Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput death : सुशांत कहते थे, सर चाय पीजिएगा ; धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी में क‍िरदार निभाने वाले शिव लाल की जुबानी

Bollywood News. धौनी के किरदार में रचे-बसे सुशांत शूटिंग के दौरान पूछते थे सर चाय पीजीएगा? इससे उनके व्यवहार का अंदाजा लगाया जा सकता है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 14 Jun 2020 05:46 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jun 2020 07:07 PM (IST)
Sushant Singh Rajput death : सुशांत कहते थे, सर चाय पीजिएगा ; धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी में क‍िरदार निभाने वाले शिव लाल की जुबानी
Sushant Singh Rajput death : सुशांत कहते थे, सर चाय पीजिएगा ; धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी में क‍िरदार निभाने वाले शिव लाल की जुबानी

जमशेदपुर, जासं। Bollywood  सुशांत सिंह राजपूत के साथ धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी' में जमशेदपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी शिवलाल सागर ने भी अभिनय किया था। सागर बताते हैं कि फिल्म में मेरा बहुत छोटा सा किरदार था। मैं खेलकूद के सामान की दुकान का सेल्समैन बना था, जहां धौनी बैट खरीदने आते थे। धौनी के किरदार में रचे-बसे सुशांत शूटिंग के दौरान पूछते थे -  सर, चाय पीजिएगा। वे इतने बड़े कलाकार थे कि मुझे तुम भी कहते तो बुरा नहीं लगता। लेकिन इससे उनका संस्कार झलकता था।

loksabha election banner

इतने सरल-सहज स्वभाव के थे कि कोई भी उनके पास खड़ा होकर सेल्फी ले लेता था। किसी को मना नहीं करते थे। इस दुकान की शूटिंग रांची में अलग-अलग स्थान पर सेट लगाकर हुई थी। वे ना केवल धौनी की बॉडी लैंग्वेज की बेहतरीन कॉपी करते थे, बल्कि बोलचाल में भी रांची-जमशेदपुर की झलक मिलती थी। बातचीत के दौरान मैं नहीं हम कहते थे। कहते, हमको चाय पीने का मन कर रहा है, मंगाएं का। जब मैं कहता, पी लेंगे, तो स्पॉट ब्वाय को इशारे से बुलाकर कहते दू गो चाय लाना।

दो बार अनुपम खेर शामिल हुए थे

सुशांत सिंह ने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में भी शूटिंग हुई थी, जहां धौनी पहले प्रैक्टिस किया करते थे। यहां की शूटिंग में दो बार अनुपम खेर शामिल हुए थे। शिवलाल बताते हैं कि मेरी शूटिंग रांची में ही हुई थी, यहां नहीं। सुशांत सिंह के निधन पर कहा, दोपहर में टीवी से पता चला तो बहुत दुख हुआ। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वे आत्महत्या कर सकते हैं। बहुत मेहनती और प्रतिभावान थे। वरना ग्रुप डांस से कॅरियर की शुरुआत करके और सीरियल से होकर बॉलीवुड में इतना बड़ा स्टार बनना छोटी बात नहीं है।

कीनन की हुई थी घेराबंदी ताकि भीड़ जमा न हो

4 अक्टूबर 2016। इस दिन सुशांत राजपूत जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में थे। धौनी पर फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में। टाटा स्टील के अधिकारी आशीष कुमार ने उनका स्वागत किया था। चार दिनों तक स्टेडियम की घेराबंदी की गई थी ताकि भीड़ इकट्ठा नहीं हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.