर मिज, थाना प्रभारी नन्दकिशोर सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नदिया नंद मंडल, डॉ. दीपशिखा रवानी, डॉ. बीनिता मुर्मू, डॉ. समिर गोराई, डॉ. तापस मंडल, डॉ. ओमप्रकाश यादव, एमपीडब्ल्यू सह प्रभारी बीपीएम सलिम खान, बीटीटी अबध बिहारी राम आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.