Move to Jagran APP

बाजार में पार्किंग महंगी, बाहर होगी सस्ती

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर में बाजार क्षेत्र में पार्किंग महंगी होने जा रही है। अभी

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Apr 2018 07:07 AM (IST)Updated: Thu, 26 Apr 2018 07:07 AM (IST)
बाजार में पार्किंग महंगी, बाहर होगी सस्ती
बाजार में पार्किंग महंगी, बाहर होगी सस्ती

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर में बाजार क्षेत्र में पार्किंग महंगी होने जा रही है। अभी तक बाजार समेत सभी पार्किंग स्थल पर दोपहिया वाहन के लिए पांच रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये वसूले जाते हैं। लेकिन अब दोपहिया वाहनों के लिए बाजार में 10 रुपये प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क की वसूली होगी। जबकि, बाजार से इतर बनाए गए यलो जोन व ग्रीन जोन वाले पार्किंग स्थल पर दोपहिया वाहनों से छह व 12 घंटे तक के लिए पांच रुपये लिए जाएंगे। ये नई पार्किंग व्यवस्था जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में 15 मई से लागू हो जाएगी।

prime article banner

जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) ने पार्किंग शुल्क का नया खाका तैयार कर लिया है। इसके अनुसार शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश वाले दिन पार्किंग शुल्क आधा लगेगा। 10 मिनट तक के लिए कहीं भी वाहन खड़ा किया जा सकेगा। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। पार्किंग शुल्क मुख्य, उप मुख्य, संपर्क व स्थानीय सड़क पर आरसीसी भवन के लिए अक्षेस द्वारा निर्धारित प्रति वर्ग फीट औसत सालाना किराया 102 रुपये मूल्य की दर से गुणा-भाग कर निकाले गए हैं।

इस खाके को बुधवार को पार्किंग शुल्क निर्धारण समिति के सदस्यों के सामने रखा गया। इस पर चर्चा हुई। इस बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजीव और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक रघुवर दास के प्रतिनिधि पवन अग्रवाल मौजूद थे। जल्द ही अगली बैठक में पार्किंग शुल्क के इस नए नियमों को मंजूरी दी जाएगी।

--------------

बनाए गए हैं नए पार्किंग स्थल

जेएनएसी ने पार्किंग के कुछ नए स्थल भी बनाए हैं। अभी तक जेएनएसी की पार्किंग साकची बाजार, साकची गोलचक्कर से बंगाल क्लब तक, साकची भारतीय स्टेट बैंक के सामने, बिष्टुपुर में मुख्य सड़क आदि स्थलों पर थी। लेकिन, अब इसमें विस्तार कर भुइंयाडीह बस स्टैंड, टीएमएच गेट, जुबिली पार्क आदि को भी शामिल किया गया है।

-------------------------

साकची व बिष्टुपुर को जाम से बचाने की कवायद

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पार्किंग की नई व्यवस्था साकची और बिष्टुपुर के भीड़ भरे बाजार एरिया को जाम से बचाने की कवायद है। मुख्य बाजार क्षेत्र में पार्किंग को हतोत्साहित करने के लिए यहां शुल्क महंगा रखा गया है जबकि, बाजार क्षेत्र से दूर यलो और ग्रीन जोन में पार्किंग शुल्क तुलनात्मक रूप से कम रखा गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन जोन में पार्किंग करें और बाजार में जाम की स्थिति नहीं बने। उन्होंने बताया कि यलो और ग्रीन जोन बाजार से ज्यादा दूर नहीं बनाए गए हैं। ये ऐसे खाली स्थान हैं जहां पार्किंग की काफी जगह है।

------------------------

हो सकता है मामूली फेरबदल

पार्किंग के इस खाके को नगर पालिका पार्किंग शुल्क निर्धारण समिति में रखा जाएगा। समिति की हरी झंडी के बाद ही इसे लागू कर दिया जाएगा। समिति की तरफ से एतराज आने पर पार्किंग के इस ड्राफ्ट में मामूली फेरबदल हो सकता है। पार्किंग शुल्क निर्धारण समिति के अध्यक्ष विशेष अधिकारी संजय कुमार, सदस्य सांसद प्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी व जुगसलाई विधायक के प्रतिनिधि, नगर प्रबंधक, जेएनएसी के सहायक प्रबंधक, डीएसपी ट्रैफिक, जिला परिवहन अधिकारी और सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधि शामिल हैं।

-------

परिवहन व्यवस्था पर खर्च होगी रकम

पार्किंग शुल्क के तौर पर वसूली गई सारी रकम जेएनएसी के परिवहन निधि में रखी जाएगी। इस निधि में नो पार्किंग जोन या रेड जोन में लगे वाहन के मालिकों से वसूले गए जुर्माने की रकम भी रखी जाएगी। इस रकम का इस्तेमाल शहर की परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप देने में होगा। इसके लिए शहरी परिवहन निधि निबंधन समिति गठित है।

------

कोट

शहर को सुचारू परिवहन व्यवस्था देने के लिए पार्किंग का नया खाका तैयार किया गया है। इसे 15 मई तक लागू कर दिया जाएगा। नए नियम लागू होने के बाद साकची और बिष्टुपुर बाजार में परिवहन सुगम बनेगा।

संजय कुमार, विशेष अधिकारी जमशेदपुर अक्षेस

--

पार्किंग व्यवस्था के मुख्य बिंदु

-प्रथम 10 मिनट तक पार्किंग मुफ्त होगी। इसके बाद जोन के अनुसार पार्किंग शुल्क देना होगा।

