Vande Bharat: टाटानगर से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो
PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वे टाटानगर से पटना टाटानगर से बह्मपुर और टाटानगर से देवघर-बनारस के लिए ट्रेन को रवाना करेंगे। इस दौरान वे जमशेदपुर में रोड शो भी करेंगे। बताया जा है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट से सीधे टाटानगर स्टेशन आएंगे।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाएंगे।
15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टाटानगर से पटना, टाटानगर से बह्मपुर को स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। जबकि टाटानगर से ही रिमोर्ट द्वारा देवघर-बनारस को रवाना करेंगे।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए फिलहाल हमें कोई आधिकारिक सूचना केंद्र सरकार या रेल मंत्रालय से नहीं मिली है लेकिन प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक व तीन नंबर प्लेटफार्म से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाएंगे। वहीं, उन्होंने बताया कि हमें फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि वे किन-किन नई रेल लाइन का टाटानगर से उद्घाटन करेंगे। इसकी भी आधिकारिक सूचना जल्द ही रेल मंत्रालय द्वारा ही जारी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री करेंगे जमशेदपुर में रोड शो
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय सांसद बिद्युत बरण महतो ने बताया कि 15 सितंबर का कार्यक्रम जमशेदपुर में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए एयरपोर्ट से सीधे टाटानगर स्टेशन आएंगे। इसके बाद वे वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने के बाद जमशेदपुर में रोड शो भी करेंगे।
वे टाटानगर से जुगसलाई, बिष्टुपुर होते हुए गोपाल मैदान पहुंचेंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा व कार्यक्रम का वितरण पार्टी स्तर पर तय करने के बाद ही जारी किया जाएगा।
प्रशासनिक अमला भी पहुंचा स्टेशन
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पारूल सिंह सहित ला एंड आर्डर, ट्रैफिक सहित अन्य विभाग के पुलिस अधिकारियों ने भी टाटानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री के रोड शो, कार्यक्रम स्थल सहित पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।