Move to Jagran APP

टाटा मोटर्स प्लांट में छह माह के अंदर एक भी दुर्घटना नहीं : प्लांट हेड

टाटा मोटर्स आज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों लोगों से जुड़े है। मिशन विजन व वैल्यू को आत्मसात करते हुए हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना है। हमारे पास विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली है। विगत छह महीनों में कोई भी दुर्घटना प्लांट में नहीं घटी है। इसका प्रमुख कारण है अपनी सुरक्षा प्रणाली का पालन करना। यह बातें रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर टेल्को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कही।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 01:52 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 01:52 AM (IST)
टाटा मोटर्स प्लांट में छह माह के अंदर एक भी दुर्घटना नहीं  : प्लांट हेड
टाटा मोटर्स प्लांट में छह माह के अंदर एक भी दुर्घटना नहीं : प्लांट हेड

जासं, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स आज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से करोड़ों लोगों से जुड़े है। मिशन, विजन व वैल्यू को आत्मसात करते हुए हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना है। हमारे पास विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणाली है। विगत छह महीनों में कोई भी दुर्घटना प्लांट में नहीं घटी है। इसका प्रमुख कारण है अपनी सुरक्षा प्रणाली का पालन करना। यह बातें रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर टेल्को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कही।

loksabha election banner

झंडोत्तोलन के बाद विशाल बादशाह ने परेड का निरीक्षण भी किया। संबोधन के पश्चात टाटा मोटर्स के सिक्योरिटी युवक दल समेत कई स्कूलों के छात्रों ने परेड किया , वहीं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग ड्रिल कर मनमोहक छटा बिखेरी। कंपनी के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के बाद अंत में हैरतअंगेज करतब दिखाए और डॉग शो आकर्षण बना रहा।

-------------

सेना से लेकर विदेश तक का आर्डर किया पूरा

विशाल बादशाह ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में हमने कुछ महत्वपूर्ण आर्डर को समय में पूरा किया है जिनमें से कुवैत आर्डर रॉयल ताई आर्मी, एसके 1212 और रक्षा वाहनों का भी आर्डर समय पर पूरा किया है।

यह रहे उपस्थित

झडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से टाटा मोटर्स के सीनियर जेनरल मैनेजर मानस मिश्रा, अजय कुमार, ई-आर हेड दीपक कुमार, रवि कुमार एचआर हेड दीपक कुमार, यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, टाटा मोटर्स अस्पताल के चीफ कंसलटेंट डॉक्टर संजय श्रीवास्तव समेत कई मौजूद रहे।

उधर, गणतंत्र दिवस के मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय ने यूनियन के कैंसर रेस्ट हाउस व बारीडीह स्थित सामुदायिक भवन में, अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित क्लब हाउस व धतकीडीह सामुदायिक भवन में, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने ईसीसी क्लब हाउस व कदमा जीपी स्लोप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

-----

जुस्को यूनियन में वीडी गोपाल ने फहराया तिरंगा

जासं, जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर महामंत्री वीडी गोपाल कृष्णा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह, अमरनाथ तिवारी, कमेटी मेंबर खेमलाल सहित कई यूनियन सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.