Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरबैंक में बैट्री की जगह मिट्टी भरकर बेंच रहा था बिहार का युवक, ग्रामीणों ने धर दबोचा; उसके बाद...

    झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पोटका प्रखंड के सीलिंग और आसपास के इलाके में पावर बैंक में मिट्टी भरकर ग्रामीणों को बेचकर ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। ठगी के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित धनंजय गुप्ता बिहार का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ करते हुए कारवाई में जुट गई है।

    By Shiv Shankar Sah Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 05 Jan 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    पावर बैंक में मिट्टी भरकर बेचने वाले को पकड़कर किया पुलिस के हवाले।

    संवाद सूत्र, पोटका (पूर्वी सिंहभूम)। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में पोटका प्रखंड के सीलिंग और आसपास के इलाके में पावर बैंक में मिट्टी भरकर ग्रामीणों को बेचकर ठगी करने का एक मामला सामने में आया है। ठगी के आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित धनंजय गुप्ता बिहार का निवासी है। जानकारी के अनुसार, धनंजय गुप्ता बीते तीन दिन पहले कोवाली एवं उसके आसपास के क्षेत्र में आठ सौ रुपये में पावर बैंक बेची थी।

    गुरुवार को कोवाली के सीलिंग में फिर से मिट्टी भरककर पावर बैंक बेचने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच लोगों से उसे पकड़कर कोवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।

    पुलिस उससे पूछताछ करते हुए कारवाई में जुट गई है। पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पत्रो ने बताया कि जिन-जिन ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया गया था उन्हें पैसा वापस कराया गया।

    रांची में जमीन देने के नाम पर महिला से धोखाधड़ी 

    खेलगांव इलाके में रहने वाली महिला शालिनी कुजूर का कहना है कि उनके साथ जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। इस संबंध में उन्होंने खेल गांव थाना में मामला दर्ज कराया है। जमीन की बाउंड्री कराकर दखल कब्जा शालिनी कच्छप को दिया गया था। इसके बाद जमीन देने वाले पकलू ने धोखाधड़ी कर मामले को फंसा दिया।

    शालिनी का कहना है कि उनके पति को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। शालिनी कुजूर का कहना है कि 16 कट्ठा जमीन के लिए उन्होंने साढ़े 25 लख रुपये दिया था, लेकिन जमीन मलिक पकलू बाद में मुकर गया और कहने लगा कि उसने 16 कट्ठा की जगह 6 कट्ठा जमीन दिया है। शालिनी का कहना है कि पुलिस की जांच पर उन्हें भरोसा है जांच पूरी होने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा।

    लालू के नक्‍शेकदम चल रहे हेमंत सोरेन... बाबूलाल ने मुख्‍यमंत्री पर बोला हमला, कहा- सत्ता को सुरक्षित रखने की कर रहे कोशिश

    Jharkhand ED Raid: ईडी की कार्रवाई में कोई बुराई नहीं, लेकिन... झारखंड में जांच एजेंसी के एक्‍शन पर आया कांग्रेस का बयान