Move to Jagran APP

कोरोना से बचाव के लिए विस्थापितों के बीच मास्क बांट रही विस्‍थापित मुक्ति वाहिनी Jamshedpur News

विस्थापित मुक्ति वाहिनी चांडिल डैम के डूब क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के बीच कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। इसके साथ ही संक्रमण से बचने के लिए विमुवा विस्थापितों के बीच मास्क का वितरण भी कर रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 06:07 PM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 06:07 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए विस्थापितों के बीच मास्क बांट रही विस्‍थापित मुक्ति वाहिनी Jamshedpur News
ग्रामीणों के बीच मास्‍क का वितरण करते विस्‍थापित मुक्ति वाहिनी के सदस्‍य। जागरण

जमशेदपुर, जासं।  विस्थापित मुक्ति वाहिनी चांडिल डैम के डूब क्षेत्र में विस्थापित परिवारों के बीच कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। इसके साथ ही संक्रमण से बचने के लिए विमुवा विस्थापितों के बीच मास्क का वितरण भी कर रही है। अबतक विमुवा एक हजार मास्क का वितरण कर चुकी है। विमुवा चिलगु, सुकसारी, कपाली, कांदरबेड़ा, कटिया, गांगुडीह, छोटालाखा समेत अन्य पुनर्वास स्थलों के साथ चांडिल डैम के डूब क्षेत्र के गांवों में रहने वाले विस्थापितों के बीच मास्क का वितरण कर रही है।

loksabha election banner

 विस्थापित मुक्ति वाहिनी के नेता श्यामल मार्डी एवं कपूर बागी ने बताया कि चांडिल बांध से विस्थापित हुए परिवार के लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर जाते हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय अपना आवश्यक है। विस्थापितों की दुर्दशा देखकर दिल्ली के समाजसेवी अरुण बिंदानी ने अपने स्तर से विमुवा को एक हजार मास्क उपलब्ध कराया है। उनकी ओर से दिए गए मास्क का वितरण विमुवा ने विस्थापित क्षेत्र के गांवों में किया। विमुवा नेता बासुदेव आदित्यदेव ने बताया कि मास्क उन परिवारों को दिया जा रहा है जो इसे खरीद नहीं सकते हैं और जिन्हें रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है। शहरों और कस्बों में जाकर काम करनेवालों के लिए संक्रमण का खतरा ज्यादा है। कोरोना वायरस से बचाव का सुरक्षित तरीका मास्क का उपयोग है। विमुवा ने अन्य समाजसेवियों व संगठनों से अपील की है कि वे भी आगे आकर लोगों का सहयोग करें।

 पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कर रही जागरूक

कोरोना के साथ विमुवा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक कर रही है। विमुवा नेता अरविंद अंजुम ने बताया कि विमुवा समय-समय पर संघर्ष के साथ रचनात्मक कार्यक्रम भी चलाती रही है। पिछले कई वर्षों से लोगों के बीच पर्यावरण की चेतना और आर्थिक संसाधन के सशक्तिकरण के लिए पौधा वितरण का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। अभी तक इस क्षेत्र में चालीस हजार पौधों का वितरण किया जा चुका है। चांडिल क्षेत्र के अलावा वाहिनी की पहल पर बोड़ाम प्रखंड के सासांगडीह, कुलुबुरु व नीमडीह प्रखंड के भूषनडीह में विगत दिनों सरना स्थल पर पौधारोपण के लिए 400 पौधे ग्रामीणों को दिए। इनमें साल, महुआ, आँवला और बहेड़ा के पौधे शामिल थे। सभी पौधे जमशेदपुर के गांधीवादी समाजवादी कार्यकर्ता दिनेश शर्मा की स्मृति में उनके पुत्र अविनाश कुमार ने उपलब्ध कराए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.