Move to Jagran APP

बीरबांस में युवक पर तड़तड़ाई गोलियां, फिर रेत दिया गला Jamshedpur News

हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात को ही शव के साथ धरने पर बैठ गए।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Mon, 24 Feb 2020 10:30 AM (IST)Updated: Mon, 24 Feb 2020 11:40 AM (IST)
बीरबांस में युवक पर तड़तड़ाई गोलियां, फिर रेत दिया गला Jamshedpur News
बीरबांस में युवक पर तड़तड़ाई गोलियां, फिर रेत दिया गला Jamshedpur News

सरायकेला/जमशेदपुर (जेएनएन)। कोल्‍हान प्रमंडल अंतर्गत सरायकेला-खरसावां जिले में भू- माफियों का आतंक सर चढ़कर बोलने लगा है। जहां रविवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से खून की होली खेली है। बेखौफ अपराधियों ने सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस गांव के समीप रात लगभग सवा दस बजे  मेला देख कर लौट रहे एक युवक पर पहले अंधाधुंध गोलियां चलाई उसके बाद खेत में ले जाकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।

loksabha election banner

युवक का नाम  बुद्धेश्वर कुंभकार बताया जा रहाा है। प्रत्यक्षदर्शी जानकारी देते हुए  प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मृतक के साथ वह मेला देखकर लौट रहा था, इसी बीच समीप स्थित गांव बालीगुमा के अनवर और अख्तर नामक युवको ने रोककर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी, उसके बाद मृतक को खेत की तरफ लेकर  चला गया। उसने बताया कि जब तक वह ग्रामीणों को मदद के लिए गांव की ओर भागा तब तक अपराधी बुद्धेश्वर कुंभकार की हत्या कर घटनास्थल से भागने में सफल रहे। 

उग्र हुए ग्रामीण, रात को ही शव के साथ धरने पर बैठे

उधर हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात को ही शव के साथ धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद करीब तीन बजे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक शव उठने नहीं दिया जाएगा। 

जमीन विवाद से जुड़ा मामला

वैसे पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। जिस गांव के युवक की हत्या हुई है उस गांव का गांव से ही सटे इनफर्निटी इंडस्ट्रियल पार्क के तहत बने कंपनियों के साथ विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में जमीन विवाद को लेकर युवक को अनवर और अख्तर ने जान मारने की धमकी दी थी। फिलहाल देर रात तक पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटी रही लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक शव उठने नहीं देने पर अड़े रहे। उधर स्थिति की भयावहता को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। देर रात तक सरायकेला एसडीओ, एसडीपीओ सहित चार-पांच थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाते- बुझाते नजर आए।

जमीन विवाद को लेकर एक माह में दूसरी हत्‍या 

 एक माह के भीतर जमीन कारोबार को लेकर यह दूसरी हत्या है। इससे पूर्व आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी रंजीत बेज की हत्या हो चुकी है, जिसका खुलासा कर पाने में पुलिस विफल है।

धमकी देनेवाले युवकों के खिलाफ प्राथमिकी 

इस मामले की जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि जमीन विवाद को लेकर अनवर व अख्‍तर अली नाम के युवकों ने धमकी दी दी। पुलिस ने सोमवार को अनवर व अख्‍तर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। उधर सोमवार को सुबह विधायक दशरथ गागराई गांव पहुंचे और गांववालों से मिलकर जानकारी ली। उन्‍होंने इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करने को कहा है। बताया जाता है कि मृतक झामुमो से जुड़ा था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.