Move to Jagran APP

Dhanteras 2019 : धनतेरस के ल‍िए दोपहिया वाहन बाजार तैयार, आप कर रहे खरीदने की तैयारी तो ये खबर आपके ल‍िए

Dhanteras 2019. धनतेरस के ल‍िए दोपहिया वाहन बाजार तैयार है। आप कर रहे खरीदने की तैयारी तो ये खबर आपके ल‍िए है। जान‍िए कौन क्‍या ऑफर दे रहा है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 09:50 AM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 08:30 AM (IST)
Dhanteras 2019 : धनतेरस के ल‍िए दोपहिया वाहन बाजार तैयार, आप कर रहे खरीदने की तैयारी तो ये खबर आपके ल‍िए
Dhanteras 2019 : धनतेरस के ल‍िए दोपहिया वाहन बाजार तैयार, आप कर रहे खरीदने की तैयारी तो ये खबर आपके ल‍िए

जमशेदपुर, जासं। Dhanteras 2019 धनतेरस आने में अभी कुछ दिन ही शेष हैं। इस विशेष दिन दोपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए शहर के बाइक शोरूमों ने तैयारी कर रखी है। खरीदारी करने वालों के लिए प्री बुकिंग की जा रही है। साथ ही हर खरीदारी पर कैश डिस्काउंट के साथ निश्चित उपहार भी दिए जा रहे हैं।

prime article banner

हर आयु वर्ग के लिए बुलेट

एनएच 33 स्थित रॉयल इनफील्ड में हालांकि कोई ऑफर नहीं, लेकिन कंपनी हर खरीदारी पर एक हेलमेट दे रही है। ऑफर नहीं होने पर भी धनतेरस के लिए अब तक 30 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। शोरूम के मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि अभी लोग बुलेट 350 को ज्यादा पसंद कर रहे है। कंपनी ने गाड़ी में काफी बदलाव किए हैं। माइलेज भी बढ़ाया गया है। जिसे देखते हुए लोगों में बुलेट के प्रति काफी क्रेज बढ़ा है। इसे हर आयु वर्ग के लोग चलाना पसंद करते है साथ ही इसकी रीसेल वैल्यू भी ज्यादा है।

(शोरूम प्राइस)

बुलेट 350 1.23 लाख से 1.64 लाख

क्लासिक 500 2.02 लाख से 2.04 लाख

थंडरबर्ड 350 1.52 लाख से 1.64 लाख

थंडरबर्ड 500 1.92 से 2.15 लाख

हिमालयन 1.80 से 1.82 लाख

ऑन रोड प्राइस

बुलेट 350 1.46 लाख से 1.93 लाख

क्लासिक 500 2.44 लाख से 2.55 लाख

थंडरबर्ड 350 1.79 लाख से 1.92 लाख

थंडरबर्ड 500 2.33 से 2.58 लाख

हिमालयन 2.20 से 2.22 लाख

यमहा की आर 15 सबसे पसंदीदा

यमहा की गाडिय़ों में आर 15 युवाओं द्वारा काफी पसंद की जा रही है। साथ ही लोग स्कूटी सेगमेंट में यमहा फसिनों को भी पसंद कर रहे है। एचएच 33 स्थित यमहा के शोरूम के ब्रांच मैनेजर संजीव शर्मा ने बताया कि उनके शोरूम में कंपनी की ओर से हर खरीदारी पर 1200 रुपये तक का हेलमेट या कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही हर बुकिंग पर 30 रुपये का पेट्रोल भी दिया जा रहा है। यदि ग्र्राहक कोई वाहन एक्सचेंज करना चाहता है तो इसमें उसे 3000 तक का एक्सचेंज बोनस मिलता है। कंपनी की ओर से यमहा की सभी गाडिय़ों में पांच साल तक की वारंटी भी मिल रही है।

एक्स शोरुम

आर15 1.41 लाख से 1.43 लाख

एफ जेड 97 हजार से 1.36 लाख

फेजर 1.31 लाख से 1.46 लाख

सैल्युटो 61 हजार से 64 हजार

रे 56 हजार से 61 हजार

फसीनो 58 हजार से 60 हजार

ऑन रोड

आर15 1.65 लाख से 1.68 लाख

एफ जेड 1.15 लाख से 1.60 लाख

फेजर 1.54 लाख से 1.71 लाख

सैल्यूटो 75 हजार से 78 हजार

रे 69 हजार से 75 हजार

फसीनो 71 हजार से 73 हजार

होंडा में एक्टिवा स्कूटी की धूम

साकची स्थित होंडा की शोरूम में हर खरीदारी पर कंपनी एक स्कै्रच कूपन दे रही है जिसमें ग्र्राहकों को निश्चित उपहार दिया जा रहा है। जिसमें 10 ग्र्राम चांदी के सिक्के से लेकर फ्रिज तक दिया जा रहा है। यहां ग्र्राहक स्कूटी सेगमेंट की एक्टिवा 125 ज्यादा पसंद कर रहे है। हालांकि धनतेरस के लिए ग्र्राहकों ने होंडा शाइन बाइक की बुकिंग ज्यादा की है। यहां वाहनों पर दो हजार से पांच हजार तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही पेटीएम से पेमेंट करने पर पेटीएम की ओर से सात हजार तक का कैश वाउचर भी दिया जा रहा है।

