Move to Jagran APP

Jamsetji Tata birthday: टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा- व्यापार बढाने के साथ जारी रहेगा सामाजिक कार्य, देखें तस्वीरें

Jamshedpur Founders Day. टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि हम व्यापार के साथ सामाजिक कार्यों से शहरवासियों के जीवन को आसान बनाते रहेंगे। संस्थापक दिवस समारोह में शिरकत करते हुए चंद्रशेखरन ने लौहनगरी के संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर फूल चढाए।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 03 Mar 2021 09:57 AM (IST)Updated: Wed, 03 Mar 2021 02:02 PM (IST)
Jamsetji Tata birthday: टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा- व्यापार बढाने के साथ जारी रहेगा सामाजिक कार्य, देखें तस्वीरें
संस्थापक दिवस समाराेह में टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा भी शामिल हुए।

जमशेदपुर, जेएनएन। Jamshedpur Founders Day टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 182 वी जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एंड चंद्रशेखरन ने बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से शहरवासियों को संबोधित किया।

loksabha election banner

लगभग 4 मिनट के अपने संबोधन में टाटा संस के चेयरमैन ने शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि वे व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक काम पूर्व की तरह करते रहेंगे। अपने संबोधन के शुरुआत में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी का उल्लेख किया। कहा कि पिछला 12 महीना काफी कठिन समय गुजरा। स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण थी। कई लोगों ने अपनों को खोया। इसके बावजूद टाटा स्टील, जमशेदपुर की जनता और कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने मिलकर और एकजुट होकर इस कोविड महामारी को हराने के लिए अपना योगदान दिया।

शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्करों का योगदान बहुत महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय टाटा समूह और रतन टाटा के दूरदर्शी सोच के कारण हमने महामारी से लड़ने के लिए किसी तरह की वित्तीय कमी होने नहीं दी। वित्तीय सहयोग के माध्यम से टाटा समूह ने कोविड के समय लोगों को खाना खिलाया, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा और साथ ही साथ उत्पादन को भी आगे बढ़ाया। इस काम के लिए ना सिर्फ टाटा स्टील के कर्मचारी बल्कि उनके परिवार के सभी सदस्यों ने भी हमारा भरपूर साथ दिया। इसके लिए भी वे बधाई के पात्र हैं। चेयरमैन ने उम्मीद जताई की वैश्विक महामारी कुछ माह में समाप्त हो जाएगी और सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार जमशेदपुर आगमन पर रतन टाटा जी और मैंने सीएसआर के तहत यहां हुए कार्यों को देखा। शहर में पिछली बार की अपेक्षा काफी काम हुए हैं मेडिकल कॉलेज से लेकर कई पार्कों का निर्माण हुआ। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी काम हुए हैं। इसलिए मैं सभी शहरवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम कंपनी का व्यापार बढ़ाने के साथ-साथ सामाजिक कार्य को आगे बढ़ाते रहेंगे। साथ ही साथ लोगों के जीवन स्तर को भी आगे बढ़ाने का काम जारी रखेंगे। उन्होंने अपने संबोधन की अंतिम पंक्ति में कहा कि मैं चाहता हूं कि हम सब अगली बार इस आयोजन पर सम्मिलित हो इसलिए कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और अपने परिवार के साथ स्वस्थ रहें। अपने संबोधन के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर में सभी शहरवासियों को संस्थापक दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण

इससे पहले पोस्टल पार्क पर टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन, टाटा समूह के चीफ फाइनांशियल ऑफिसर कौशिक चैटर्जी, टाटा स्टील के सीईओ ओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, जुस्को के एमडी तरुण डागा सहित झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी पोस्टल पार्क पर अवस्थित टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

नहीं गए यूनियन कार्यालय

पोस्टल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद चंद्रशेखरन टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। टाटा संस के चेयरमैन प्रत्येक वर्ष पोस्टल पार्क से सीधे टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय जाते हैं। जहां से यूनियन नेताओं से सीधी मुलाकात व बातचीत करते हैं। लेकिन कोविड 19 के कारण इस बार रतन टाटा व चेयरमैन यूनियन कार्यालय नहीं गए। यूनियन के सभी 11 पदाधिकारियों को कंपनी प्रबंधन ने बोर्ड रूम में ही बुलाया है, जहां वे सभी से मुलाकात करेंगे।

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा का अभिवादन करते झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता।

विश्व के सबसे बड़े ग्राफिन प्लांट का तोहफा

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट (आइएसडब्ल्यूपी) प्लांट के अंदर ग्राफिन पाउडर का उत्पादन करने वाले ग्राफिटी प्लांट का शुभारंभ किया था। इस प्लांट से प्रतिवर्ष 100 टन का ग्राफिन पाउडर का उत्पादन होगा। ग्राफिटी प्लांट के उद्घाटन के मौके पर टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि यह विश्व का पहला प्लांट है जो इतनी बड़ी मात्रा में ग्राफिन पाउडर का उत्पादन करेगा। टाटा स्टील न्यू मटेरियल बिजनेस द्वारा आइएसडब्ल्यूपी के साथ संयुक्त रूप से इस प्लांट का निर्माण किया गया है। ग्राफिन पाउडर का इस्तेमाल लोहे के अलावे इलेक्ट्रिकल वायर, रबर सहित कपड़े पर उपयोग में लाया जा सकता है। इस पाउडर को घोल बनाकर इसे संबधित किसी भी उत्पादन पर स्प्रे करने से यह उसकी लाइफ को सात गुणा तक बढ़ा देगा। टाटा स्टील ने मई 2020 में इस प्लांट का शिलान्यास किया और नौ माह के रिकार्ड समय में प्लांट से उत्पादन शुरू हो गया। टाटा स्टील प्रबंधन का कहना है कि 100 टन प्रतिवर्ष की क्षमता वाला यह दुनिया का एकमात्र ग्राफिन उत्पादन प्लांट है। इस प्लांट से उत्पादित होने वाले पाउडर के इस्तेमाल स्टील व लोहे की कोटिंग चढ़ाकर उसकी आयु बढ़ाने के काम में लाया जाएगा। प्लांट उद्घाटन के मौके पर टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्रू चौधरी, आईएसडब्लयूपी के एमडी नीरज कांत, कंपनी के वरीय अधिकारियों में एके सिंह, उमा मिश्रा, जेके सिंह, इंद्रजीत नंदी, विजयंत कुमार, चितरंजन ठाकुर, राकेश शर्मा सहित कंपनी व यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

सभी आशंकाएं दरकिनार

सभी आशंकाओं को तोड़ते हुए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ संस्थापक दिवस में शामिल होने के लिए जमशेदपुर पहुंचे थे। मंगलवार दोपहर लगभग पौने एक बजे उनका विशेष विमान सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था। कोविड 19 और स्वास्थ्य कारणों से रतन टाटा के शहर आने पर संशय था। वे 2019 में भी संस्थापक दिवस पर नहीं आए थे। ऐसे में कंपनी के वरीय अधिकारी भी यही मान कर चल रहे थे कि कोविड 19 के कारण रतन टाटा इस वर्ष जमशेदपुर नहीं आएंगे लेकिन इस वर्ष जमशेदपुर की जनता के प्रति अपने प्रेम के लिए रतन टाटा शहर पहुंचे। इस दौरान टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन और कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने उनकी सोनारी एयरपोर्ट पर अगवानी की। रतन टाटा और एन चंद्रशेखरन को कंपनी के एमडी टीवी नरेंद्रन अपनी कार में बैठाया और खुद कार चलाकर उन्हें डायरेक्टर्स बंगले तक पहुंचाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.