Move to Jagran APP

Ratan Tata एवं Nandan Nilekani महिलाओं के लिए कर रहे हैं ये काम, जानिए

Ratan Tata and Nandan Nilekani टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा और इंफोसिस के संस्थापक सदस्यों में से एक नंदन नीलकेणी शानदार पहल कर रहे हैं। इन दोनों बिजनेस टाइकून ने मिलकर 26 मिलियन डॉलर यानि लगभग 195 करोड रुपये जुटाएं हैं ।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 09:42 AM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 10:57 AM (IST)
Ratan Tata एवं Nandan Nilekani महिलाओं के लिए कर रहे हैं ये काम, जानिए
रतन टाटा एवं नंदन नीलेकेणी ने महिला सशक्तीकरण के लिए खास पहल की है।

जमशेदपुर, जासं। Ratan Tata and Nandan Nilekani देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें एवं देश भर में संचालित छोटे-छोटे उद्योग धंधों का संचालन करनेवाले माइक्रो स्तर के उद्यम को वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े। इसके लिए टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा और इंफोसिस के संस्थापक सदस्यों में से एक नंदन नीलकेणी शानदार पहल कर रहे हैं।

loksabha election banner

इन दोनों बिजनेस टाइकून ने मिलकर 26 मिलियन डॉलर यानि लगभग 195 करोड रुपये जुटाएं हैं जिन्हें वे अवंती फायनांस व डच कंपनी आइक्रो क्रेडिट कंपनी के माध्यम से महिला समूहों और माइक्रो स्तर पर संचालित उद्यमों को प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। इस काम में टेक्नोप्रिनूर के निवेशक प्रितूल श्राफ भी इनकी मदद कर रहे हैं। इस संस्था में यूनिट्स कैपिटल ने वित्तीय लेन-देन सलाहकार और अभिराज कृष्ण एसोसिएशन भी अवंती फायनांस को कानूनी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं।

इनकी भी है सहभागिता

आइक्रो क्रेडिट एक वैश्विक सहकारी व सामाजिक निवेशक कंपनी है जो माइक्रो फायनांस क्षेत्र में सहकारी समितियों के साथ-साथ छोटे व मध्यम उद्यमों को ऋण प्रदान करता है। इससे पहले हाउसिंग फायनांस कंपनी सेवागृह ऋण लिमिटेड और ऑरिगो कमोडिटिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फसल के बाद सप्लाई चेन फायनांस व लॉजिस्टिक में निवेश करती थी। इसके अलावे कंपनी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स फर्म वाई-कुक इंडिया, आशियाना हाउसिंग एंड डेवलपमेंट फाइनेंस, आरजीवीएन (नॉर्थ ईस्ट) माइक्रो फाइनेंस और ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस शामिल हैं। जबकि अवंति वित्त कंपनी वर्ष 2016 में कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा, नंदन नीलेकणी और अर्थशास्त्री विजय केलकर द्वारा स्थापित एक प्रौद्योगिकी सक्षम माइक्रो फाइनेंस इकाई है।

 लोन देने के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तैयार

ऋण देने के लिए पेपरलेस और कैशलेस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया है। जो विशेष रूप से ग्रामीण भारत की जनता को साहूकारी प्रथा से निजात दिलाने में मदद करेगा। अवंती फाइनेंस की 75 प्रतिशत से अधिक उधारकर्ता महिलाएं हैं और वर्तमान में गैर बैंक ऋणदाता एक ऐसे साझीदार पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें देश भर के सामाजिक उद्यम, वित्तीय संस्थान, व्यवसायिक कार्य करने वाले और कृषि-तकनीकी नव प्रवर्तक शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.