Move to Jagran APP

मनीष जैन की टाटा कमिंस जमशेदपुर में वापसी, पहली जनवरी को देंगे योगदान

Manish Jain returns to Tata Cummins. मनीष जैन जमशेदपुर में रहकर कमिंस के तीनों प्लांटों में बतौर मानव संसाधन प्रमुख के तौर पर कार्य करेंगे। इसे लेकर सर्कुलर जारी हो गया है। कमिंस ग्रुप में मनीष जैन की गिनती एक तेजतर्रार व कुशल प्रबंधक के तौर पर होती है।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 09:11 AM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 09:11 AM (IST)
मनीष जैन की टाटा कमिंस जमशेदपुर में वापसी, पहली जनवरी को देंगे योगदान
टाटा कमिंस के एचआर हेड बनाए गए मनीष जैन। फाइल फोटो

जमशेदपुर, अरविंद श्रीवास्तव। करीब साढ़े पांच साल पहले टाटा कमिंस जमशेदपुर में आई-आर अधिकारी के रूप में काम करने वाले मनीष जैन की फिर वापसी हो रही है। वे इस बार टाटा कमिंस जमशेदपुर के अलावा पुणे के अन्य दो प्लांटों के एचआर हेड की जिम्मेदारी संभालेंगे।

prime article banner

जमशेदपुर में रहकर वे कमिंस के तीनों प्लांटों में बतौर मानव संसाधन प्रमुख के तौर पर कार्य करेंगे। इसे लेकर सर्कुलर जारी हो गया है। कमिंस ग्रुप में मनीष जैन की गिनती एक तेजतर्रार व कुशल प्रबंधक के तौर पर होती है। उनकी वापसी की खबर कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंदौर में जून 2015 से थे एचआर अधिकारी

टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट से मनीष जैन 15 मई 2010 से लेकर जून-2015 तक रहे। फिर उनका स्थानांतरण  इंदौर प्लांट में एचआर हेड कर दिया गया था। वहां उन्होंने एक जून 2015 से लेकर अभी 31 दिसंबर -2020 तक योगदान देंगे। उसके बाद नए साल -2021 में एचआर हेड के तौर पर कंपनी में काम करना है। जमशेदपुर में रहकर मनीष जैन टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट,पुणे स्थित फल्टन टीसीएल टू व थ्री तीनों प्लांट के मानव संसाधन विभाग को संभालेंगे।

कमिंस ग्रुप में मनीष की अलग पहचान

अपनी व्यवहार कुशलता व कार्यशैली की वजह से टाटा कमिंस ग्रुप में इनकी एक अलग पहचान है। कंपनी को आगे ले जाने के संकल्प से काम करने वाले मनीष की गिनती एक कुशल व दूरदर्शी अधिकारी के रूप में होती है। इनके के कार्यों व उनके अनुभव को देखते हुए ही कंपनी प्रबंधन ने इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इंदौर में कमिंस इंडिया का ट्रबो बिजनेस है। इंदौर का कमिंस ट्रबो टेक्नोलॉजी (सीटीटी) में एचआर का रोल निभाने वाले मनीष जैन अब मध्यम व भारी वाहनों के लिए इंजन बनाने वाली टाटा कमिंस इंडिया कंपनी के युवा एचआर हेड होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.