Move to Jagran APP

Jamshedpur Weather Forcast: 23 जून तक लगातार होगी बारिश, ठनका से रहें बच के; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Jamshedpur Weather Forcast पिछले 72 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 23 जून तक इसी तरह झमाझम बारिश होती रहेगी।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Fri, 18 Jun 2021 02:27 AM (IST)Updated: Fri, 18 Jun 2021 09:33 AM (IST)
Jamshedpur Weather Forcast:  23 जून तक लगातार होगी बारिश, ठनका से रहें बच के; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
23 जून तक बारिश की मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर शहर में मानसून ने रफ्तार पकड़ लिया है। लगातार दूसरे दिन झमाझम बारिश जारी हुइ। देर रात तक बारिश होती रही। इससे स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। वहीं, निचले इलाकों में पानी घुसने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है। लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

loksabha election banner

बारिश होने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मानसून कमजोर नहीं पड़ेगा। बारिश रुक-रुक कर लगातार होती रहेगी। इसी रफ्तार से 21 जून तक बारिश होगी। वहीं, 22 व 23 जून को गर्जन के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान में भी तीन से चार डिग्री का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। गुरुवार को शहर में 6.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, शहर के अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

अगले सात दिन का तापमान

तिथि - न्यूनतम - अधिकतम

17 जून - 24.1 - 27.1

18 जून - 24.0 - 28.0

19 जून - 30.0 - 25.0

20 जून - 30.0 - 25.0

21 जून - 31.0 - 25.0

22 जून - 31.0 - 25.0

23 जून - 31.0 - 26.0

 

 बारिश ने रोकी शहर की रफ्तार, जनजीवन अस्त व्यस्त

शहर में सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश होती रही। इस कारण शहर की रफ्तार रुक गई थी। सड़कों में वाहनों का आना-जाना कम रहा। छाते एवं रेनकोट से खुद काे बचाकर लोग चलते दिखे। बारिश के बावजूद सड़क पर सब्जी बाजार में लोग पहुंचे। कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शहर की नालियों में बारिश का पानी सड़कों पर बहता दिखा। नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ था। दोपहर तीन बजे से बारिश की रफ्तार तेज हो गई। उसके बाद से देर शाम तक लगातार करीब चार घंटे तक तेज बारिश होती रही। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

सोनारी के निचले इलाकों में घुसा पानी

शहर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सोनारी एवं नदी से सटे निचले इलाकों में बारिश का पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। लोग अपने घरों का सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए। लोग अपने घरों में कैद हो गए। पार्किंग में रखी गाड़ियां भी पानी में डूब गई। बारिश के कारण सोनारी स्थित आदर्श नगर, कदमा के जयप्रभा काम्प्लेक्स सहित मेरीन ड्राइव से सटे तमाम अपार्टमेंट में जलजमाव हो गया। बाराद्वारी के गांधी आश्रम वाले इलाके में भी सड़क पर पानी जमा हुआ था। जुगसलाई स्थित रेलवे फाटक और पिगमेंट गेट के पास भी जलजमाव हो गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई। बिष्टुपुर में भी मुख्य सड़क पर जगह-जगह पानी जम गया था। इसकी वजह से कार-ऑटो गुजरने पर दोपहिया सवार व पैदल गुजरने वालों पर पानी के छींटे पड़ रहे थे। साकची में पुराना कोर्ट रोड से हाथी-घोड़ा मंदिर तक जगह-जगह सड़क का आधा हिस्सा जलजमाव से अवरूद्ध हो गया था। दोपहिया वाहन चालक के अलावा कार चालक जमे हुए पानी से बचकर गुजर रहे थे।

नदी तट के इलाकों में परेशान रहे लोग

बारिश तेज होने के साथ ही खरकई व स्वर्णरेखा नदी के किनारे की बस्तियों के लोग परेशान रहे। जुगसलाई, कदमा, सोनारी से लेकर मानगो व भुइयांडीह के निचले इलाके में पानी भर गया था। यहां ड्रेनेज की समस्या लंबे समय से चली आ रही है, लिहाजा घरों में नालियाें व सड़क का पानी घुस रहा था। लगातार बारिश होने से नदी किनारे बने खटाल में पानी भर जाने से दुर्गंध फैल रही थी। इससे लोग बदबू झेलने पर मजबूर थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.