Move to Jagran APP

42 पदों के लिए 189 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी मह

By Edited By: Published: Sat, 17 Sep 2016 02:46 AM (IST)Updated: Sat, 17 Sep 2016 02:46 AM (IST)
42 पदों के लिए 189 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए शुक्रवार को सभी महाविद्यालयों में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जमशेदपुर के सात कॉलेजों के 42 पदों के लिए 189 प्रत्याशियों ने नामाकन किया है। प्रत्येक कॉलेज में 6 पदों के लिए चुनाव होना है। सर्वाधिक नामाकन को-ऑपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज और एबीएम कॉलेज में हुए। इन कॉलेजों में छह पदों के लिए 34 नामाकन दाखिल हुए हैं। सबसे कम नामांकन को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में हुए हैं। यहां मात्र 10 प्रत्याशियों ने नामाकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने को लेकर सभी कॉलेजों में गहमागहमी की स्थिति रही। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ कॉलेज के प्राचार्यों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को प्रात: 10 बजे से की जाएगी। इसी दिन नाम वापसी भी होगी। वैध पाए जानेवाले प्रत्याशियों की लिस्ट 2.30 बजे तक जारी कर दी जाएगी। शाम चार बजे तक छात्र नामांकन वापस ले सकेंगे। उसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची शाम पांच बजे चस्पा कर दी जाएगी।

loksabha election banner

---------------------

लॉ कॉलेज में दो व वूमेंस कॉलेज में एक पद पर निर्विरोध

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में उप सचिव और संयुक्त सचिव के लिए महज एक-एक प्रत्याशी ने नामाकन दाखिल किया। ऐसे में उपसचिव पद के लिए अमित पाल और संयुक्त सचिव पद के लिए संदीप दास निर्विरोध चुने गए हैं। वूमेंस कॉलेज में भी उपसचिव पद के लिए एक नामाकन दाखिल हुआ है। इस पद के लिए रिया सेन निर्विरोध हो गई है। निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों की घोषणा स्क्रूटनी के बाद विधिवत रूप से होगी।

--------------

किस कॉलेज में किसने भरा पर्चा

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज

-अध्यक्ष - शभु मित्तल, तनय कुमार ओझा,

-उपाध्यक्ष - आकाश कुमार शर्मा, बलराम महतो

-सचिव - महेश कुमार वर्मा, सत्यजीत घोष

-उप सचिव - अमित पाल

-संयुक्त सचिव - संदीप दास विश्वविद्यालय प्रतिनिधि - राहुल राजा, ज्योमोय दास

-------------------

एलबीएसएम कॉलेज

-अध्यक्ष - बी मैडी हासदा, रवीना हेंब्रम, डॉक्टर सोरेन, राम मुर्मू, देवेंद्र नाथ हासदा

-उपाध्यक्ष - प्रभाकर तिवारी, अर्चना कुमारी, यशोदा टुडू

-सचिव - हेमंत कुमार, देवीलाल टूडु, वासुदेव बेसरा, अनमोल मुसा मुंडू

-संयुक्त सचिव - कृष्णा गोराई, सुखलाल सरदार, अर्जुन हासदा, लक्ष्मी कुमारी मुंडा, पालू राम सोरेन

-उप सचिव - फागू मार्डी, सीतामनी हासदा

-विश्वविद्यालय प्रतिनिधि - राजकुमार मुर्मू, श्रीपति होरो, संजीव कुमार मुर्मू, गुर्वा हो, विक्रम शर्मा

----------------

एबीएम कॉलेज

-अध्यक्ष - मंगल सिंह, रीता कुमारी, दशरथ करुआ, उदित कुमार सिंह, पवन कुमार, सचिन कुमार पाल, नंदन कुमार

-उपाध्यक्ष - चंदन कुमार, सरलजीत कौर, सुखदेव सिंह, गुलाम मकदूम रजा, सुनीता कुमारी

-सचिव - राहुल प्रसाद ठाकुर, गौतम ठाकुर, रोशन कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, अजय कुमार, राहुल कुमार झा

