Move to Jagran APP

Share Market ALERT : आप भी निवेशक हैं तो जल्द करा लें यह काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा डीमैट अकाउंट

Share Market ALERT कोरोना की पहली लहर से लेकर अबतक करीब दो करोड़ से अधिक युवा निवेशक शेयर मार्केट से जुड़े हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो फिर डीमैट अकाउंट के साथ यह काम करवा लें वरना ब्लॉक हो जाएगा...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 10:30 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 10:30 AM (IST)
Share Market ALERT : आप भी निवेशक हैं तो जल्द करा लें यह काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा डीमैट अकाउंट
Share Market ALERT : आप भी निवेशक हैं तो जल्द करा लें यह काम, वरना ब्लॉक हो जाएगा डीमैट अकाउंट

जमशेदपुर : शेयर बाजार के प्रति लोगों की दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़ी है। अब अधिकांश लोग इससे जुड़ना पसंद कर रहे हैं, जो अच्छी खबर है। इससे जुड़ने से पूर्व सबसे पहले आपको बैंक में डीमैट (Demat) और ट्रेडिंग (Trading) अकाउंट (Account) खोलना होता है। ऐसे में अगर आप यह अकाउंट पूर्व में खुलवा चुके हैं तो उनके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है।

loksabha election banner

जल्द करा लें केवाईसी अपडेट वरना हो जाएगा नुकसान

आपको 31 मार्च 2022 तक अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की केवाईसी करानी होगी। अगर आपने केवाईसी नहीं किया तो आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। आपका डीमैट बंद भी हो सकता है। कोरोना काल में शेयर बाजार की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है। NSE के ताजा आंकड़ों से इसकी पुष्टि होती है। NSE के मुताबिक करेंट फिस्कल ईयर के दौरान चार महीनों से कम समय में उसके प्लेटफॉर्म पर 50 लाख से अधिक नए निवेशकों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

डीमैट अकाउंट में देनी होगी और भी जानकारी

डीमैट अकाउंट को केवाइसी करने के साथ-साथ और भी कई अन्य जानकारी भी देने होते हैं। अपने डीमैट अकाउंट में अपनी इनकम रेंज (Income Range), मोबाइल नंबर (Mobile Number), ईमेल आईडी (Email ID) आदि अपडेट करना है।

अगर आपने आज अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में यह सभी जानकारी नहीं अपडेट की तो आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाएगा। NSDL के मुताबिक, डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले निवेशकों को नो योर कस्टमर (KYC) प्रक्रिया के तहत ये छह जानकारियां देनी जरूरी होती हैं। इसमें नाम, पता, पैन डिटेल, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और सालाना इनकम शामिल है।

ये जानकारी देना अनिवार्य

इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिए। एक जून 2021 के बाद खुलने वाले सभी अकाउंट्स के लिए ये छह जानकारियां देना अनिवार्य बना दिया है। निवेशकों को KYC अपडेट कराने के लिए 31 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है। अगर ये जानकारियां अपडेट नहीं की जाती हैं तो आपको डीमैट अकाउंट (Demat Account) डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। फिर ये जानकारियां अपडेट होने के बाद ही उसे दोबारा एक्टिवेट किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.