Move to Jagran APP

रथयात्रा के कारण 26 जोड़ी ट्रेन होंगी प्रभावित, जाने किस तरह से होगा संचालन

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 24 जून से शुरू होकर 25 जुलाई तक मनाया जाएगा। इसके कारण पुरी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन का कम किया गया है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 05:15 PM (IST)
रथयात्रा के कारण 26 जोड़ी ट्रेन होंगी प्रभावित, जाने किस तरह से होगा संचालन
भारतीय रेलवे की खबर को प्रदर्शित करती प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 24 जून से शुरू होकर 25 जुलाई तक मनाया जाएगा। इसके कारण पुरी में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है। इसे देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 26 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन का कम किया गया है। जो ट्रेन पहले पुरी तक जाती थी उन्हें रथयात्रा के कारण खुरदा रोड़ तक ही रोक दिया जाएगा। नया आदेश 24 जून से 23 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

loksabha election banner

जाने किन-किन ट्रेनों का अंतिम ठहराव खुरदा रोड तक होगा

ट्रेन संख्या : नाम : कब होता है संचालन : प्रभावित होने की अवधि

02801 पुरी-नई दिल्ली : दैनिक : 24 जून से 23 जुलाई तक

02802 नई दिल्ली-पुरी : दैनिक : 22 जून से 21 जुलाई

02805 पुरी अहमदाबाद : बुधवार : 30 जून से 21 जुलाई तक

02806 अहमदाबाद-पुरी : शुक्रवार : 25 जून से 16 जुलाई

08401 पुरी-ओखा : रविवार : 27 जून से 18 जुलाई तक

08402 ओखा-पुरी : बुधवार : 23 जून से 21 जुलाई तक

02843 पुरी अहमदाबाद : मंगल, गुरु, शुक्र, शनि : 24 जून से 23 जुलाई तक

02844 अहमदाबाद-पुरी : सोम, गुरु, शनि, रवि : 24 जून से 19 जुलाई तक

02037 पुरी अजमेर : सोम व गुरु : 24 जून से 22 जुलाई तक

02038 अजमेर पुरी : मंगल व गुरु : 25 जून से 20 जुलाई तक

02875 पुरी आनंद विहार टर्मिनल : मंगल, शुक्र व रवि : 25 जून से 23 जुलाई तक

02876 आनंद विहार टर्मिनल से पुरी : मंगल, शुक्र व रवि : 25 जून से 20 जुलाई तक

02815 पुरी आनंद विहार टर्मिनल : सोम, बुध, गुरु, शनि : 24 जून से 22 जुलाई

02816 आनंद विहार टर्मिनल से पुरी : सोम, बुध, गुरु व शनि : 23 जून से 22 जुलाई

02088 पुरी हावडा : दैनिक : 24 जून से 23 जुलाई

02087 हावड़ा पुरी : दैनिक : 24 जून से 23 जुलाई

02063 पुरी यशवंतपुर : शुक्रवार : 25 जून से 23 जुलाई

02064 यशवंतपुर पुरी : शनि : 26 जून से 17 जुलाई

02093 पुरी जोधपुर : बुधवार : 30 जून से 21 जुलाई तक

02094 जोधपुर पुरी : शनिवार : 26 जून से 17 जुलाई तक

08452 हटिया पुरी स्पेशल : दैनिक : 24 जून से 23 जुलाई तक

08451 पुरी हटिया स्पेशल : दैनिक : 23 जून से 22 जुलाई तक

08450 पुरी पटना स्पेशल : सोमवार : 28 जून तक

08451 पटना पुरी स्पेशल : बुधवार : 30 जून तक

08419 पुरी जयनगर : गुरुवार : 24 जून तक

08420 जयनगर पुरी : शनिवार : 26 जून तक

02827 पुरी सूरत : रविवार : 27 जून तक

02828 सूरत पुरी : मंगलवार : 29 जून तक

02859 पुरी चेन्नई : रविवार : 27 जून तक

02860 चेन्नई पुरी : सोमवार : 28 जून तक

02866 पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनल : मंगलवार : 29 जून तक

02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पुरी तक : गुरुवार : एक जुलाई तक

08477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश : दैनिक : 24 जून से 23 जुलाई तक

08478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी : दैनिक : 22 जून से 21 जुलाई तक

02145 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पुरी तक : रविवार : 27 जून से 18 जुलाई तक

02146 पुरी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक : मंगलवार : 29 जून से 20 जुलाई तक

02837 हावड़ा से पुरी : दैनिक : 23 जून से 22 जुलाई तक

02838 पुरी से हावड़ा : दैनिक : 24 जून से 23 जुलाई तक

02973 गांधी धाम से पुरी : बुधवार : 23 जून से 21 जुलाई तक

02974 पुरी से गांधी धाम : शनिवार : 26 जून से 17 जुलाई तक

09209 वलसाड़ से पुरी : गुरुवार : 24 जून से 15 जुलाई तक

09210 पुरी से वलसाड़ : रविवार : 25 जून से 16 जुलाई तक

09493 गांधी आश्रम से पुरी : शुक्रवार : 25 जून से 16 जुलाई तक

09494 पुरी से गांधी आश्रम : सोमवार : 28 जून से 18 जुलाई तक

04709 बीकानेर से पुरी : रविवार : 27 जून से 18 जुलाई तक

04710 : पुरी से बीकानेर : बुधवार : 30 जून से 21 जुलाई तक

07479 तिरुपति से पुरी : सोम, मंगल, बुध, शुक्र व शनि : 21 जून से 21 जुलाई तक

07480 पुरी से तिरुपति : सोम, बुध, गुरु, शुक्र व रवि : 24 जून से 23 जुलाई तक

05640 : कन्याकुमारी से पुरी : रविवार : 27 जून से 18 जुलाई तक

05639 पुरी से कन्याकुमारी : मंगलवार : 29 जून से 20 जुलाई तक

05644 : कन्याकुमारी से पुरी : मंगलवार : 24 जून से 15 जुलाई तक

05643 पुरी से कन्याकुमारी : शनिवार : 26 जून से 17 जुलाई तक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.