Move to Jagran APP

XAT 2020 जमशेदपुर सहित देशभर में जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट -2020 सुबह 9:30 बजे से

जमशेदपुर में तीन केंद्रों पर होगी परीक्षा। डीबीएमएस कॅरियर एकेडमी अल कबीर व इयॉन सेंटर में को बनाया गया केंद्र।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Sat, 04 Jan 2020 10:21 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jan 2020 10:21 PM (IST)
XAT 2020 जमशेदपुर सहित देशभर में जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट -2020 सुबह 9:30 बजे से
XAT 2020 जमशेदपुर सहित देशभर में जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट -2020 सुबह 9:30 बजे से

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआइ के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हर साल होनेवाली प्रवेश परीक्षा जेवियर एप्टीटयूड टेस्ट (जैट-2020) का आयोजन रविवार को जमशेदपुर सहित देशभर के विभिन्न केंद्रों में किया जाएगा।

loksabha election banner

अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन एक्सएलआरआइ की ओर से पिछले 60 साल से किया जा रहा हे। खास बात यह भी है कि जैट के स्कोर को देशभर के 150 से अधिक प्रबंधन संस्थान अपने यहां दाखिले में मान्यता देते हैं। 

जमशेदपुर में बनाए गए तीन केंद्र

जैट-2020 के लिए जमशेदपुर में तीन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। शहर में अल कबीर पॉलीटेक्निक, कदमा स्थित डीबीएमएस कॅरियर एकेडमी व मानगो बिग बाजार के समीप इयॉन सेंटर पर  पर यह ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बार यह परीक्षा कुल 72 शहरों के लगभगत 100 केंद्रों पर होगी। इस बार कोई इंटरनेशनल सेंटर नहीं है। पिछले वर्षों में दुबई में भी परीक्षा केंद्र होता था। हालांकि पिछले साल यह परीक्षा 46 शहरों में हुई थी। 

तीन घंटे की होगी परीक्षा, 31 को आएगा रिजल्ट

जैट-2020 तीन घंटे की होगी। सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक इस टेस्ट का समय निर्धारित किया गया है। जैट-2020 का परिणाम आगामी 31 जनवरी को संस्था की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। 

इन शहरों में होगा जैट-2020 का आयोजन

आगरा, अहमदाबाद, प्रयाग राज (इलाहाबाद), अंबाला, अमरावती, अमृतसर, बेंगलुरू, बहरामपुर, भटिंडा, भिलाई नगर, भोपाल, भुबनेश्वर, बोकारो स्टील सिटी, चंडीगढ-मोहाली, चेन्नई, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली एनसीआर, धनबाद, डिब्रूगढ़, दुर्गापुर-आसनसोल, अर्नाकुलम, गांधीनगर, गोवा, गोरखपुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हूगली, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जमशेदपुर, कन्नूर, कानपुर, कोलकाता, कोटा, कोट्टायम, कुरनूल, कुरुक्षेत्र, लखनऊ, लुधियाना, मदुरई, मैंगलोर, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नाशिक, पटना, पुणे, रायपुर, राजमुंद्री, रांची, रुड़की, राउरकेला, संबलपुर, सिलिगुड़ी, सूरत, तिरुवनंतपुरम, त्रिचुरापल्ली, त्रिपुरा, तिरुवेल्लूर, उदयपुर, उडुप्पी, वडोडरा, वाराणसी, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम व  वारंगल।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.