Move to Jagran APP

श्रीराम मंदिर निर्माण को गांव-गांव से ली जाएगी समर्पण राशि

श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि संग्रह के लिए प्रखंड कमेटी द्वारा पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को कोकपाड़ा एवं नूतनगढ़ पंचायत में बैठक कर कमेटी का गठन किया गया तथा समर्पण राशि संग्रह के अभियान की शुरुआत की गई..

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 08:30 AM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 08:30 AM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण को गांव-गांव से ली जाएगी समर्पण राशि
श्रीराम मंदिर निर्माण को गांव-गांव से ली जाएगी समर्पण राशि

संसू, धालभूमगढ़ : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि संग्रह के लिए प्रखंड कमेटी द्वारा पंचायतों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को कोकपाड़ा एवं नूतनगढ़ पंचायत में बैठक कर कमेटी का गठन किया गया तथा समर्पण राशि संग्रह के अभियान की शुरुआत की गई। विप्लव साव ने बताया कि पंचायत स्तरीय कमेटियों के पास 10 रुपये, 100 रुपये एवं 1000 रुपये के कूपन दिए गए हैं। इससे अधिक की राशि कोई समर्पण करना चाहे तो उन्हें अलग से रसीद दी जाएगी। बैठक में संजीत भालूक, प्रकाश, गोपेश सीट, राहुल, देव आनंद सिंह, विप्लव साव, श्रवण सिंह, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण को शुरू हुआ अभियान : श्रीराम मंदिर मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान पोटका प्रखंड में निधि संग्रह के साथ शनिवार को शुरू हुआ। विश्व हिदू परिषद, आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एवं एकल अभियान के कार्यकर्ताओं ने मां रंकिणी मंदिर में पूजा के बाद मुख्य पुजारी अनिल बाबा मंदिर निर्माण को धनराशि दी। इसके बाद अभियान का शुभारंभ किया गया। विश्व हिदू परिषद के अभियान प्रमुख राजेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह मानिक बारिक, पोटका प्रखंड कार्यवाहक महेंद्र सिंह ,भाजपा के जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुरान, मंडल मंत्री गौरव सिंह एंव निधि प्रमुख अमित दे सह निधि प्रमुख उदय दास विवेक मंटू कपिलदेव राजनाथ शिवचरण एंव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुसाबनी में महाप्रभु जगन्नाथ की प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ 18 को : श्री श्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट मुसाबनी की ओर से 18 जनवरी को महाप्रभु जगन्नाथ की आठवीं प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस दौरान वे एचसीएल के बंद पड़े पूर्व हॉस्पिटल का निरीक्षण भी करेंगे। वर्षगांठ पर आयोजित पूजा हवन को सफल बनाने के लिए ओडिशा के पुरी से पंडित अभिराम पाढ़ी व पंडित प्रफुल्ल कुमार पंडा मुसाबनी आ रहे हैं। इस संबंध में ट्रस्ट के सदस्य बी बी पटनायक ने जानकारी दी। मुसाबनी में टुसू मेला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन : वेलफेयर यूथ क्लब सूरदा द्वारा शनिवार को साउथ सुरदा टुसू मेला फुटबाल ग्राउंड में टुसू मेला व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष तुषार कांत पातर शामिल हुए। साथ ही कई गांव के ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे। जिन्हें तुषार कांत पातर द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मेला में रुगनीसाई, आजोनबनी कोगदा, राखा और लोकेशरा द्वारा आकर्षक टुसू प्रतिमा प्रदर्शित की गई। वही संस्कृति नृत्य प्रस्तुत किया गया। क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। फाइनल मैच मुर्मू एंड मुर्मू सोहदा और मार्डी एफ सी घाटशिला के बीच खेला गया। जिसमें टॉस द्वारा मार्डी एफ सी घाटशिला विजेता बना। विजेता 5000 रुपये नगद व मुर्गी दी गई। उपविजेता टीम को 4000 रुपये और मुर्गी दी गई। साथ ही दूसरी उपविजेता टीमों को दो 2000 रुपये नगद व मुर्गी दी गई। वहीं टुसु प्रतिमाओं का मुख्य अतिथियों द्वारा अवलोकन कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लखन टूडू, धानु टूडू, चरण टूडू, सुदर्शन हांसदा, दिलीप हेंब्रम, किसुन मुर्मू, छानु मार्डी, सोमाय टूडू, फरमाल टूडू व भाजपा के बिरमान लामा, विष्णु रजक, बीजू मिश्रा, किशोर सिन्हा आदि उपस्थित थे। नागा बाबा मंदिर में दो दिवसीय मकर महोत्सव शुरू : प्रखंड के लोगों की आस्था, श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक नागा बाबा मंदिर में दो दिवसीय मकर महोत्सव शनिवार से शुरू हो गया। इस अवसर पर विधायक समीर महंती एवं थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने सपरिवार मंदिर में जाकर पूजा की। इसके बाद प्रखंड के विभिन्न गांव एवं बस्तियों से लोग बाबा की पूजा करने मंदिर परिसर में उमड़ने लगे। चाकुलिया में पूर्व में पदस्थापित रहे कई पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी भी पूजा करने पहुंचे। पुरुष एवं महिलाओं ने अलग-अलग कतार बंद होकर भक्ति भाव से बाबा की पूजा की। मंदिर के पुजारी दिलीप पति, अशोक पति, सुखदेव पति एवं बृहस्पति पति ने नारियल फोड़कर भक्तों की पूजा कराई। इस दौरान जय नागा बाबा के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। मंदिर परिसर में हवन एवं हरि नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। मकर महोत्सव के आयोजन में नागा बाबा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, सचिव राकेश सिंह, रत्नेश कुमार, विश्वकर्मा सिंह, विनोद धनानिया, रवि सिंह समेत अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.