Move to Jagran APP

Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- 13 दिन रद्द रहेंगी छह जोड़ी ट्रेनें, ये होंगी शार्ट टर्मिनेट Jamshedpur News

Indian railway. अगर आपने 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रेल यात्रा की योजना बना रखी है तो यह खबर आपके काम की है। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द कर रहेंगी जबकि कई शॉर्ट टर्मिनेट।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 14 Feb 2020 06:08 PM (IST)Updated: Sat, 15 Feb 2020 10:29 AM (IST)
Indian railway :  रेल यात्री ध्‍यान दें-  13 दिन रद्द रहेंगी छह जोड़ी ट्रेनें, ये होंगी शार्ट टर्मिनेट Jamshedpur News
Indian railway : रेल यात्री ध्‍यान दें- 13 दिन रद्द रहेंगी छह जोड़ी ट्रेनें, ये होंगी शार्ट टर्मिनेट Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं।Many trains affected due to  traffic cum power block in Bilaspur Zone बिलासपुर मंडल के जमगा, दघोरा हीमगीर व बेलपहाड़ सेक्शन में प्री नन इंटरलॉकिंग वर्क व नन इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान थर्ड लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा।

loksabha election banner

जिसके कारण 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच 13 दिनों के टाटा-बिलासपुर पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है तो कई को शार्ट टर्मिनेट किया गया है। वहीं हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच व दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच पैसेंजर बनकर 13 दिनों तक होगा। 

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन टाटा से बिलासपुर तक 14 फरवरी से 26 अप्रैल तक 13 दिनों के लिए रद रहेगी। 
  • ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर से टाटानगर स्टेशन तक 15 फरवरी से 27 फरवरी तक 13 दिनों के लिए रद रहेगी। 
  • ट्रेन संख्या 22886 टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन टाटा से एलटीटी तक 16, 20 व 23 फरवरी को तीन दिनों के लिए रद रहेगी। 
  • ट्रेन संख्या 22885 एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन एलटीटी से टाटा के बीच 18, 22 व 25 फरवरी को तीन दिनों के लिए रद रहेगी। 
  • ट्रेन संख्या 12767 हजूर साहिब नंदेड़- संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन नंदेड़ से संतरागाछी के बीच 17 व 24 फरवरी को दो दिनों के लिए रद रहेगी। 
  • ट्रेन संख्या 12768 संतरागाछी-नंदेड़ एक्सप्रेस का परिचालन संतरागाछी से नंदेड़ के बीच 19 व 26 फरवरी को दो दिनों के लिए रद रहेगी। 

यह ट्रेन होगी शार्ट टर्मिनेट

  • ट्रेन संख्या 58820 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा से गोंदिया के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रद रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 58819 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर का परिचालन गोंदिया स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक होगा।
  • ट्रेन संख्या 58820 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर से गोंदिया स्टेशन तक होगा। 
  • ट्रेन संख्या 58819 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी तक रद रहेगी। 
  • ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा-इतवारी के बीच 15 फरवरी से 22 फरवरी तक रद रहेगा।
  • ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर का परिचालन इतवारी से झारसुगुड़ा के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी तक रद रहेगा। 
  • ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा।
  • ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन से होगा। 

पैसेंजर बनकर चलेगी हावड़ा-अहमदाबाद  एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन पैसेंजर बनकर झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच 14 फरवरी से 26 फरवरी को होगा। 
  • ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच पैसेंजर बनकर 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच होगा। 
  • ट्रेन संख्या 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का स्टापेज अस्थाई रुप से बाराद्वार,जंजजीर नैला व जयरामनगर स्टेशन में 15 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.