Move to Jagran APP

थम गया टिमकेन वर्कर्स यूनियन का आपसी विवाद, अब बोनस का इंतजार

वर्षों से कायम टिमकेन वर्कर्स यूनियन का आपसी विवाद मंगलवार को झारखंड के श्रमिक संघ निबंधक के आदेश आने के बाद थम गया है। अब यूनियन की मान्यता को लेकर जारी विवाद समाप्त हो गया है। श्रम विभाग ने यूनियन के गिरवरधारी गुट को मान्यता दे दी है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Wed, 02 Dec 2020 11:05 AM (IST)Updated: Wed, 02 Dec 2020 11:05 AM (IST)
थम गया टिमकेन वर्कर्स यूनियन का आपसी विवाद, अब बोनस का इंतजार
विवाद के कारण अभी तक टिमकेन में बोनस लंबित है।

अरविंद श्रीवास्तव, जमशेदपुर : वर्षों से कायम टिमकेन वर्कर्स यूनियन का आपसी विवाद मंगलवार को झारखंड के श्रमिक संघ निबंधक के आदेश आने के बाद थम गया है। अब यूनियन की मान्यता को लेकर जारी विवाद समाप्त हो गया है। श्रम विभाग ने यूनियन के गिरवरधारी गुट को मान्यता दे दी है। ऐसे में कर्मचारियों के लंबित ग्रेड व बोनस समझौता कामार्ग भी प्रशस्त हो गया।

loksabha election banner

इस फैसले के बाद से गिरवरधारी गुट में खुशी की लहर है। फैसला आते ही यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो, सलाहकार प्रवीण सिंह, महामंत्री गिरवरधारी और डिप्टी प्रेसीडेंट एलपी सिंह ने सोनारी में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर इस फैसले को मजदूरों के संघर्ष की जीत बताया। यूनियन अध्यक्ष आस्तिक महतो ने कहा कि विजय यादव गुट ने जानबूझकर विवाद को बढ़ाया। इससे मजदूरों को वेज रिवीजन का लाभ नहीं मिला और बोनस वार्ता भी नहीं हो सका। अब इस फैसले के बाद मजदूरों के एकता के बीच यूनियन जल्द सभी समस्याओं का समाधान प्रबंधन के साथ निकालेगी।

क्या है निबंधक के फैसले में

- गिरवरधारी गुट ने नियमपूर्वक हुए चुनाव में जीत हासिल की थी, यह वैद्य चुनाव था

- विजय यादव गुट ने कंक्या है निबंधक के फैसले मेंपनी के बाहर चुनाव कराया, प्रबंधन ने इस पर असहमति जताई, चुनाव वैद्य नहीं

- नियम पूर्वक चुनाव नहीं होने से विजय यादव गुट को फार्म बी में दर्ज नहीं किया जा सकता

- गिरवरधारी गुट का फार्म बी में रजिस्ट्रेशन वैद्य और नियमपूर्वक है।

मजदूरों के लिए संघर्ष जारी रहेगा : विजय यादव

वहीं फैसले पर विरोधी नेता विजय यादव ने कहा कि फैसला इसी तरह होने की उम्मीद थी, पूर्व निबंधक के फैसले को वर्तमान निबंधक कैसे काटेंगे। पर अब हम यूनियन के बोनस व वेज रिवीजन के वार्ता पर नजर रखेंगे, अगर मजदूरों को उचित लाभ नहीं दिला पाते है, तो संघर्ष तेज करेंगे।

हम ही हैं वैध यूनियन : गिरिवरधारी

टिमकेन यूनियन के महामंत्री गिरिवरधारी ने कहा कि निबंधक के फैसले से मामला स्पष्ट हो चुका है। हमलोग वैद्य यूनियन ने थे। बेवजह विवाद कर मजदूरों का नुकसान कराया गया है। आगे जल्द वेज रिवीजन और बोनस वार्ता को यूनियन शुरू करेगी।

जल्द वार्ता करे प्रबंधन : आस्तिक महतो

टिमकेन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आस्तिक महतो ने कहा कि अब मामला स्पष्ट है। प्रबंधन अब समझदारी से काम ले। वैद्य यूनियन से बैठकर वार्ता करें, वेजरिवीजन और बोनस को फाइनल करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.