Move to Jagran APP

टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में यूनियन पदाधिकारियों का स्वागत, बेहतर ग्रेड और बोनस है वजह Jamshedpur news

टाटा मोटर्स के बीआईडब्ल्यू विभाग ( प्लांट थ्री ) में यूनियन महामंत्री आरके सिंह और अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते समेत अन्य यूनियन पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 02:47 PM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 02:47 PM (IST)
टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में यूनियन पदाधिकारियों का स्वागत, बेहतर ग्रेड और बोनस है वजह Jamshedpur news
टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में यूनियन पदाधिकारियों का स्वागत, बेहतर ग्रेड और बोनस है वजह Jamshedpur news

जमशेदपुर, जेएनएन। टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के बीआईडब्ल्यू विभाग ( प्लांट थ्री ) में यूनियन महामंत्री आरके सिंह और अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते समेत अन्य यूनियन पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत कामगारों ने किया। यह स्वागत बेहतर ग्रेड एवं संतोषजनक बोनस समझौता कराने के एवज में किया गया।

loksabha election banner

जोरदार स्वागत से अभिभूत महामंत्री आरके सिंह ने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो ग्रेड और बोनस समझौता हुआ है वह हमारी जिम्मेदारी थी। मैं रात के बारह बजे भी मजदूरों की आवाज सुनता हूं। आपसब एकता बनाए रखें यही मेरी गुजारिश है। मजदूर चाहे अस्थायी हो या स्थाई, चाहे टीएमएसटी ही क्यों न हो ? सब आखिरकार मजदूर भाई ही हैं। आपस में भेदभाव नहीं होना चाहिए।

राजनीति चमकाने की कोशिश का आरोप

उन्होंने कहा कि कुछ गलत मंशा रखने वाले लोग भ्रांति फैलाकर अपना राजनीति चमकाना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा लोन अब दो लाख रुपये, गृह लोन चार लाख रुपये तथा आकस्मिक ( दुर्घटना ) निधन पर 73 लाख रुपये तक राशि समझौते में बढ़ा दी गई। वही मंदी के इस दौड़ में भी 306 कर्मियों को स्थायी कराया गया है। इतना ही नहीं बार - बार मेडिकल कराने पर भी रोक लगाने के लिए हम प्रयासरत हैं। बस भरोसा रखिये हम आपका अहित नहीं होने देंगे।

दी ये जानकारी

उन्होंने कहा कि नए स्थायी होने वाले कर्मियों को अब पहले के वनिस्पत ज्यादा लाभ मिलेगा। ट्रेनिंग के दौरान भी सुविधाएं मिलेंगी। बाद में उन्होंने इस स्वागत के लिए सबों को धन्यवाद दिया। स्वागत समारोह को अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आप मजदूर भाई अपनी एकजुटता बनाये रखें तभी हम आने वाले दिनों में मजदूरहित में बेहतर कार्य कर कर सकेंगे।

इन्होंने किया समारोह का संचालन

स्वागत समारोह का संचालन यूनियन के प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। उन्होंने विस्तारपूर्वक समझौते के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डाला। जबकि धन्यवाद ज्ञापन सैनी ने किया। इस अवसर पर यूनियन नेता सिंटू कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, जयसवाल, चलपत्त, शशि मिश्रा, संतोष तिवारी, मनोज सिंह समेत सैकड़ों कामगार उपस्थित थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.