Move to Jagran APP

Stock Market : टॉप 10 कंपनियों में आठ का मार्केट कैपिटल 2,50,005 करोड़ रुपए से भी अधिक, चकरा गए ना आप

Stock Market Update क्या आपको पता है देश की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप 2.5 ट्रिलियन रुपए से ज्यादा है। सबसे बड़ी बात इस योगदान में रतन टाटा व मुकेश अंबानी का बड़ा हाथ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टीसीएस की इस सफलता में हिस्सेदारी है...

By Jitendra SinghEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 07:10 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 12:16 PM (IST)
Stock Market : टॉप 10 कंपनियों में आठ का मार्केट कैपिटल 2,50,005 करोड़ रुपए से भी अधिक, चकरा गए ना आप
Stock Market : टॉप 10 कंपनियों में आठ का मार्केट कैपिटल 2,50,005 करोड़ रुपए से भी अधिक

जमशेदपुर। Share Market Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोरोना (Covid-19) डायन देश को आगे ही बढ़ने दे रही है। लेकिन आप यह सुनकर चकरा जाएंगे कि देश की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों का मार्केट कैपिटल मिला दिया जाए तो यह 2.5 ट्रिलियन रुपए तक पहुंच जाएगा।

loksabha election banner

रिलायंस व टीसीएस ने किया कमाल

शीर्ष दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ ने इक्विटी बाजार में एक रैली के बीच पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में ₹ 2,50,005.88 करोड़ की बढ़ोतरी की। इस मूल्यांकन में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,490.83 अंक (2.55%) तक उछल गया था।

रेस में पिछड़ी इंफोसिस व विप्रो

शीर्ष दस में कंपनियों में इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) पिछड़ी हुई नजर आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मूल्यांकन 46,380.16 करोड़ रुपये बढ़कर 16,47,762.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ₹43,648.81 करोड़ जोड़े और इसका मूल्यांकन ₹14,25,928.82 करोड़ हो गया।

बजाज फायनेंस, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी भी फायदे में रहा

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का बाजार मूल्यांकन ₹41,273.78 करोड़ बढ़कर 4,62,395.52 करोड़ और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का ₹39,129.34 करोड़ बढ़कर ₹8,59,293.61 करोड़ हो गया। ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण (Mcap) ₹36,887.38 करोड़ बढ़कर ₹5,50,860.60 करोड़ हो गया और भारतीय स्टेट बैंक का ₹27,532.42 करोड़ बढ़कर ₹4,38,466.16 करोड़ हो गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपना मूल्यांकन ₹5,67,778.73 करोड़ करने के लिए ₹13,333.93 करोड़ जोड़ा और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण ₹1,820.06 करोड़ बढ़कर ₹4,70,300.72 करोड़ हो गया। इसके विपरीत, इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन ₹32,172.98 करोड़ घटकर ₹7,62,541.62 करोड़ और विप्रो का ₹2,192.52 करोड़ घटकर ₹3,89,828.86 करोड़ हो गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी

टॉप-1 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही, इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और विप्रो का स्थान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.