Move to Jagran APP

टाटा से सिवान जा रही बस कुहासे के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त, डेढ़ दर्जन घायल Jamshedpur News

टाटा से करीब पचास यात्रियों को लेकर सिवान आ रही बस पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य मार्ग 531 पर स्थित पागुरकोठी गांव के समीप मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 08:04 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 10:02 AM (IST)
टाटा से सिवान जा रही बस कुहासे के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त, डेढ़ दर्जन घायल Jamshedpur News
टाटा से सिवान जा रही बस कुहासे के कारण दुर्घटनाग्रस्‍त, डेढ़ दर्जन घायल Jamshedpur News

सिवान (जाटी)। टाटा से करीब पचास यात्रियों को लेकर सिवान आ रही बस  पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य मार्ग 531 पर स्थित पागुरकोठी गांव के समीप मंगलवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

loksabha election banner

बस के चालक ने घने कोहरे के कारण आगे जा रहे  दवा से भरे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में  बस में सवार करीब डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बस से नीचे उतार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो यात्रियों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों में अधिकतर पढऩे वाले छात्र शामिल हैं। जो सिवान में कोङ्क्षचग करने आ रहे थे। सभी छात्र दारौंदा में बस में सवार होकर सिवान आ रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद बस का चालक फरार है। जानकारी के अनुसार  शिवशक्ति बस टाटा से सिवान आ रही थी। घने कोहरे के कारण बस का चालक आगे जा रहे ट्रक को नहीं देख पाया और पीछे से उसमें टक्कर मार दी। 

ट्रक ड्राइवर दीपक चौधरी ने बताया कि मैंने कुहासे के कारण गाड़ी को रसूलपुर में सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। जब थोड़ा कोहरा कम हुआ तो गाड़ी को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था। ट्रक पर करोड़ों की दवा लोड थी। इसी बीच पीछे से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। संयोग रहा कि दुर्घटना के बाद दोनों गाडिय़ां सड़क किनारे चली गईं वरना कई गाडिय़ों की टक्कर  हो सकती थी।

घायलों में खलासी देवरिया (यूपी) निवासी परमानंद यादव, दारौंदा निवासी आफताब आलम, ङ्क्षपकी कुमारी, संजीत कुमार, दीपक कुमार, संजय साह, राजकिशोर प्रसाद, कौशल कुमार, शिल्पी कुमारी, नया टोला निवासी विनोद गिरि, गोपालगंज के चित्ताखाल निवासी मनसा देवी, उसरी निवासी राजीव कुमार, महुअल निवासी इलियास हुसैन शामिल हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.