Move to Jagran APP

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव : मतदान संपन्‍न,परिणाम कल Jamshedpur News

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। मतों की गिनती शनिवार को होगी और इसी के साथ यह साफ होगा क‍ि किसके सिर विजेता का ताज सजा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 01:48 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 05:54 PM (IST)
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव : मतदान संपन्‍न,परिणाम कल Jamshedpur News
जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन चुनाव : मतदान संपन्‍न,परिणाम कल Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए शुकवार को मतदान हुआ। मतों की गिनती शनिवार को होगी और परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान सुबह   10 बजे से बार भवन में शुरू हुआ थाा। चुनाव को लेकर बार के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया।

loksabha election banner

मतदाता कतार में खड़े होकर मतदान करते रहे और गहमागहमी बनी रही। उम्मीदवार भी अपने समर्थकों के साथ मतदान करने की अपील करते नजर आए। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने को लेकर रांची से बार कौंसिल के मेंबर भी बार भवन में कैम्प किए  रहे। 

1369 मतदाता करेंगे 16 पदों के लिए भाग्य अजमा रहे उम्मीदवारों का फैसला

जमशेदपुर बार एसोसिएशन के 16 पदों के लिए एसोसिएशन की दूसरी मंजिल परिसर में मतदान शुरू हुआ। सुबह दस बजे से ही मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदाता बार एसोसिएशन द्वारा जारी पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र या फिर आधार कार्ड अपने हाथों में लिए सदस्‍य मतदाता कतार में खड़े रहे। मतदान करने वालों को ड्रेस में आने का आग्रह किया गया था सो अधिवक्‍ता भी ड्रेस में नजर आए। एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 1369 है। चुनाव मैदान में कुल उम्‍मीदवारों की संख्‍या  81 है। मतदाताओं, उम्मीदवारों और चुनाव संचालन समिति में शामिल सदस्यों के लिए नाश्ता-पानी की व्‍यवस्‍था भी की गई है। 

किस पद के लिए कितने उम्मीदवार

अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष को पांच, महासचिव पद को सात, संयुक्त सचिव के दो पद के लिए 22, कोषाध्यक्ष,  सहायक कोषाध्यक्ष को एक-एक और नौ कार्यकारिणी समिति सदस्य को 34 उम्मीदवार है। आठ महिला उम्मीदवार भी चुनाव में किस्मत अजमा रही है।

बैलेट पेपर डालने को 30 बाक्स 

बैलेट पेपर डालने को 30 बाक्स का प्रयोग किया जा रहा है। एक बाक्स में 250 बैलेट पेपर तक डाले जा रहे हैं। तीन अलग-अलग रंग का बैलेट पेपर हैं। एक मतदाता को तीन-तीन बैलेट पेपर दिए जा रहे हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, संयुक्त सचिव के दो और कार्यकारिणी सदस्य के लिए एक-एक बैलेट पेपर दिए जा रहे हैं।  कार्यकारिणी सदस्य के बैलेट पेपर का रंग सफेद, संयुक्त सचिव और सहायक कोषाध्यक्ष के लिए गुलाबी और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव पद के लिए पीले रंग का बैलेट पेपर है।

किस पद के लिए कौन उम्मीदवार

अध्यक्ष : रतिंद्रनाथ दास, रामजीत पांडेय, लाला अजीत कुमर अंबष्टा, युधिष्ठिर महतो और दूधनाथ प्रसाद।

उपाध्यक्ष : संतोष महतो, सुधीर कुमार प्रजापति, रविशंकर त्रिपाठी, मो. कासिम और बलाई पंडा।

महासचिव : अनिल तिवारी, संतोष पांडेय, त्रिलोकीनाथ ओझा, कुमार राजेश रंजन, अजय कुमार सिंह राठौर और संजीव रंजन बारियार।

संयुक्त सचिव : संजय कुमार सिंह, नवल किशोर, अक्षय कुमार झा, अनुराधा चौधरी, बसंत कुमार मिश्रा, दिलीप महतो, जनमय कुमार सिंह, कंचन कुमार मिश्रा, महेश कुमार, जाहिद इकबाल, मुकेश कुमार सिन्हा, पवन कुमार तिवारी, पवन कुमार, राजहंस तिवारी, प्रकाश भक्ति, सुब्रत कुमार मंडल, श्रीराम सरोज, संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, विनिता कालिंदी, रुपेश कुमार सिन्हा और अभिषेक कुमार झा।

कोषाध्यक्ष : दिव्येंदु मंडल, अजय भुइंया, जयंतो डे और राजीव सैनी।

सहायक कोषाध्यक्ष : लाल्टू चंद्रा, जयप्रकाश भक्त, हरिवंश दास, दीपक कुमार सिंह।

कार्यकारिणी सदस्य : गौरव कुमार पाठक, अभिषेक दास, अभय कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, अनंत गोप, अनिल शर्मा, अनिल दास, बेबी कुमारी, विशंभर साहू, भगवती सिंह, विनोद कुमार सिंह, विभाष कुमार चौधरी, चरणजीत सिंह, हरिकृष्ण सिंह, खोगेन चंद्र महतो, कुमारी ममता सिंह, लखन लाल, मनोज कुमार, मनप्रीत सिंह, अरशद अंसारी, अफताब आलम खान, नलिता कुमार उर्फ बबली, नटवर लाल, पुष्पा कुमारी, राहुल राय, रीना कुमारी, रविशंकर ठाकुर, राजेश कुमार, राजेश कुमार, रेखा कुमारी सिंह, संजय कुमार राय, संजीत कुमार गुप्ता, संतोष कुमार पांडेय और शमशाद आलम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.