Move to Jagran APP

Top Jamshedpur News of the day, 22nd May 2020, केयू वेबिनार, रघुवर जासूसी, मजदूर-मजबूर, करंट से मौत

कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में दो दिवसीय वेबिनार का शुभारंभ 25 मई से Jharkhand Politics पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास बोले- सरकार उनकी जासूसी की जांच करा लें

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 06:21 PM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 06:21 PM (IST)
Top Jamshedpur News of the day, 22nd May 2020,  केयू वेबिनार, रघुवर जासूसी, मजदूर-मजबूर, करंट से मौत
Top Jamshedpur News of the day, 22nd May 2020, केयू वेबिनार, रघुवर जासूसी, मजदूर-मजबूर, करंट से मौत

जमशेदपुर (जेएनएन)। कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन 25 मई से किया जाएगा। सरयू राय व अजय कुमार पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बोले- सरकार उनकी, जासूसी की जांच करा लें,  बकरी, जेवर बेचकर 6.80 लाख रुपये में घर पहुंचे 130 मजदूर। बहरागोड़ा के लोधनशोल में करंट से एक व्‍यक्ति की मौत। 

loksabha election banner

केयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार, बीएचयू, इयू व डीयू के शिक्षाविद करेंगे शिरकत

कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार 25 मई से होगा। वेबिनार का केन्द्रीय विषय 'सदी का संकट और हिन्दी' है। वेबिनार के पहले दिन 25 मई को सुबह 11 बजे कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला महांति वेबिनार का उद़घाटन करेंगी। कुलपति डॉ शुक्‍ला महांति ने कहा कि उन्होंने कहा कि सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि लॉकडाउन में ऑनलाइन कक्षाओं के साथ साथ इस तरह के वेबिनार भी नियमित अंतराल पर कराते रहें ताकि विद्यार्थी और शिक्षक अन्य राज्यों और देशों के विद्वानों को सुन-जान सकें। यह वेबिनार इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्‍योंकि आज पूरी वैश्विक मानवता संकट में है। मानवीय भावों को सर्वाधिक संरक्षण संवर्धन भाषा साहित्य में ही मिलता है। संगोष्ठी के संयोजक डॉ श्रीनिवास कुमार ने बताया कि पहले दिन बीएचयू से प्रो राजकुमार और इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉ कुमार बीरेन्द्र अपना वक्तव्य देंगे। दूसरे दिन दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ सपना चमड़िया और बीएचयू से डॉ प्रभाकर सिंह का संबोधन होगा। प्रश्नोत्तर सत्र भी होंगे। आयोजन सचिव डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पंजीयन लिंक के माध्यम से झारखण्ड सहित देश के कई विश्वविद्यालयों से शोधार्थी और शिक्षक पंजीयन करा रहे हैं। 

पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुवर दास बोले- सरकार उनकी, जासूसी की जांच करा लें

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरयू राय व डॉ अजय कुमार पर पलटवार करते हुए गुरुवार को कहा, मैं उनके आरोपों पर कुछ नहीं बोलूंगा। सरकार उनकी है। जैसे जांच कराना हो वैसे करा लें। यह पूछने पर कि उनपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि स्पेशल ब्रांच का बेजा इस्‍तेमाल करते हुए नेताओं की जासूसी कराई जाती थी। इस पर रघुवर दास ने कहा कि स्पेशल ब्रांच का जो काम है वह उसे करता है। इसके अलावा उन्होंने कुछ भी और बोलने से इन्कार कर दिया। जानकारी हो कि सरयू राय के बाद पूर्व सांसद डा. अजय कुमार ने भी आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री सरयू राय ही नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की भी रघुवर दास जासूसी कराया करते थे। 

बकरी, जेवर बेचकर 6.80 लाख रुपये में घर पहुंचे 130 मजदूर

लगातार तीन दिनों तक करीब दो हजार किलोमीटर बस यात्रा कर पश्चिम सिंहभूम जिले के 130 मजदूर अपने घर पहुंच कर सुकून की सांस ले रहे हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु से शुरू हुआ यह सफर आसान नहीं था। 6.80 लाख रुपये उन्‍हें अपनी जेब से खर्च करने पड़े। घर वालों ने बैल, बकरी, जेवर बेचकर और कर्ज लेकर उन्‍हें पैसा भेजा तो घर लौट पाए। दरअसल, ये मजदूर वर्ष 2013 से 2016 के बीच रोजगार की तलाश में पलायन कर गये थे। चार बसों से घर लौटे एक मजदूर की मां लक्ष्मी देवी कहती हैं कि बेटे के लिए उन्होंने पांच हजार रुपये में अपना बैल बेच दिया। वहीं, अमनिका देवी ने बताया कि बकरी बेचकर बेटे के पास चार हजार रुपये भेजे। इसी तरह नोटो कुम्हार कहते हैं कि उन्होंने घर के कुछ जेवर बेचकर बेटे के पास चार हजार रुपये भेजे ताकि वह सकुशल घर लौट सके। इसी तरह कियामनी देवी ने छह हजार, बिलासो देवी ने छह हजार, सुरेश कुम्हार ने पांच हजार, इंदु देवी ने तीन हजार, अर्षूवो देवी ने पांच हजार रुपये गांव के लोगों से कर्ज लेकर फोन-पे के माध्यम से कलेजे के टुकड़ों तक भेजा। इंदु कहती हैं कि एक ही बात की खुशी है, सभी सही सलामत लौट आए हैं। अब भगवान से यही प्रार्थना है कि आगे भी सब ठीक ही हो। 

बहरागोड़ा के लोधनशोल में करंट से एक व्‍यक्ति की मौत

पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल के बहरागोड़ा इलाके में स्‍पर्शाघात से एक व्‍यक्ति की जान चली गई। यह हादसा चिंगड़ा पंचायत के लोधनशोल गांव में हुआ है। मृतक नेतरा गोप की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है। करंट लगने के बाद लोग झुलसी अवस्‍था में उसे लेकर स्‍थानीय  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जांच करने के बाद डॉक्‍टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बहरागोड़ा थाना के अवर निरीक्षक यकीन अंसारी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने औपचारिक कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए घाटशिला भिजवा दिया। मृतक के पुत्र संजय गोप ने बताया कि धान झाड़ने के लिए बिजली बोर्ड में प्‍लग लगाने के दौरान शार्ट सर्किट हो जाने के कारण यह घटना हुई। नेतरा गोप ने चप्‍पल नहीं पहन रखा था। उन्‍हें बिजली का जोर का झटका लग गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उनकी सांसों की डोर टूट गई। सूचना मिलने पर सीएचसी पहुंच कर  झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रास बिहारी साहू, गौरी शंकर महतो ने मृतक के परिवार के सदस्‍यों को सांत्वना दी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.