Move to Jagran APP

JAC, Jharkhand Board 10th Result 2020 : कोल्हान टॉपर की कहानी : फीस भरने में थी कठिनाई, मुश्किल में हुई पढ़ाई Jamshedpur News

JAC Jharkhand Board 10th Result 2020 सिदो-कान्हू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल का छात्र है कोल्‍हान टॉपर राजेश हांसदा पिता चलाते हैं स्कूली वाहन।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 08:06 PM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 08:06 PM (IST)
JAC, Jharkhand Board 10th Result 2020 : कोल्हान टॉपर की कहानी : फीस भरने में थी कठिनाई, मुश्किल में हुई पढ़ाई Jamshedpur News
JAC, Jharkhand Board 10th Result 2020 : कोल्हान टॉपर की कहानी : फीस भरने में थी कठिनाई, मुश्किल में हुई पढ़ाई Jamshedpur News
जमशेदपुर (जमशेदपुर)। पिता स्कूली वाहन चलाते हैं। महीने में पांच से छह हजार रुपये कमा लेते हैं। इसी से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। स्कूल फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे। लेकिन इन मुश्किलों में पढ़ कर राजेश हांसदा जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) की मैट्रिक परीक्षा में कोल्हान टॉपर बन गया। 
पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के साकदा गांव का रहने वाला है। वह जमशेदपुर के डिमना में सिदो-कान्हु शिक्षा निकेतन हाई स्कूल का छात्र है। उसे 479 यानी 95.8 फीसद अंक मिले हैं। ङ्क्षहदी में 94, गणित में 99, विज्ञान में 98, संस्कृत में 95 और अंग्रेजी में 93 अंक प्राप्त हुए हैं।
गांव में अपने स्‍वजनों के साथ कोल्‍हान टॉपर राजेश हांसदा
राजेश हांसदा कहते हैं कि उनके पिता विश्वनाथ हांसदा स्कूली वाहन चालक हैं। बहुत कम पैसे कमाते हैं, पढ़ाने में कोई कोताही नहीं बरती। मुश्किलों का सामना करते हुए पढ़ाई जारी रखने में भरपूर मदद की। यही वजह है कि वह टॉपर बन पाए हैं। मां रायमणि हांसदा घर संभालती हं। राजेश ने बताया कि हॉस्टल की फीस भरने में परेशानी होती थी। पिता जी किसी तरह से मैनेज कर लेते थे। रोजाना तीन घंटा पढ़ाई करते थे। दो घंटा ट््यूशन पढऩे जाते थे। यही वजह है कि परीक्षा परिणाम भी बेहतर रहा। 
प्राचार्य सुब्रत कुमार गोराई कहते हैं कि राजेश हांसदा मेहनती हैं। शिक्षकों से सवाल पूछने में पीछे नहीं रहते थे। उनकी सफलता से स्कूल परिवार गर्व महसूस कर रहा है।
राजेश कहते हैं कि भविष्य में बैंङ्क्षकग क्षेत्र में जाने की चाहत है। इंटर की पढ़ाई जमशेदपुर से ही करेंगे। पिता की कमाई उनकी पढ़ाई में आड़े आ रही है, लेकिन पढ़ाई नहीं छूटे इसका ख्याल रखेंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.