Move to Jagran APP

जाने-माने अधिवक्‍ता उदित सरकार का निधन, अंतिम दर्शन को पहुंची हस्तियां, भाजपा ने इस तरह जताया सम्‍मान Jamshedpur news

जमशेदपुर के नामचीन अध‍िवक्‍ता उद‍ित सरकार का द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन हो गया। अधिवक्ता पुत्र सुबीर सरकार ने दी मुखाग्नि जानी-मानी हस्तियों ने किया अंतिम दर्शन

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 08:16 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 08:21 PM (IST)
जाने-माने अधिवक्‍ता उदित सरकार का निधन, अंतिम दर्शन को पहुंची हस्तियां, भाजपा ने इस तरह जताया सम्‍मान  Jamshedpur news
जाने-माने अधिवक्‍ता उदित सरकार का निधन, अंतिम दर्शन को पहुंची हस्तियां, भाजपा ने इस तरह जताया सम्‍मान Jamshedpur news

जमशेदपुर, जासं। जमशेदपुर के जाने-माने अधिवक्ता और क्रिकेट समेत अन्य खेलों से भी काफी गहराई से जुड़े रहे उदित सरकार का मंगलवार देर रात निधन हो गया। हावड़ा- मुंबई मेल से टाटानगर स्टेशन पर उतरने के बाद वे घर लौट रहे थे। रास्ते में हार्ट अटैक हुआ। उन्हें तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

loksabha election banner

अंतिम संस्‍कार में पहुंची जानी-मानी हस्तियां

अंतिम संस्कार बुधवार को शाम करीब 4.30 बजे भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर हुई, जहां अधिवक्ता पुत्र सुबीर सरकार ने मुखाग्नि दी। सुबीर मुंबई हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। इस अवसर पर स्व. उदित सरकार के भाई अतनु सरकार भी मौजूद थे। वे पुणे से दोपहर करीब डेढ़ बजे सोनारी के आशियाना गार्डेन स्थित आवास पहुंचे थे, जबकि उदित सरकार के पुत्र सुबीर व पुत्री श्रुति सुबह करीब 11 बजे कोलकाता से शहर आ गए थे। अतनु सरकार भी अधिवक्ता हैं। वे पुणे में आइटीसी के लीगल एडवाइजर थे। 

उदित सरकार का अंतिम दर्शन करने के लिए स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर शहर की कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी, जिनमें झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोरंजन दास, तापस मित्रा, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, रवींद्रनाथ सत्पथी, झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता देवेंद्र सिंह व विनोद सिंह, किल्लोल कमानी, दिनेश पारिख, मंसूर अली, टाटा स्टील के चीफ (कारपोरेट सर्विसेज) फरजान हीरजी, योगेश मल्होत्रा, आलोक चौधरी, मोनूबिंदु भट्टाचार्य, जीवन नरेड़ी, कांग्रेसी धर्मेंद्र प्रसाद, समाजसेवी पूरबी घोष, तरनप्रीत सिंह खनूजा आदि शामिल थे।

हाईकोर्ट के जज ने भी दी श्रद्धांजलि

उदित सरकार को श्रद्धांजलि देने झारखंड हाईकोर्ट के जज आनंद सेन व अनंत विजय सिंह भी सोनारी के आशियाना गार्डेन आए थे। इनके अलावा झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा समेत हाईकोर्ट के अन्य अधिवक्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी। शाम करीब चार बजे उदित सरकार का पार्थिव शरीर जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय भी ले जाया गया था, जहां न्यायाधीश व अधिवक्ता समेत कोर्ट परिसर के वेंडर भी उनका अंतिम दर्शन कर भावुक हो उठे।

भाजपा झंडा ओढ़ाकर दिया सम्मान

अधिवक्ता उदित सरकार का जनसंघ व भाजपा से गहरा संबंध था, लिहाजा उन्हें भाजपा ने सम्मान भी दिया। सोनारी स्थित आवास पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विनोद सिंह ने पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा ओढ़ाया। इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय समेत कई भाजपाई मौजूद थे। सरयू ने उदित सरकार की पत्नी सुष्मिता सरकार, पुत्र सुबीर व पुत्री श्रुति को ढाढस बंधाया। उदित सरकार के पिता स्व. अशोक सरकार भी जनसंघ से जुड़े हुए थे। उनके साकची आमबगान स्थित आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत जनसंघ व भाजपा के शीर्ष नेता ठहरते थे।

उदित सरकार हृदय रोग के रेगुलर चेकअप के लिए एक दिन पहले कोलकाता गए थे। एक साल पहले उनकी बाईपास सजर्री हुई थी। अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। बेटा सुबीर मुंबई में वकालत करता है।

राष्‍ट्रवादी व‍िचारधारा मेंं पले-बढ़़े

साकची आमबगान क्षेत्र में एक कुलीन बंगाली परिवार में जन्मे उदित राष्ट्रवादी विचारधारा के साए में पले बढ़े। उनके पिता जनसंघ के प्रमुख नेताओं में शामिल थे। 1950-60 के दशक में अटल बिहारी वाजपेयी, नाना जी देशमुख, लालकृष्ण आडवाणी जैसे पुरोधा जब जमशेदपुर आया करते थे तो वे उदित सरकार के पिता के आतिथ्य को स्वीकार करने से नहीं भूलते थे। वाजपेयी जी कई बार उनके आवास पर ठहरे थे।

अच्‍छे ख‍िलाड़ी भी थे

वकालत के साथ-साथ खेल समेत शहर के सामाजिक जीवन में उदित सरकार काफी सक्रिय थे। एक सफल अधिवक्ता के साथ-साथ वे क्रिकेट और गोल्फ के भी अच्छे खिलाड़ी थे। अमिताभ चौधरी को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की राह उदित सरकार ने ही दिखाई थी। उन्हीं की सलाह पर आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी क्रिकेट संगठन में सक्रिय हुए। उदित के निधन की खबर मिलते ही बड़े संख्या में लोग टीएमएच पहुंचे।

मंत्री सरयू राय ने बताया व्‍यक्‍ति‍गत क्षति

मंत्री सरयू राय ने उद‍ित सरकार के न‍िधन को व्‍यक्‍ति‍गत क्षति बताया है और कहा है क‍ि सरकार के असामय‍िक न‍िधन की खबर से उन्‍हें झटका लगा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.