Move to Jagran APP

पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया पोइला बोइसाख

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बांगला नववर्ष 1425 रविवार को बंगाली समाज ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Apr 2018 09:55 PM (IST)Updated: Sun, 15 Apr 2018 09:55 PM (IST)
पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया पोइला बोइसाख
पूजा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया पोइला बोइसाख

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बांगला नववर्ष 1425 रविवार को बंगाली समाज ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। पोइला बोइसाख के अवसर पर सुबह बेल्डीह कालीबाड़ी, जमशेदपुर दुर्गाबाड़ी, साकची दुर्गाबाड़ी समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोग पहुंचे। नववर्ष के मौके पर लोगों ने अपने आराध्यदेव की पूजा अर्चना कर कुशलता की कामना किया। गिले शिकवे मिटाकर लोग एक दूसरे के गले मिले और नववर्ष की बधाई दिया। नए वस्त्र पहनकर लोगों ने वर्ष वरण किया। इस अवसर पर कई लोगों ने अपने घरों में भी पूजा कराया। दुकानदार नववर्ष पर हाल बही बदले। नव वर्ष को लेकर बाजारों में भी काफी चहल पहल देखने को मिला। दिन भर लोग एक दूसरे को बधाई देते रहे।

loksabha election banner

---------

साधेर लाव बानाइलो मोरे बोइरागी...

जासं, जमशेदपुर : बांगला नववर्ष 1425 पर बंगाली समुदाय आदिवासी पाता नाच पर जमकर झुमे। सरायकेला जिला के झालका की टीम ने यहां मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान कदमा में आयोजित नववर्ष उत्सव में आदिवासी पाता नाच के अलावा बांगला लोकगीत, बाउल, रवींद्र संगीत समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखंड बंगला भाषी युवा मोर्चा और कदमा न्यू फार्म एरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वर्ष वरण 1425 में देर शाम तक लोग नववर्ष उत्सव का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दुति चक्रवर्ती, स्निग्धा चक्रवर्ती, निम्रत, लवजीत, अवनीत आदि ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत कर किया। इसके बाद कोलकाता के राणा मुखर्जी व संपा राय ने ओरे छेड़े दिले सोनार गौर आर तो पाबि..., धरो हाल शक्त हाते..., यदि कागजे लिखना..., एकटुकु चुया लगे..., साधेर लाउ बानाइलो मोरे बोइरागी...आदि गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में टीटू दास, रुनु महंती, पल्लव दलाल, चित्रोदीप भट्टाचार्य, निसित गिरी, विजय बनर्जी, अरूप राय, बप्पा घोष, बीजू महतो, बाबली दास, अमित कर, उज्वल बनर्जी आदि समेत कई लोग उपस्थित थे।

---------

सिदगोड़ा टाउन हॉल में परिषद ने किया वर्ष वरण

जासं, जमशेदपुर : झारखंड लोक कला एवं संस्कृति विकास परिषद ने रविवार को बंगला नववर्ष पोइला बोइसाख के मौके पर वर्ष वरण कार्यक्रम धुमधाम के साथ मनाया। सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य के मनमोहक प्रस्तुति को उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर सराहा। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने नववर्ष पर बधाई देते हुए संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पोइला बोइसाख के महत्व का वर्णन पुराणों में भी मिलता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने नए वर्ष में पुराने बुराईयों को छोड़कर नए सफल रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की अपील किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि बंगला नववर्ष में सभी को नया उमंग और सफलता हासिल हो। कार्यक्रम को सम्मानित अतिथि शेखर डे, आर बनर्जी, सोमा बनर्जी, कोनिका बसु, गौरव बनर्जी, सुब्रतो दत्ता, विजय सिंह, प्रशांत बनर्जी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर और शहीद खुदीराम बोस व स्वर्गीय डॉ. रंजीत चौधरी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर पुरोबी चटर्जी, पल्लव दलाल, पुरोबी दत्ता, दीपा बनर्जी, कृष्णा गुहा, बबली दत्ता, तरुण घोष, अजंता बोस, कोस्तप राय, काजल मुखर्जी, राजेश राय चिंटु दा, चंचल बसाक, अजय दत्ता, अनिर्बान राय आदि समेत कई लोग उपस्थित थे।

---------

बंगला नववर्ष पर हुए सांस्कृतिक संध्या में झूमे लोग

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सांस्कृतिक व सामाजिक संगठन स्माइली की ओर बांगला नववर्ष हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सोनारी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। स्माइली ने सांस्कृतिक संध्या को वृद्धाश्रम में रहने वाले गुरुजनो के नाम समर्पित किया। मौके पर उत्तारिओ ओढ़ाकर वृद्धाश्रम में रहने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सास्कृतिक दल ओन्नो मोनोस्को के गायिका अनिदिंता चक्रवर्ती ने उपस्थित लोगों को अपने गायन से मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने गीत, कविता, नृत्य और तबला वादन प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बच्चों में अष्मिता, किरणमय, शीलू, सुभागी, सौमी, दिग्विजय ओझा आदि शामिल हैं। कार्यक्रम बड़े कलाकारों में उद्यन बोस, वंदना बागची, चाद्रिमा घोष, अशोक सिंह, नारायण कुशारी, आलोक बरुआ और सृष्टी घोष ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी कलाकारों को वृद्धाश्रम के गुरुजनों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा शहर के जानेमाने जादूगर और बागला सिनेमा मायाजालेर खेला में अभिनय करने वाले किंगशुक कुमार और शहर के जानेमाने चित्रकार, मूर्तिकार मानस कुमार मजुमदार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक अयान मुखर्जी ने कहा कि जमशेदपुर में पहली बार वृद्धाश्रम में रहने वाले गुरुजनों के हाथों कलाकारों को पुरस्कृत कराया गया है। यह कार्यक्रम शहर के बंगलाभाषी लोगों के लिए नए वर्ष का उपहार है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्माइली संस्था की ओर से उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन तनीषा मुखर्जी और तमाली मुखर्जी ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में बासु दे, गौतम दास, मृनमय घोष, विश्वजीत बसाक, प्रदूत घटवारी, जगतार सिंह और संजय बागची का सराहनीय योगदान रहा।

---------

बंगला नववर्ष पर एसो हे वैशाख आयोजित

फोटो : 15जेएमडी001डी

जासं, जमशेदपुर : बंगला नवर्ष पोइला वैशाख के अवसर पर सामाजिक संस्था बंग बंधु के तत्वावधान में परसुडीह स्थित विवेकानंद मिलन संघ में एसो हे वैशाख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने कविता व संगीत प्रस्तुत किया। नववर्ष के मौके पर संस्था ने 50 जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। नए वर्ष पर संस्था की ओर से अन्नपूर्णा भोज कराया गया। इस अवसर पर कदमा, परसुडीह, टेल्को, मानगो, बिरसानगर आदि स्थानों से संस्था के सदस्य पहुंचे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.