रोजाना पांच घंटे मेहनत, बन गया टॉपर
भवतोष भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहता है।

संवाद सहयोगी, घाटशिला। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। इस बार घाटशिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के काडाडूबा पंचायत निवासी भवतोष पाल को जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ। मुसाबनी विद्या मंदिर के विद्यार्थी भवतोष पाल ने मैट्रिक की परीक्षा में 93.6 प्रतिशत अंक लाकर यह सफलता हासिल की है।
भवतोष के पिता भूपति भूषण पाल सेवानिवृत शिक्षक हैं। माता कल्याणी पाल गृहिणी हैं। जिला टॉपर बनने के बाद भवतोष के परिजनों में हर्ष व्याप्त है। परिजन अपने बच्चे के सफलता के लिए बधाई दे रहे है। भवतोष मुसाबनी के वाल्मीकि आश्रम में रह कर ही शिक्षा पूरी कर रहा है। अपनी सफलता का श्रेय भवतोष ने अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। उसने बताया कि वह घर में पांच घंटा रोजाना पढ़ा करता था। आगे भविष्य में वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करना चाहता है।
इंजीनियर बनेगा सन्नी
घाटशिला कॉलेज के इंटर विज्ञान संकाय का छात्र कुमार सन्नी ने इंटर के परीक्षा में 75.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले के टॉप टेन मे अपना नाम दर्ज कराया है। सन्नी के पिता नारायण चंद्र भकत व माता हेमावती भकत शिक्षक हैं। सन्नी ने बताया की आगे भविष्य में वह इंजीनियर बनना चाहता है। उसने अपने सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकगण को दिया है।
डॉक्टर बन सेवा करने की चाह : प्रीति
बलदेव दास संतलाल सरस्वती विद्या मंदिर के मैट्रिक टॉपर प्रीति मदीना रही। प्रीति मदीना को मैट्रिक के परीक्षा फल में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। प्रीति के पिता गोवर्धन मदीना घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में सेवारत हैं व मां दुलाली मदीना गृहिणी है। प्रीति के इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। प्रीति ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता अपने भाई व शिक्षक अ¨चत सर को दिया है। उसने बताया आगे भविष्य में वह डॉक्टर बन समाजसेवा करना चाहती है। पिता गोवर्धन मदीना ने कहा बेटी के परीक्षाफल से वह संतुष्ट हैं।
डॉक्टर बनना चाहती है प्रगति
बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा प्रगति शर्मा ने मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में (85.8) प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की द्वितीय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। प्रगति के इस सफलता से पूरा परिवार खुश है। प्रगति ने बताया आगे भविष्य में वह डॉक्टर बनना चाहती है। उसके पिता विनोद कुमार शर्मा बिजनेस मैन है वह माता संगीता शर्मा गृहिणी है।
दीपशीखा का लक्ष्य शिक्षा की अलख जलाना
बीडीएसएल विद्या मंदिर की छात्रा दीपशीखा महतो मैट्रिक के परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की तृतीय टॉपर बनी। पिता शंभुनाथ महतो व माता हिरणमय महतो बेटी की सफलता से काफी खुश है। दीपशिखा को गणित विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त हुए है। उसने बताया कि आगे वह शिक्षक बन समाज सेवा का काम करना चाहती है।
डॉक्टर बनेगी सुनीता
बलदेव दास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय का छात्रा सुनीता महतो ने मैट्रिक परीक्षा में 82.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। सुनीता की सफलता से परिवार के लोगों में हर्ष है। सुनीता के पिता संतोष महतो व माता रोदन महतो बेटी के इस सफलता से प्रसन्न है। सुनीता ने बताया आगे वह डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहती है।
परीक्षा का फल देख खिले चेहरे
मुसाबनी : झारखण्ड अधिविद्य परिषद् रांची द्वारा इंटर साइंस और कॉमर्स एवं मैट्रिक का परीक्षा फल परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी तैर गई। सभी ने एक दूसरे को विभिन्न संचार माध्यमों से बधाई दी और परिवार के सदस्यों ने भी उनकी हौसला अफजाई की। मुसाबनी सरस्वती विद्या मंदिर का मैट्रिक परीक्षा परिणाम काफी अच्छा रहा।
इस विद्यालय से 165 बच्चे प्रथम श्रेणी में, 32 बच्चे द्वितीय श्रेणी में और 5 बच्चे तृतीय श्रेणी में उतीर्ण हुए। यहां से 205 छात्र मैट्रिक की परीक्षा मे शामिल हुए थे। भवतोष पाल ने सर्वाधिक 468 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने। भवतोष का प्रतिशत 93.6 रहा। विद्यालय द्वितीय टॉपर ¨रकी मदीना को 91.40 फीसद, तृतीय टॉपर रौशनी परवीन को 91.2 फीसद , सुदेशना बोस को 90.60 फीसद अंक प्राप्त हुआ। यहां के चार बच्चे गणित में 100 अंक प्राप्त किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।