Move to Jagran APP

सरायकेला-खरसावां के हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सली दबोचे गए, किया बड़ा खुलासा

सरायकेला-खरसावां जिले के कुकड़ू हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। अबतक कुल आठ नक्सली पकड़े गए है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 04 Aug 2019 02:22 PM (IST)Updated: Sun, 04 Aug 2019 05:42 PM (IST)
सरायकेला-खरसावां के हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सली दबोचे गए, किया बड़ा खुलासा
सरायकेला-खरसावां के हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सली दबोचे गए, किया बड़ा खुलासा

जमशेदपुर, जेएनएन। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के तिरूलडीह थाना इलाके के कुकड़ू हाट में पुलिस टीम पर हमला करनेवाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। 14 जून को साप्‍ताहिक हाट में किए गए हमले में पांच पुलिस जवान शहीद हो गए थे। मामले में अबतक आठ नक्‍सली पकड़े जा चुके हैं।

loksabha election banner

सरायकेला के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि जिन तीन नक्सलियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है उनमें हार्डकोर नक्सली जोसेफ पूर्ती, एनम हस्सा पूर्ती और लखन सरदार शामिल है। बीते सफ्ताह आलमगीर आलम उर्फ नेपाली को पुलिस टीम ने बंगाल के वर्दमान जिले के गिलसा से गिरफ्तार किया था। सभी हार्डकोर नक्सली महाराज प्रामाणिक दस्ते के हैं।  

एक नक्सली भी मारा गया था

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि लखन सरदार से जानकारी मिली कि कुकडु हाट बाजार में घटना के दिन पुलिसकर्मियों ने भी एक नक्सली को गोली मारी थी, जो उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी मौत बाद में हो गयी। नक्सलियों ने उसे दफना दिया था। पूछताछ में लखन सरदार और उसके साथियों ने  कुकड़ू हाट बाजार में हुई घटना में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया। बताया कि इसकी योजना रमेश उर्फ अनल ने बनाई थी और महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, अतुल, टीपू उर्फ टीपुरा, बुधराम मार्डी, रामु उर्फ रामनरेश लोहार, श्रीराम मांझी तथा दस्ते के 21 से 25 सदस्यों ने अंजाम दिया था। सात बाइक पर सवार होकर नक्सली बाजार पहुचे थे। 

लूटे गए हथियार अबतक नहीं मिले

पूरे मामले का खुलासा करते हुए कार्तिक एस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले इन लोगों ने पुलिस गतिविधि की रेकी करवाई थी। उसके बाद घटना को अंजाम देने की योजना तैयार की गई। सभी को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई थी। हालांकि पुलिस अभी तक इन नक्सलियों के पास से कोई भी हथियार बरामद नही कर सकी है। इससे पहले घटना में शामिल सुनील तुड़, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी, रामू लोहरा और आलमगीर अंसारी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.