Move to Jagran APP

Ujjwala Yojana 2.0 : पीएम उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Ujjwala Yojana 2.0 सरकार ने पीएम उज्जवला योजना फिर से शुरू किया है। हालांकि इसकी लांचिंग अगस्त में ही हो गई थी लेकिन आप अब भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार हर घर में गैस पहुंचाना चाहती है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो यहां है पूरी डिटेल...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 10:45 AM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 05:52 PM (IST)
Ujjwala Yojana 2.0 : पीएम उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
Ujjwala Yojana 2.0 : पीएम उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के उन सभी परिवारों को सुरक्षित रसोई ईंधन आवंटित करने के लिए बनाई गई है जो आज भी पुराने, असुरक्षित व प्रदूषित ईंधन का प्रयोग खाना बनाने के लिए करते हैं। योजना के तहत भारत सरकार देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को घरेलू रसोई गैस उपलब्ध करा रही है। योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन किया जा रहा है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का आवेदन फार्म

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार सभी बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार की महिलाओं को 1600 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2021 के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थी महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का शुभारंभ 10 अगस्त 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लांच कर दिया है। जिसके अंतर्गत लाभर्थियों को रिफिल एवं हॉट प्लेट, एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ निश्शुल्क प्रदान की जाएगी।

लाभार्थियों को गैस स्टोव खरीदने के लिए ब्याजमुक्त लोन भी मुहैया करवाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत कागजी कार्रवाई सरल बना दी गई है। अब लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड एवं एड्रेस प्रुफ जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अपने पते का प्रमाण देने के लिए एक स्व घोषणा पत्र जमा करना होगा। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी द्वारा लाभार्थियों को छह महीने तक निश्शुल्क सिलेंडर प्रदान किए गए।

एक करोड़ नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से एक करोड़ नए लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा। योजना के पहले चरण में जो व्यक्ति लाभ नहीं उठा पाए थे, उनका इस योजना के दूसरे चरण में लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रवासी कामगार केवल अपना स्वप्रमाणित घोषणा पत्र जमा करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जो कि उनके निवास के प्रमाण के रूप में जमा किया जाएगा। इस योजना के पहले चरण 2016 में पांच करोड़ परिवार को गैस कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अप्रैल 2018 में इस योजना का दायरा बढ़ा कर आठ करोड़ कर दिया गया था। जो 2019 तक पूरा हो चुका है।

भारत में 29 करोड़ लोग एलपीजी गैस का करते हैं इस्तेमाल

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पिछले चार वर्षों में लगभग 8 करोड़ लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया है। इन आठ करोड़ कनेक्शन को मिला दिया जाए तो भारत में कुल 29 करोड़ एलपीजी गैस के उपभोक्ता हैं।

गैस कनेक्शन के लिए कोई भी बीपीएल परिवार कर सकता है आवेदन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए कोई भी बीपीएल परिवार या नागरिक आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने के लिए फॉर्म भरकर नजदीकी एलपीजी सेंटर में जमा करना होगा। फॉर्म जमा करते समय आपको यह बात स्पष्ट करनी होगी कि आपको 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर चाहिए या पांच किलोग्राम वाला। इस योजना के अंतर्गत फॉर्म प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी भरा जा सकता है।

पीएम उज्ज्वला योजना 2021 के लाभ लेने वाले पात्र

  • वह सभी लोग जो (SECC) सोशियो इकनॉमिक एवं कास्ट सेंसस 2011 के अंतर्गत लिस्टेड हैं।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सभी एससी, एसटी परिवार के लोग
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग
  • अंत्योदय योजना के अंतर्गत आने वाले लोग
  • वनवासी व पिछड़ा लोग
  • चाय और पूछ चाय बागान जनजाति
  • द्वीप में रहने वाले लोग
  • नदी के द्वीपों में रहने वाले लोग
  • 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को दिया जाएगा

पीएम उज्ज्वला योजना 2021 के लाभ लेने के लिए कागजात

  • आवेदक के पास बैंक का खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहले से एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • नगर पालिका अध्यक्ष, पंचायत प्रधान द्वारा जारी बीपीएल प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • जनधन बैंक खात विवरण

पीएम उज्ज्वला योजना 2021 में ऑफलाइन आवेदन ऐसे भरें

पीएम उज्ज्वला योजना 2021 के लाभ लेने वाले पात्र अपना आवेदन फॉर्म को वेबसाइट से डाउनलोड कर सकती हैं। इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई जानकारी भर दें। जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, पता आदि सही भरें। इसके बाद 14 प्वाइंट्स को भरकर आवेदक हस्ताक्षर कर दस्तावेजों के साथ अपने निकटतम गैस एजेंसी में जाकर जमा कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा आवेदन फार्म तथा सभी दस्तावेज सत्यापित कर 10-15 दिनों के अंदर आपका एलपीजी गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.