Move to Jagran APP

Reliance Group : इस टेलीफोन कंपनी को 2200 करोड़ रुपए में खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी

Reliance Group टाटा व रिलायंस के बीच स्टार्ट अप व यूनिकॉर्न कंपनियों को खरीदने की होड़ लगी है। टाटा समूह ने वन एमजी व बिग बास्केट को अपनी झोली में डाल लिया। रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी भी कहां पीछे रहने वाले थे...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Tue, 28 Sep 2021 09:15 AM (IST)Updated: Tue, 28 Sep 2021 09:15 AM (IST)
Reliance Group : इस टेलीफोन कंपनी को 2200 करोड़ रुपए में खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी
Reliance Group : इस टेलीफोन कंपनी को 2200 करोड़ रुपए में खरीदने जा रहे मुकेश अंबानी

जमशेदपुर, जासं। भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा टेलीफोन कंपनियों को दिए गए कई रियायतों के बाद एक नई कंपनी का अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी खरीदने जा रही है। इस कंपनी का नाम Glance InMobi Pte। इसमें मुकेश अंबानी 2200 करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है। यह कंपनी भारतीय मोबाइल कंपनियों को कांटेट प्राेवाइड करवाती है। 

loksabha election banner

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में समझौता एक-दो सप्ताह हो जाएगा। बिजनेस विशेषज्ञों की बात मानें तो डील लगभग पूरी हो चुकी है। हालांकि इस पूरे मामले में रिलायंस और न ही भारतीय मोबाइल कंपनियों का कांटेंट प्रोवाइट करने वाली कंपनी ही कुछ बता रही है। गूगल ने पिछले साल रिलायंस में 4.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। इस निवेश में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के स्थानीय प्रौद्योगिकी टाइटन के निर्माण के प्रयासों के तहत कम लागत वाले स्मार्टफोन की योजना शामिल थी। यह फोन सितंबर माह की शुरुआत में लांच होना था, लेकिन कतिपय कारणों से इसे लांच नहीं किया जा सका।

डील से रिलायंस को मिलेगा स्ट्रैटिजिक सपोर्ट

Glance InMobi क्यूरेटेड न्‍यूज और इंटरटेनमेंट को फोन लॉक स्क्रीन पर लेकर आता है। साथ ही इसमें शार्ट वीडियो भी रन करता है। रिलायंस का इस कंपन में निवेश का मतलब है कि वह वित्तीय मामलों के साथ-साथ स्ट्रैटिजिक सपोर्ट भी शामिल हो सकता है।

यह डील रिलायंस को गूगल के साथ मिलकर कम कीमत पर स्मार्टफोन लांच करने की योजना में काफी मददगार साबित होगी। जानकारों के अनुसार यह डील रिलायंस इंडस्ट्रीज को शार्ट वीडियो कांटेंट में स्ट्रैटिजिक एंट्री भी देगा। आजकल शार्ट वीडियो एक ऐसी कैटगरी है, जिनके यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण कंपनी को इससे हर हाल में फायदा होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि रिलायंस की यह फोन दीवाली तक बाजार में उपलब्ध हो जाएी।

अधिग्रहण करने वाली कंपनी के 130 मिलियन रोजाना यूजर्स

Glance InMobi के रोजाना 130 मिलियन रोजाना सक्रिय यूजर्स है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2019 में हुई थी। कंपनी का अपना एक एप है। इस एप का नाम है रोपोसो एप। इस एप के सहारे कंपनी एक दर्जन भारतीय भाषाओं में शाटॅ वीडियो प्रस्तुत करता है। इस कंपनी के समर्थकों में पीटर थिएल की मिथ्रिल कैपिटल भी शामिल है। जून में इस कंपनी ने ई-कॉमर्स स्टार्टअप 101 का अधिग्रहण करने पर सहमत हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.