Move to Jagran APP

13 दिनों बाद होगी मां भगवती की ऐतिहासिक केरा मंदिर में वापसी

कोल्हान के ऐतिहासिक केरा मंदिर में मां भगवती के पुनर्स्थापन की खास तैयारी की गई है। 13 दिनों बाद मां भगगती की मंदिर में वापसी होगी।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 08 Dec 2018 05:53 PM (IST)Updated: Sat, 08 Dec 2018 05:53 PM (IST)
13 दिनों बाद होगी मां भगवती की ऐतिहासिक केरा मंदिर में वापसी
13 दिनों बाद होगी मां भगवती की ऐतिहासिक केरा मंदिर में वापसी

जमशेदपुर, जेएनएन। कोल्हान के ऐतिहासिक केरा मंदिर में मां भगवती के पुनर्स्थापन की खास तैयारी की गई है। 13 दिनों बाद मां भगगती की मंदिर में वापसी होगी। मां भगवती की प्रतिमा 13 दिन पूर्व चोरी चली गई थी। पुलिस ने लंबे प्रयास के बाद प्रतिमा बरामद की और चोरी करनेवाले को गिरफ्तार किया। चोरी किसी दूसरे ने नहीं मंदिर के पुजारी ने ही की थी और उसे एक पुल के नीचे छिपाकर रख दिया था।

loksabha election banner

मंदिर के संरक्षक केरा राजपरिवार ने पंडितजनों, राजपुरोहित व राजज्योतिषी के साथ बैठक कर मां भगवती की मंदिर में पुनर्स्थापन का खाका खींचा। मां के पुनर्स्थापन के लिए सप्तसती चंडी यज्ञ,रूद्राभिषेक सहित नवकन्या पूजन का कार्यक्रम रविवार को होगा। इस कर्मकांड में दुर्गा सप्तसती चंडी पाठ के प्रख्यात विद्वान गौरांग नंद की देखरेख में 11 पंडित पाठ व यज्ञ करेंगे। 

 ईचागढ़ युवराज बैठेंगे पूजा पर

इस पूजा में संकल्प में राजपरिवार में मृत्याह सूतक लग जाने के कारण विद्वानों के मतानुसार राजपरिवार के भगीना ईचागढ़ युवराज प्रशांत कुमार आदित्य देव बैठेंगे। वहीं केरा राजपरिवार में आकस्मिक मृत्याह सूतक लगने के कारण समस्त प्रकार के पूजा-अर्चना व अन्य कार्यक्रम में सर्वसम्मति से केरा व आसपास के ब्राह्रमण मंडली व गणमान्य जनता सहयोग करेंगे। रविवार की सुबह छह बजे से सभी प्रकार की धार्मिक पूजा-अर्चना होगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी लोगों से पहुंचने की अपील केरा राजपरिवार के संग्राम सिंह देव,शेषराज सिंह देव, प्रदीप कुमार सिंह देव, इंदीवर सिंह,सिद्धार्थ सिंह देव,अनिल सिंह देव,अनुप सिंह देव,प्रवीर प्रताप सिंह देव,जयकुमार ने की है।

मृत्याह सूतक के कारण संकल्प में युवराज

राजपरिवार के एक सदस्य का निधन छतीसगढ़ के अंबिकापुर में हो गया है। जिसके कारण पूरे परिवार में सूतक लग गया। परंतु इस विकट परिस्थिति में भी राजपरिवार ने जनहित में मां की प्रतिमा पुनर्स्थापन को जारी रखने का निर्णय ब्राहमण मंडली की सहमति से लिया। सूतक लगने के कारण परिवार के भांजा सह ईचागढ़ के युवराज संकल्प के तौर पर धर्मपत्नी के साथ पूजा कार्य समापन करेंगे।

एसडीओ,डीएसपी देंगे पूर्णाहूति

रूद्राभिषेक और पुनर्स्थापन  के दौरान तमाम पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पूरे कांड के उदभेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले डीएसपी सकलदेव राम सहित एसडीओ प्रदीप प्रसाद व अन्य आमंत्रित हैं। दोनों अधिकारी चंडी पाठ में पूर्णाहूति भी देंगे। पुलिस प्रशासनिक सहित तमाम समाजेसवी और राजनेता इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.