-उप सचिव - जयंती लहरी, मंजीत कौर, प्रकाश कुमार तिवारी, रोशन कुमार, तजिंदर पाल सिंह, रोहन कुमार -संयुक्त सचिव - गौरव कुमार शर्मा, अमित घोष, सागर उपाध्याय, विक्रम बरवा, निकिता सोय

-विश्वविद्यालय प्रतिनिधि - चंदन कुमार, तनुजा दास, सचिन पीटर, विकास कुमार शर्मा, जगप्रीत सिंह

-----------------

जमशेदपुर वूमेंस कॉलेज

-अध्यक्ष - रश्मि पाडेय, शिप्रा भारद्वाज, अंकिता विश्वास, नेहा कुमारी, सिमरन कुमारी, शिल्पा कुमारी सिंह, नेहा उपाध्याय

-उपाध्यक्ष - पूनम कुमारी पंडित, दीक्षा कुमारी, मुस्कान सिंह, ज्योति कुमारी

-सचिव - वैशाली कुमारी, दिव्या सिंह, विद्या कुमारी, जूही प्रधान

-संयुक्त सचिव - पूजा कुमारी, शिल्पा महतो, शिबा कुमारी

-उप सचिव - रिया सेन

-विश्वविद्यालय प्रतिनिधि - अंकिता कुमारी, पूजा कुमारी, आर्ची जमुआर, ऋतु सिंह, पुनीता कुमारी, श्रुति घोष

-----------------

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज - कुल 34

-अध्यक्ष - छह

-उपाध्यक्ष - छह

-सचिव - छह

-उप सचिव - तीन

-संयुक्त सचिव - सात

-विश्वविद्यलाय प्रतिनिधि - छह

को-ऑपरेटिव कॉलेज - कुल 34

अध्यक्ष - पांच

उपाध्यक्ष - पांच

सचिव - छह

उप सचिव - छह

संयुक्त सचिव - पांच

विश्वविद्यलाय प्रतिनिधि - सात

--------------

ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन - कुल 28

अध्यक्ष - चार

उपाध्यक्ष - चार

सचिव - पांच

उप सचिव - छह

संयुक्त सचिव - तीन

विश्वविद्यलाय प्रतिनिधि - छह

----------------------

वर्कर्स कॉलेज में अभाविप व छात्र आजसू आमने-सामने

वर्कर्स कॉलेज में नामांकन के दौरान आजसू और अभाविप कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर माहौल गरम कर दिया। नारेबाजी सुनकर प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर सनत मंडल ने बाहर आकर छात्र नेताओं को नारेबाजी से मना किया। बताया जा रहा है कि छात्र आजसू और अभाविप के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

---------------------

को-ऑपरेटिव कॉलेज में डटे रहे नेता

को-ऑपरेटिव कॉलेज में भाजपा नेता देवेन्द्र सिंह, काग्रेस के पूर्व छात्र नेता परविंदर सिंह, झाविमो पूर्व उपाध्यक्ष धमेन्द्र प्रसाद समेत कई नेता छात्र प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाने के लिए डटे हुए थे। कॉलेज में आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन हुआ। काउंटर के सामने ही समर्थकों की भीड़ जमी रही। मोटरसाइकिलों की कलाबाजी भी विभिन्न छात्र संगठन के सदस्य कर रहें थे।

--------------------

ग्रेजुएट में ज्योति के नामाकन पर फैसला आज

ग्रेजुएट कॉलेज में एक हंगामे में नामजद प्राथमिकी की आरोपी ज्योति दास व अन्य छात्राओं के नामाकन को लेकर कॉलेज प्रशासन में संशय की स्थिति बनी रही। प्राचार्य डा. उषा शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के चुनाव संचालन समिति और साकची थाना प्रभारी से बातचीत कर ज्योति दास से नामाकन पर्चा तो जमा ले लिया है। मगर स्क्रूटनी के बाद ही पता चलेगा कि वह चुनाव लड़ पाएगी या नहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.