Move to Jagran APP

Railway News : जुलाई से इन 34 एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा..देखें सूची

Railway Jamshedpur News अभी 90 प्रतिशत ट्रेनों के सामान्य कोचों में सफर करने के लिए पहले से आरक्षण करवाना पड़ता है। इसमें मूल किराया से अलग प्रति टिकट 15 से 20 रुपये आरक्षण शुल्क चुकाना पड़ता है।

By Sanam SinghEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 06:42 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 06:42 PM (IST)
Railway News : जुलाई से इन 34 एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा..देखें सूची
Railway Jamshedpur News : रेलवे ने कोरोना काल में लागू सेकंड सीटिंग व्यवस्था को समाप्त कर दिया था।

रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर : ट्रेनों के जनरल कोचों में सफर करने के लिए आरक्षण अब नहीं कराना होगा। मतलब पहले से सीट बुक नहीं करानी होगी। तुरंत टिकट खरीदकर सफर शुरू कर सकेंगे। प्रत्येक टिकट पर 15 से 20 रुपये की बचत भी होगी। इसका फायदा लाखों रेल यात्रियों को होगा। अभी 90 प्रतिशत ट्रेनों के सामान्य कोचों में सफर करने के लिए पहले से आरक्षण करवाना पड़ता था। इसमें मूल किराया से अलग प्रति टिकट 15 से 20 रुपये आरक्षण शुल्क चुकाना होता है। जुलाई माह की विभिन्न तिथियाें में चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 34 ट्रेनों के जनरल कोच में बिना आरक्षण कराये यात्री सफर कर सकेंगे। इन ट्रेनों के जनरल कोच का टिकट पूर्व की भांति टिकट काउंटर से मिलेगा। रेलवे ने कोरोना काल में लागू सेकंड सीटिंग व्यवस्था को समाप्त कर दिया था। यही वजह है कि अब से सेकंड सीटिंग कोच में रिजर्वेशन नहीं हो रहा है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

prime article banner

जुलाई माह के इन तिथियों से जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा

ट्रेन नंबर 13288 राजेन्द्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : 1 जुलाई

ट्रेन नंबर 12152 शालिमार एलटीटी समरसत्ता एक्सप्रेस : 2 जुलाई

ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस : 2 जुलाई

ट्रेन नंबर 12102 शालिमार एलटीटी जानेश्वरी एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 12813 हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 12814 टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 12834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी पोरबंद कविगुरू एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 13511 टाटा आसनसोल एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर हावड़ा एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस : 3 जुलाई

ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18103 टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला जगदलपुर एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला पुरी एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18181 टाटा छपरा थावे एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस : 4 जुलाई

ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस : 5 जुलाई

ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला गुणपुर राज्यरानी एक्सप्रेस :5 जुलाई

ट्रेन नंबर 12768 संतरागाछी नांदेड एक्सप्रेस : 6 जुलाई

ट्रेन नंबर 12443 हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस : 7 जुलाई

ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला भुवनेश्वर एक्सप्रेस : 7 जुलाई

ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा साईनगर शिरड़ी एक्सप्रेस : 7 जुलाई

ट्रेन नंबर 12889 टाटा यशवंतपुर एक्सप्रेस : 8 जुलाई

ट्रेन नंबर 12906 शालीमार पोरबंद ओखा एक्सप्रेस : 8 जुलाई

ट्रेन नंबर 28181 टाटा कटिहार एक्सप्रेस : 9 जुलाई

ट्रेन नंबर 20972 शामिलार उदयपुर एक्सप्रेस : 10 जुलाई

ट्रेन नंबर 20815 टाटा विशाखापटनम एक्सप्रेस : 11 जुलाई

ट्रेन नंबर 22857 संतरागाछी आनंदविहार एक्सप्रेस : 11 जुलाई

ट्रेन नंबर 22906 शालिमार ओखा एक्सप्रेस :12 जुलाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.