Move to Jagran APP

Tata Motors Trade Apprentice: टाटा मोटर्स में होगी ट्रेड अप्रेंटिस की ऑनलाइन परीक्षा, ये रही पूरी जानकारी

टाटा मोटर्स में भी दो वर्षों के लिए ट्रेड अप्रेंटिस कराया जाएगा। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत योग्य उम्मीदवारों का उम्र सीमा पहली अगस्त 2021 से 16 से 18 वर्ष के बीच होना चाहिए।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 29 Jul 2021 05:35 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 09:10 AM (IST)
Tata Motors Trade Apprentice: टाटा मोटर्स में होगी ट्रेड अप्रेंटिस की ऑनलाइन परीक्षा, ये रही पूरी जानकारी
एससी-एसटी उम्मीदवारों को दो वर्ष की छूट मिलेगी।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। टाटा मोटर्स में भी दो वर्षों के लिए ट्रेड अप्रेंटिस कराया जाएगा। कंपनी प्रबंधन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत योग्य उम्मीदवारों का उम्र सीमा पहली अगस्त 2021 से 16 से 18 वर्ष के बीच होना चाहिए। जबकि एससी-एसटी उम्मीदवारों को दो वर्ष की छूट मिलेगी।

loksabha election banner

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में पहले प्रयास में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों के साथ 70 प्रतिशत अंक लाकर सफल हुए हैं, वे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जबकि एससी-एसटी के लिए 60 प्रतिशत अंक तय किया गया है। ट्रेड अप्रेंटिस में महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। फार्म 10 अगस्त से ऑनलाइन टाटा मोटर्स डॉट कॉम/अप्रेंटिस पर भरे जा सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा ऑनलाइन ही होगी। प्रशिक्षण के दौरान पहले वर्ष में सभी को 8000 रुपये और दूसरे वर्ष में 9000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को कैंटीन व परिवहन की निशुल्क सुविधा भी मिलेगी।

टाटा स्टील में निकली ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली

उधर, टाटा स्टील में दो वर्षों के बाद ट्रेड अपरेंटिस की बहाली निकली है। इसमें टाटा स्टील जमशेदपुर, ट्यूब डिविजन, टिस्को ग्रोथ शॉप्, कलिंगनगर सहित झरिया, वेस्ट बोकारो, ओएमक्यू, एफएएमडी में कार्यरत कर्मचारियों के बेटा, बेटी (बेटा नहीं होने पर दामाद) व पत्नी भी आवेदन कर सकते हैं। टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन द्वारा जारी ट्रेड अप्रेंटिस के विज्ञापन में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे लेकिन नए विज्ञापन के तहत अब मैट्रिक या समक्षक परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। जबकि सीबीएसई वाले उम्मीदवारों को 9.5 प्रतिशत अंक लाना होगा। वहीं, एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ सफल होना जरूरी है। उम्मीदवारों का अंग्रजी, साइंस व गणित जैसे विषयों में पास होना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बहाली के लिए जरूरी उम्र सीमा व अन्य योग्यताएं

रजिस्ट्रेशन रिलेशन : सुनहरे भविष्य की योजना (एसबीकेवाई), अर्ली सपरेशन स्कीम (ईएसएस), सेवानिवृत्त कर्मचारी या वैसे कर्मचारी जो अपनी सेवा काल का 25 वर्ष पूरा नहीं कर पाएं है और स्वेच्छि सेवानिवृत्त का लाभ ले लिया है। उनके बच्चे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा : उम्मीदवार का एक जुलाई 2002 से एक जनवरी 2006 के बीच जन्म हुआ हो। एससी-एसटी के उम्र सीमा में एक वर्ष की छूट है। उनका जन्म एक जुलाई 2001 से पहले न हुआ हो।

शारीरिक योग्यता : ऊंचाई 152 सेंटीमीटर (लड़कियों के लिए 142 सेंटीमीटर)छाती फूलाकर 5 सेंटीमीटर

वजन : 45 किलोग्राम से अधिक (लड़कियों के लिए 40 किलोग्राम)

आंखों की रोशनी : 6/6 दोनों आंखों मेंकलर विजन : सामान्य पावर ग्लास 4.0 कम या ज्यादा से अधिक न हो।

इन राज्यों के उम्मीदवार हो सकते हैं शामिल : झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिसा व उत्तर प्रदेश।स्टाइपेंड, ट्रेनिंग व नियोजन का विवरण-अप्रेंटिस एक्ट के तहत सभी सफल उम्मीदवारों को ट्रेड अप्रेंटिस प्रशिक्षण अवधि में स्टाइपेंड मिलेगा।

-लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के बाद प्राप्त अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर ट्रेड आवंटित किए जाएंगे।

-1961 ट्रेड अप्रेंटिस एक्ट में हुए नए संशोधन के तहत ही सभी चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण कराया जाएगा।

-ट्रेड अप्रेंटिस का सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने के बाद सभी उम्मीदवारों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के तहत प्रदान करेगी। टाटा स्टील सभी प्रशिक्षुओं को किसी भी एसोसिएट कंपनी में नियोजित कर सकती है।

-प्रशिक्षण के लिए बाहर से आने वाले उम्मीदवारों को रहने व खाने की व्यवस्था सब्सिडी दर पर होगी।

-ये है चयन की प्रक्रिया : सभी उम्मीदवारों का चयन 16 से 27 अगस्त 2021 को होने वाले ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू व मेडिकल टेस्ट होगा।

इस तरह कर सकते हैं आवेदन-कोई भी उम्मीदवार http://www.tatasteel.com/careers/ लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसकी लाइन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खुली रहेगी।

-उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज ऑनलाइन ही भरते हुए अटैच करेंगे।

-परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

-जमा की गई फीस की राशि वापस नहीं होगी।

-संबधित दस्तावेजों के जांच में यदि किसी उम्मीदवार की कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो उसे तत्काल पूरी प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.