Move to Jagran APP

World Autism Awareness Day : पुरस्कृत हुए मानसिक निश्शक्त बच्चे, मनोरोग चिकित्सक ने दिए बेहतर जीवन के टिप्स

पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली ऑफ जमशेदपुर (पीएमएचजे) ने गुरुवार को कदमा स्थित डे केयर सेंटर में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया। इस दौरान अगस्त 2020 में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लॉकडाउन के दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चे पुरस्कृत किए गए।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Fri, 02 Apr 2021 04:17 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 04:17 PM (IST)
World Autism Awareness Day : पुरस्कृत हुए मानसिक निश्शक्त बच्चे, मनोरोग चिकित्सक ने दिए बेहतर जीवन के टिप्स
पुरस्कृत हुए मानसिक निश्शक्त बच्चे, मनोरोग चिकित्सक ने दिए बेहतर जीवन के टिप्स

जमशेदपुर, जासं। पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली ऑफ जमशेदपुर (पीएमएचजे) ने गुरुवार को कदमा स्थित डे केयर सेंटर में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया। इस दौरान अगस्त 2020 में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लॉकडाउन के दौरान हुई प्रतियोगिता के विजेता बच्चे पुरस्कृत किए गए। 

loksabha election banner

यह आयोजन विभिन्न श्रेणियों के तहत बौद्धिक और मानसिक विकलांग व्यक्तियों में प्रतिभा तलाशने के लिए हुई थी। इसके तहत 10 विजेताओं को विशिष्ट अतिथि केटी मालेगमवाला (अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर) और आनंद कुमार चौधरी (अध्यक्ष, आर्टिफिशियल लिंब सेंटर, ऑफ लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर) पुरस्कृत किया गया।

ये रहे विजेता

एकल गीत : प्रीतेश मोहंती, साकेत मिश्रा व सुमित सत्पथी  

सोलो डांस :  ममता कुमारी, के.अलीशा व इंद्राणी चक्रवर्ती

ड्राइंग : ए. राधिका, सावंत कौशल व क्रिस्टीना

फैंसी ड्रेस : ​​तियाशा देबनाथ। 

नीली रोशनी से सजावट

केंद्र को नीली रोशनी और गुब्बारे से सजाया गया था, जो आत्मकेंद्रित (आॅटिज्म) की वैश्विक स्वीकृति के लिए निर्धारित रंग का प्रतीक है।  कार्यक्रम का उदघाटन सदर अस्पताल, जमशेदपुर के मनोरोग विशेषज्ञ डा. दीपक कुमार गिरि ने किया। समारोह की शुरुआत (पीएमएचजेसी) के सचिव पी बाबू राव के स्वागत भाषण से हुई।  उन्होंने बौद्धिक विकलांगता के क्षेत्र में संगठन की भूमिका के बारे में बताया। 

मुख्य अतिथि डा. गिरि ने अपने संबोधन में भारत में आत्मकेंद्रित मामलों की व्यापक स्तर पर पाए जाने पर चिंता व्यक्त की और इस प्रकार के जागरूकता शिविर की व्यवस्था करते रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। सम्मानित अतिथि पुरोजित होता (निदेशक, सहयोग हियरिंग इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर) ने बचपन से ही बच्चों में बोलने और भाषा को समझने की क्षमता के विकास का महत्व होने के बारे में विस्तार से बताया।

संस्था के ऑटिज्म शिक्षाविद सह उपाध्यक्ष राजेश मोहंती ने जागरूकता दिवस और ऑटिज़्म समुदाय की स्वीकृति की आवश्यकता के बारे में बताया। संस्था के सलाहकार बासुदेव चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस समारोह को सफल बनाने में सबके प्रयास की सराहना की।  विशेष जरूरतों वाले लगभग 30 बच्चे और उनके माता-पिता इस समारोह में शामिल हुए।  

निश्शुल्क परामर्श

इस अवसर पर ऑटिज्म से पीड़ित 10 छोटे बच्चों को स्पीच एंड लैंग्वेज टूल्स के साथ स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट पुरजीत होता और उनकी टीम ने सहज हियरिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से निश्शुल्क परामर्श की व्यवस्था की थी, जिसे अभिभावकों ने काफी सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र प्रसाद, बासुदेव चौधरी, पी बाबू राव, राजेश मोहंती, मनोज बेहरा, पुष्पलता, शिल्पा व गौतम सक्रिय रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.