Move to Jagran APP

कांग्रेस ने निकाली विशाल मालिकाना संघर्ष यात्रा

जिला काग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को साकची आमबगान से बारीडीह तक विशाल

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Nov 2018 10:52 PM (IST)Updated: Thu, 22 Nov 2018 10:52 PM (IST)
कांग्रेस ने निकाली विशाल मालिकाना संघर्ष यात्रा
कांग्रेस ने निकाली विशाल मालिकाना संघर्ष यात्रा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : जिला काग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को साकची आमबगान से बारीडीह तक विशाल 86 बस्ती मालिकाना संघर्ष यात्रा निकाली गई। नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय खा ने की। संयोजक योगेंद्र शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा थे। डॉ. अजय कुमार ने पदयात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहुत ही क्लासिकल तरीके से बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने के नाम पर विगत 22 वर्षो से अधिक समय से लगातार चुनाव में सिर्फ वोट ठगने के लिए झासे में रखा। रघुवर दास मालिकाना हक मिलेगा, कहते रहे, आम जनता को उकसाते रहे, बस्तियों में घर बनते रहे। आज उन घरों को अतिक्रमण कह कर ढाह दिया जा रहा है। महिलाओं को मारा-पीटा जा रहा है, जेल भेज दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ने उन स्थानों का चयन क्यों कर डाला जहां लोग घर बना कर रह रहे हैं। कभी दुकान तोड़ दी जा रही है। रोजगार का नाम निशान मिट गया है। फुटकर व्यवसायियों को जुगसलाई, साकची, स्टेशन, मानगो जैसे जगहों पर तबाह कर दिया गया है। 86 बस्तीवासियों के लिए मान मर्यादा की बात हो गई है कि कोई कहता है मुझे विधायक बना दो, मंत्री बना दो, मुझे उप मुख्यमंत्री बना दो । ये थोड़ा कम पड़ गया मुझे मुख्यमंत्री बना दो तो जरूर मालिकाना हक दे देंगे। चार साल बीत गए, मालिकाना तो दिया नहीं, जनता को लीज प्रक्रिया मे फंसा दिया। उसमें भी मात्र दो पांच प्रतिशत लोगों को ही राहत मिलेगी। बाकी लोग तो बुरे फंस गए। आज की पैदल यात्रा आम जनता के लिए है।

prime article banner

इन्होंने दिखाई सक्रियता

कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय सिंह आजाद, ब्रजेंद्र तिवारी, लड्डू पांडेय ने सक्रियता के साथ भूमिका निभाई। विशिष्ट अतिथि रामाश्रय प्रसाद पूर्व प्रदेश महामंत्री, सरदार बलदेव सिंह, छोटे राय किस्कु, राकेश्वर पाडेय, रघुनाथ पाडेय, उपेंद्र शर्मा, देबु चटर्जी, पीएन झा, राकेश तिवारी, सुरेशधारी आदि थे।

ये रहे विधानसभा क्षेत्र प्रभारी

विधानसभा क्षेत्र प्रभारी खगेन चंद्र महतो, परविंदर सिंह, योगेंद्र सिंह यादव, धर्मेन्द्र प्रसाद, सुबोध सिंह सरदार, आमिर सोहेल, कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, बबलू झा, शफी अहमद खान, मौलाना अंसार खान, रेयाज खान, प्रखंड अध्यक्ष राजा सिंह, रवि राज, राहुल गोस्वामी, नीरज दुबे, अभिजीत सिंह, नौशाद बबलू आदि ने भी पूरी सक्रियता दिखाई।

ये भी रहे शामिल

महिला काग्रेस अध्यक्ष ऊषा यादव, देविका सिंह, पुनीता चौधरी, नूरजहां वारसी, शहनाज रफीक, युवा काग्रेस अध्यक्ष संजीव रंजन, प्रदेश महामंत्री परितोष सिंह, विभाग चेयरमेन में रीता गुप्ता, अजय महतो, आनंद दास, एसएम शहरयार, राजू वर्मा, गोपाल यादव सहित सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल थे।

-----

इनसेट ::::::

अस्तित्व बचाने को निकाली संघर्ष यात्रा : भाजपा

काग्रेस प्रायोजित संघर्ष यात्रा को पूर्णत: विफल करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसपर चुटकी लेते हुए पलटवार किया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मालिकाना हक के नाम पर दरअसल काग्रेस अपने लुप्त होते जनाधार को मीडिया में जीवंत रखने के लिए संघर्ष कर रही है। पूर्वी विधानसभा की जनता मजबूती के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास के संग खड़ी है। संघर्ष यात्रा से जनता ने दूरी बनाकर स्पष्ट कर दिया है कि उनका रुझान केवल भाजपा के संग है। भू-माफियाओं एवं जमीन दलाली करने वाले नेता केवल मालिकाना के नाम पर जनता को डराकर गुमराह करने की कुत्सित राजनीति कर रहे हैं। पूर्वी विधानसभा की जनता निर्भय रहे, भाजपा मजबूती से उनके संग खड़ी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.