Move to Jagran APP

Weather Warning: चलेंगी तेज हवाएं, होगी बारिश; वज्रपात से रहे बच के Jamshedpur News

Weather Warning. पूर्वी सिंहभूमपश्चिमी सिंहभूम सरायकेला-खरसावां और रांची जिले में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की तात्‍कालिक चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 12:22 PM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 12:55 PM (IST)
Weather Warning: चलेंगी तेज हवाएं, होगी बारिश; वज्रपात से रहे बच के Jamshedpur News
Weather Warning: चलेंगी तेज हवाएं, होगी बारिश; वज्रपात से रहे बच के Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन। Moderate Thunderstorm Likely To Affect Some Part of Jharkhand लगातार बिगड़ा मौसम का मिजाज आज यानी गुरुवार को और बिगड़ने वाला है। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रांची जिले में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि की तात्‍कालिक मौसम चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। 

loksabha election banner

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि आंधी 45 से 50 क‍िलोमीटर रफ्तार से चलेंगी। ऐसे में लोगों को सावधन रहने की जरूरत है।  ठनका के दौरान खुले स्‍थान में जाने से बचना हितकारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन यानी पंद्रह मार्च तक यूं ही ज्‍यादा-कम बारिश  होती रहेगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। 15 मार्च की शाम से ही बादल छंटने शुरू हो जाएंगे। 16 और 17 मार्च को आसमान में आंशि‍क बादल छाए रहेंगे। 12 से लेकर 15 मार्च तक रोज बारिश होने के आसार हैं। 18 मार्च को झमाझम बारिश होगी। वे ऑफ बंगाल में बने पश्चिमी विक्षोभ और नॉर्थ ईस्ट में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आपस में टकराने वाले हैं। यही बारिश की वजह है।  

रातभर हुई बारिश

हर दिन बदलते मौसम ने बुधवार को ऐसी करवट ली थी कि सुबह से पूरी रात तक झमाझम बारिश होती रही। इसकी वजह से दोपहर में ही ठंड का अहसास होने लगा। शाम होते-होते ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने बुधवार को शाम पांच बजे तक जमशेदपुर में 9.2 मिलीमीटर वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया था। शुक्रवार को मौसम थोड़ा साफ रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। मौसम का मिजाज मंगलवार शाम से ही बदलने लगा था। शाम को शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी, तो रात में तापमान बढ़ गया था। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि बुधवार को बारिश हो सकती है। बहरहाल ठंड बढऩे से एक बार फिर गर्म कपड़े निकल आए हैं। सड़क पर रेनकोट के साथ कई लोग स्वेटर-जैकेट पहनकर निकले। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.