नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उडाया, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित
Naxalites blew up Railway sleeper नक्सलियों ने रेलवे को निशाना बनाया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटापहाड स्टेशन के पास नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उडा दिया जिसके कारण हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल परिचालन बाधित है।