Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown : टाटा स्‍टील 75 रुपये से अधिक के आर्डर पर आपके घर पहुंचाएगी सब्जी Jamshedpur News

Coronavirus Lockdown.न्यूनतम 75 रुपये तक आर्डर करना होगा। सब्जियां बाजार से कम दर पर मिलेंगी और कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगेगा। जोमैटो के एप से आर्डर देना होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 09:01 AM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 09:01 AM (IST)
Coronavirus Lockdown : टाटा स्‍टील 75 रुपये से अधिक के आर्डर पर आपके घर पहुंचाएगी सब्जी Jamshedpur News
Coronavirus Lockdown : टाटा स्‍टील 75 रुपये से अधिक के आर्डर पर आपके घर पहुंचाएगी सब्जी Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। Coronavirus Lockdown  टाटा स्टील रविवार यानी आज  दोपहर से जमशेदपुरवासियों के घरों तक पटमदा और बोड़ाम से हरी सब्जियां पहुंचाएगी। टाटा स्टील ने इसके लिए जोमैटो से करार किया है। शहरवासियों को न्यूनतम 75 रुपये तक आर्डर करना होगा। सब्जियां बाजार से कम दर पर मिलेंगी और कोई डिलीवरी चार्ज भी नहीं लगेगा। जोमैटो के एप से आर्डर देना होगा।

loksabha election banner

टाटा स्टील के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) चीफ सौरभ रॉय ने टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी। बताया कि पटमदा और बोड़ाम के 150 किसान उनसे जुड़ चुके हैं और वे हर दिन 1500 कुंतल सब्जियों की आपूर्ति करेंगे। जोमैटो के माध्यम से जितनी देर में उनके खाने का आर्डर पहुंचता है उतनी देर में हरी सब्जियां पहुंचेंगी। इसके लिए सोनारी व काशीडीह के सामुदायिक केंद्र को सब्जियों के स्टॉक का केंद्र बनाया गया है। 35 डिलीवरी ब्वॉय इस काम में मदद करेंगे।

13 तरह की सब्जियां 

सौरभ ने बताया कि रविवार को ट्रायल पर 1500 किलोग्राम सब्जियों की होम डिलीवरी होगी। शहरवासियों को खीरा, टमाटर, पत्ता गोभी, सेम, लौकी, नेनुआ, भिंडी सहित 13 तरह की सब्जियों को घरों तक पहुंचाया जाएगा। टाटा स्टील की ओर से पिछले दिनों झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दस करोड़ रुपये दिए गए हैं।

जागृति फार्मर भी करेगी सब्जियों की होम डिलीवरी

 नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित कंपनी सरायकेला जागृति फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और ऑल सीजन फार्म फ्रेश के बीच जमशेदपुर में ताजे फल और सब्जी की आपूर्ति एवं विपणन के लिए करार किया गया। इसके तहत नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित सरायकेला जागृति फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड से जुड़े सदस्य किसानों के उत्पाद को आल सीजन फार्म फ्रेश से खरीद कर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर घर घर आपूर्ति करेंगे।

 टीएमएच में 60 मरीजों की हुई जांच, 13 की आनी है रिपोर्ट

 टेली कांफ्रेंसिंग में टीएमएच के महाप्रबंधक डॉ. राजन चौधरी ने बताया कि उनके अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा 60 मरीज की जांच की गई है। इनमें से 13 का रिपोर्ट आनी है। हमें बताते हुए खुशी है कि सबकी रिपोर्ट नेगेटिव है। इसके अलावे हमारे रॉ मटेरियल डिविजन में भी ली गई सभी रिपोर्ट की जांच नेगेटिव आई है। डॉ. चौधरी के अनुसार, जितने भी मरीज के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं उन्हें इसके बावजूद सेल्फ क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। पूर्वी सिंहभूम के मरीजों को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर र्सिवसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) की मदद से उनके कर्मचारी दिन में दो बार ऐसे लोगों के घर जाकर उनकी जांच कर रहे हैं। जबकि जो दूसरे जिले से आए थे उन्हें टेलीफोन कर हर दिन की रिपोर्ट ली जा रही है। उन्होंने बताया कि टीएमएच ने 500 से ज्यादा आइसोलेशन वार्ड और 37 वेंटीलेटर तैयार कर लिए हैं। जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उनके लैब को अभी तक मान्यता नहीं मिल पाई है। डॉ. चौधरी ने बताया कि टीएमएच में टाटा स्टील के कर्मचारी या गैर कर्मचारी में कोरोना की जांच में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

 नहीं कटेगा बिजली-पानी का कनेक्शन

स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर र्सिवसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के एमडी तरूण डांगा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण जो भी बिजली व पानी का बिल नहीं जमा कर पा रहे हैं। जुस्को आपदा की इस घड़ी में उनका बिजली-पानी का कनेक्शन नहीं काटेगी। स्थिति सामान्य होने पर बिल जमा करने पर उन पर पेनाल्टी भी नहीं लगाई जाएगी। बताया कि उनकी टीम शहर के 110 इलाकों को मोबाइल वैन सहित अन्य संसाधनों द्वारा सेनिटाइज कर रही है।

41 हजार को कंपनी खिला रही खाना

बकौल सौरभ रॉय, टाटा स्टील अभी तक जमशेदपुर के 108 बस्तियों में रहने वाले 41 हजार लोगों को दोपहर का भोजन करा रही है। सोमवार तक हम 50 हजार लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। सौरभ ने बताया कि ओडिशा के कलिंगनगर में टाटा स्टील 1500 लोगों को और वेस्ट बोकारो में 950 लोगों को दोपहर का भोजन करा रही है।

5700 मास्क का किया वितरण

टाटा स्टील द्वारा नोवामुंडी, वेस्ट बोकारो व जमशेदपुर की 80 महिलाओं को जोड़कर मास्क तैयार किया जा रहा है। अभी तक जिला प्रशासन के सहयोग से 5700 मास्क का वितरण किया जा चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.