-शनिवार, रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन पार्किंग शुल्क आधा लिया जाएगा।

-नान पीक आवर में पार्किंग शुल्क आधा लगेगा। पीक आवर सुबह 11.00 बजे से रात 8.00 बजे तक।

-नान पीक आवर रात 8.00 बजे से सुबह 11.00 बजे तक

----

सड़क का प्रकार

मुख्य सड़क-40 फीट से अधिक

उप मुख्य सड़क-30 से 40 फीट के बीच

संपर्क सड़क-20 से 30 फीट के बीच

स्थानीय सड़क-10 से 20 फीट के बीच

पैदल यात्री सड़क-जीरो से 10 फीट के बीच

----

इन इलाकों में लागू होगी पार्किंग व्यवस्था

साकची, बिष्टुपुर, जुबिली पार्क, टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) के दोनो गेट, कदमा बाजार और जेपी सेतु बस पड़ाव भुइंयाडीह।

--------

चार पहिया वाहन

आन स्ट्रीट ऑरेंज जोन

3 घटे तक-20 रुपये

3 घटे से ज्यादा-10 रुपये प्रति घटा

-

आफ स्ट्रीट येलो जोन

3 घटे तक-10 रुपये

3 घटे से ज्यादा-5 रुपये प्रति घटा

-

ग्रीन जोन आफ स्ट्रीट

3 घटे तक -10 रुपये

12 घटे तक -20 रुपये

मासिक पास -500 रुपये

सालाना पास-6000 रुपये

-

दो पहिया वाहन (रविवार व मंगलवार को लगेगा आधा शुल्क)

आन स्ट्रीट ऑरेंज जोन

10 रुपये-प्रति घटा

-

आफ स्ट्रीट येलो जोन

6 घटे तक-5 रुपये

मासिक पास-300 रुपये

सालाना पास-3000 रुपये

-

आफ स्ट्रीट ग्रीन जोन

12 घटे तक -5 रुपये

मासिक पास -डेढ़ सौ रुपया

सालाना पास-1500 रुपये

-----------

नो पार्किंग जोन यानि रेड जोन

चार पहिया वाहन

-साकची डालडा लाइन और बाटा चौक से अंदर पूरा साकची बाजार एरिया।

-छप्पन भोग कालीमाटी रोड से हार्डवेयर लाइन होते हुए मिल रोड तक।

-बसंत सिनेमा चौक से जेएनएसी चौक तक कालीमाटी रोड सड़क के पूरब की तरफ।

-भारी वाहनों के लिए नो पार्किंग जोन यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित किए गए रूल के अनुसार।

---

दो पहिया वाहन और चार पहिया

-वाहन साकची गोल चक्कर से स्ट्रेट माइल रोड रामलीला मैदान तक। पना मार्केट और भोला महाराज स्वीट्स के पीछे के क्षेत्र को छोड़कर।

-साकची बसंत सिनेमा चौक से होटल करनैल सिंह चौक तक

-आम बगान मस्जिद के सामने से शीतला मंदिर तक होटल सागर से बाराद्वारी चौक तक

-बिष्टुपुर छप्पन भोग से ट्रैफिक सिग्नल तक

-बिष्टुपुर में पी एंड एम मॉल के सामने

----

ऑरेंज जोन

दो पहिया वाहन

-साकची मार्केट के अंदर टैंक रोड

-साकची स्ट्रेट माइल रोड पना लाइन

-भोला महाराज स्वीट्स के उत्तर में

चार पहिया और दो पहिया वाहन

-कालीमाटी रोड बसंत सिनेमा चौक से आर डी टाटा चौक तक।

-शीतला मंदिर के अपोजिट साइड

---

येलो जोन

दो पहिया वाहन

-साकची चक्की लाइन हार्डवेयर लाइन

-चार पहिया एवं दो पहिया वाहन

-स्ट्रेट माइल रोड काशीडीह

-आईडीबीआई के सामने जीवा होटल की सड़क पर बंधन बैंक ठाकुरबाड़ी रोड से स्ट्रेट माइल रोड तक पूरी ठाकुरबाड़ी रोड।

-पेनार रोड साकची

-दिल्ली दरबार होटल आमबगान साकची

---

ग्रीन जोन

चार पहिया और दो पहिया वाहन

-साकची सुपर सेंटर के पीछे पुराना मिनी बस स्टैंड के बगल में खाली जगह पर

-रामलीला मैदान भालूबासा ब्रिज के ऊपर

--- रेड पार्किंग जोन : यह नो पार्किंग जोन होगा इस जोन में किसी भी तरह की पार्किंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

ग्रीन पार्किंग जोन : यह बेस रेट पार्किंग जोन होगा इसे आफ स्ट्रीट पार्किंग के लिए बढ़ावा देने को बनाया गया है। इस क्षेत्र में मासिक और सालाना पास देने की व्यवस्था है।

येलो पार्किंग जोन : यह बीच की व्यवस्था है। इस स्थल पर भी मासिक और सालाना पास की व्यवस्था है।

ऑरेंज पार्किंग जोन : यह पार्किंग स्थल वैसे स्थानों के लिए है, जहा पार्किंग का कोई पडाव चिन्हित नहीं है। या पहले चिन्हित था और अभी हटा दिया गया है। लेकिन उसके बाद भी लोग यहा वाहन पार्क कर रहे हैं। यह पार्किंग स्थल दुकान, होटल, शॉपिंग मॉल, बैंक, एटीएम के सामने है। इस फोन में पार्किंग शुल्क सबसे ज्यादा रखा गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.