जमशेदपुर, जासं। देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ में इस वर्ष भी पूर्ववर्ती छात्रों का समागम हुआ। दुनिया के विभिन्न देशों में फैले पूर्ववर्ती छात्रों के एलुमनी मीट का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है। इस वर्ष पीजीडीएम जीएम एलुमनी कमेटी की ओर से चौथे एलुमनी मीट कन्फ्लुएंस 2020 का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया।

इस आयोजन से पूर्ववर्ती छात्रों की उपलब्धि व उनकी सफलता से वर्तमान बैच के छात्र प्रेरित होते हैं। साथ ही पूर्व छात्रों को एक-दूसरे से मिलने व अनुभव साझा करने का यह अनूठा मंच भी होता है। कन्फ्लुएंस 2020 की शुरुआत एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर पी क्रिस्टी के कीनोट एड्रेस से हुई। एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के एसोसिएट डीन प्रो देबाशीष प्रधान व सव्यसाची सेनगुप्ता ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। आयोजन के दौरान इंटरेक्टिव सेशन हुआ और ऑनलाइन क्विज्स में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन का खास हिस्सा स्टैंडअप कॉमेडियन विपुल गोयल का कार्यक्रम रहा। कान्फ्लुएंस 2020 में करीब ढाई सौ पूवर्वती छात्रों ने हिस्सा लेते हुए इसे यादगार बनाया। 

इंटरेक्टिव सेशंस में यह जानने का मिला मौका

इस आयोजन के दौरान हुए इंटरेक्टिव सेशंस के माध्यम से लोगों को यह जानने का भी मौका मिला कि किस तरह से सीएक्सओ, सीओओ, व प्रबंधन संस्थानों में शीर्ष पदों पर आसीन लोगों की सफलता की यात्रा किन रास्तों से होकर गुजरी। गूगल, बीसीजी, पीडब्ल्यूसी, केपीएमजी, एसेंचर स्ट्रेटजी, इंफोसिस कंसल्टिंग डेलोइट, जेडएस एसोसिएटस, विप्रो, एचसीएल, डचेस बैंक, टीसीएस, बार्कलेज जैसी कंपनियों में टॉप मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव की सफलता की यात्रा की कहानी से अन्य प्रतिभागी प्रेरित हुए। इस चौथे आयोजन के सफलतापूर्वक पूरे होने से पहले के तीन आयोजन क्रमश: बेंगलूर, दिल्ली-एनसीआर व मुंबई में हुए थे।

Edited By: Rakesh Ranjan