एक्स शोरूम

डीयो 55 हजार से 57 हजार

एक्टिवा 5जी 53 हजार से 59 हजार

एक्टिवा 125 63 हजार से 77 हजार

एविएटर 55 हजार से 63 हजार

क्लिक 47 हजार

ग्र्रजिया 63 हजार से 67 हजार

सीडी ड्रीम 50 हजार से 52 हजार

ड्रीम यूगा 53 हजार से 57 हजार

लीवो 55 हजार से 62 हजार

सीबी शाइन 60 हजार से 65 हजार

एसपी शाइन 65 हजार से 69 हजार

सीबी हॉरनेट 87 हजार से 96 हजार

एक्स ब्लेड 81 हजार से 90 हजार

सीबीआर 250 1.66 लाख से 1.97 लाख

ऑन रोड

डीयो 72 हजार से 74 हजार

एक्टिवा 5जी 70 हजार से 76 हजार

एक्टिवा 125 81 हजार से 96 हजार

एविएटर 72 हजार 80 हजार

क्लिक 66 हजार

ग्र्रजिया 81 हजार से 85 हजार

सीडी ड्रीम 64 हजार से 66 हजार

ड्रीम यूगा 68 हजार से 71 हजार

लीवो 70 हजार से 77 हजार

सीबी शाइन 76 हजार 81 हजार

एसपी शाइन 81 हजार से 85 हजार

सीबी हॉरनेट 1.07 लाख से 1.17 लाख

एक्स ब्लेड 1.02 लाख से 1.10 लाख

सीबीआर 250 1.94 लाख से 2.27 लाख

हीरो मोटोकार्प पेटीएम में दे रही दस हजार तक का कैश वाउचर

साकची स्थित हीरो मोटोकार्प के शोरुम में ग्र्राहकों को लुभाने के लिए 125 सीसी की गाडिय़ों में 1500 रुपये का डिसकाउंट दिया जा रहा है। वहीं स्कूटी में दो हजार रुपये का कैश डिसकाउंट है। वहीं तीन हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है। 200 सीसी के बाइक के लिए पांच हजार तक का एक्सचेंज बोनस है। वहीं पेटीएम से पेमेंट करने पर ग्र्राहकों को दस हजार रुपये का कैश वाउचर दिया जा रहा है।

एक्स शोरूम

एचएफ डिलक्स 48 हजार से 50 हजार

स्पलैंडर 55 हजार से 56 हजार

पैशन 56 हजार से 58 हजार

ग्लैमर 61 हजार से 70 हजार

सुपर स्पलैंडर 61 हजार

एक्सट्रीम 80 हजार से 1.01 लाख

प्लेजर 48 हजार से 58 हजार

डुएट 55 हजार

मैस्ट्रो 55 हजार से 68 हजार

डेस्टनी 57 हजार से 60 हजार

ऑन रोड

एचएफ डिलक्स 61 हजार से 62 हजार

स्पलैंडर 68 हजार से 69 हजार

पैशन 69 हजार से 71 हजार

ग्लैमर 75 हजार से 84 हजार

सुपर स्पलैंडर 73 हजार से 64 हजार

एक्सट्रीम 63 हजार से 1.14 लाख

प्लेजर 60 हजार से 65 हजार

डुएट 68 हजार

मैस्ट्रो 69 हजार से 82 हजार

डेस्टनी 70 हजार से 73 हजार

बाजार में केटीएम ड्युक की 125 सीसी बाइक

केटीएम ने अपने युवा ग्र्राहकों को लुभाने के लिए केटीएम ड्यूक की 125 सीसी की बाइक बाजार में लाई है। केटीएम का मक्सद ऐसे युवाओं को लुभाना था जो की केटीएम की माइलेज कम होने की शिकायत करते थे। वहीं बाजार में केटीएम की 400 सीसी तक की बाइक उपलब्ध है। हालांकि ग्र्राहकों को बाइक डिलिवरी में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि केटीएम में लोग धनतेरस के लिए एक महिने पहले से ही बुकिंग कर चूके है। केटीएम शोरुम की मैनेजर अंकिता बताती है कि केटीएम के प्रति युवाओं का इतना क्रेज है कि युवा काफी तेजी से इसकी बुकिंग कर रहे है। ताकि वह धनतेरस में इसकी डिलिवरी ले सके।

ऑन रोड

ड्यूक 125 1.50 लाख

आरसी 125 1.68 लाख

ड्यूक 200 1.87 लाख

आरसी 200 2.18 लाख

ड्यूक 250 2.23 लाख

आरसी 390 2.83 लाख

ड्यूक 390 2.88 लाख । 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.