Move to Jagran APP

45 फीट ऊंचे रथ पर सवार होंगे प्रभु जगन्नाथ

संवाद सूत्र, जमशेदपुर : 14 जुलाई को बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर से प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा निक

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Jul 2018 11:22 PM (IST)Updated: Thu, 12 Jul 2018 11:30 PM (IST)
45 फीट ऊंचे रथ पर सवार होंगे प्रभु जगन्नाथ
45 फीट ऊंचे रथ पर सवार होंगे प्रभु जगन्नाथ

संवाद सूत्र, जमशेदपुर : 14 जुलाई को बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर से प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर बिष्टुपुर मेन रोड रीगल गोलचक्कर से जुस्को गोलचक्कर होते हुए स्ट्रेट माइल रोड से सीधे साकची मुख्य गोलचक्कर पहुंचेगी। यहां कुछ देर ठहरने के बाद साकची बंगाल क्लब से अग्रसेन भवन के समीप स्थित धालभूम क्लब तक पर यात्रा का समापन होगा।

loksabha election banner

रथयात्रा की तैयारी को लेकर बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर भवन में जमशेदपुर रथयात्रा आयोजन समिति की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें समिति के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि 15 फीट चौड़े व 45 फीट ऊंचे तीन रथ पर भगवान बलभद्र, बहन सुभद्रा व प्रभु जगन्नाथ रहेंगे। इन तीनों रथ को खींचने के लिए उपयोग होने वाले रस्सी को ओडिशा के पूरी जगन्नाथ धाम से पूजा-अर्चना करवाने के बाद लाया गया है।

सोंथालिया ने बताया कि पिछले वर्ष केवल राम मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया था। इसके चलते कई श्रद्धालुओं को प्रभु जगन्नाथ की आरती दर्शन में भाग लेने का अवसर नहीं मिला था। इसलिए, इस बार रथयात्रा के दौरान रोड पर तीन जगहों पर महाआरती की विशेष व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। इनमें नटराज के समीप, रीगल गोलचक्कर व साकची बड़ा गोलचक्कर को चयन किया गया है। इन तीनों जगहों पर ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ महाआरती होगी। सोंथालिया ने समिति की ओर से शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि भक्तिमय रथयात्रा को सफल बनाने के लिए श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लें।

---------------------

महिलाएं खीचेंगी बहन सुभद्रा का रथ :

सुरेश सोंथालिया ने बताया कि मान्यता के अनुसार बहन सुभद्रा का रथ केवल महिलांए ही खींचती हैं। इसलिए महिलाएं सुभद्रा के रथ को खीचेंगी। इसमें प्रमुख रूप से सविता सोंथालिया के साथ ही ममता अग्रवाल, साजना वसानी, सुचिता चौधरी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों की महिलांए देखरेख करेंगी।

-----------------------

संस्था व संगठन करेंगे सहयोग

रथयात्रा के दौरान शहर के करीब 45 संस्थाओं व संगठन की ओर से सहयोग प्रदान की जाएगी। इनमें बालाजी भक्त मंडल, मानवता एक सामाजिक प्रयास, बनभौरी देवी सेवा समिति, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, हेवल्स इंडिया, जमशेदपुर चाटर्ड एकाउंटेंट सोसाइटी, जमशेदपुर ओल्ड मोटर पार्टस डीलर, कालिका माता परिवार, कायस्थ महासभा, खंडेलवाल समाज, महेश्वरी मंडल, मानव कल्याण सेवा समिति, मारवाड़ी सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर, स्टील सिटी कदमा, प्रभात फेरी परिवार गोलमुरी, प्रभुदयाल भोलोटिया सेवा ट्रस्ट, राजस्थान नवयुवक संघ, रंगीलों श्याम परिवार बिष्टुपुर, श्री रंगीलो श्याम सेवा संघ, रसोई मसाला, शकंबरी माता परिवार, श्री श्याम सेवा समिति, गुजराती सनातन सहेली, श्री जीण माता परिवार, श्रीराम जानकी सेवा समिति, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, बल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन आदि शामिल हैं। इनके द्वारा रथयात्रा में श्रद्धालुओं के बीच पेय व खाद्य वस्तुओं का वितरण किया जाएगा। बिष्टुपुर राम मंदिर परिसर से साकची गोलचक्कर तक करीब 50 स्टॉल लगाए जाएंगे।

-------------------------

प्रेस वार्ता में ये थे मौजूद

पी जगन्नाथ दास, पदम अग्रवाल, विपिन भाइ्र आडेसरा, भरत वसानी, महेश सोंथालिया, विनीत अग्रवाल आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.