Move to Jagran APP

Kanhaiya Singh Murder case: दो दिन बाद भी कन्हैया सिंह का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर, क्षत्रिय संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

Kanhaiya Singh Murder case बैठक की अध्यक्षता करते हुए गम्हरिया इकाई अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने कहा कि विगत छह- सात महीने में क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बढ़ा है और लगभग दस वारदातों में हत्या एवं लूट को अंजाम देकर अपराधी बेलगाम है।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 07:38 AM (IST)Updated: Sat, 02 Jul 2022 07:38 AM (IST)
Kanhaiya Singh Murder case: दो दिन बाद भी कन्हैया सिंह का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर, क्षत्रिय संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
Kanhaiya Singh Murder case: हत्या के दो दिन बाद भी अपराधी फरार।

आदित्यपुर, जासं। कन्हैया सिंह हत्याकांड के दो दिन बीतने के बाद भी अपराधीयों को पकड़ने में पुलिस टीम असफल रही है। हांलाकि पुलिस के द्वारा बराबर यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। इस सबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात को अपराधीयों के द्वारा कन्हैया सिंह की हत्या गोली मारकर कर दिया गया था। उसके बाद पुलिस के द्वारा मामले में सरायकेला से लेकर जमशेदपुर तक छापेमारी की जा रही है। इस मामले में कई लोगो को हिरासत में लेकर पुछताक्ष भी किया जा रहा हे। लेकिन सफलता अबतक नही मिला है।

loksabha election banner

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी

इस मामले में एसपी के द्वारा एसआइटी की टीम का गठन किया गया। जिसमें एसडीपीओं हरविंदर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न थाना के थाना प्रभारी को शामिल करके छापामारी किया जा रहा है। पुलिस यह जरूर कह रही है कि कन्हैया सिंह हत्याकांड में शामिल सारे आरोपी उनके घर के समीप रहने वाले लोगों के द्वारा किया गया है, लेकिन उन समीप के लोगों को पकड़ने में भी पुलिस के काफी समय लग रहा है।

हथियार के साथ अपराधी धराया

वहीं सुत्रों के अनुसार एक अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ लिया गया है। लेकिन उक्त अपराधी कन्हैया सिंह हत्याकांड से संलिप्ता नहीं है। उसको दूसरे मामले में फरार के दौरान उठाया गया है। हांलाकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही हे।

क्षत्रिय महाभा ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जताया रोष

गम्हरिया। झारखंड क्षत्रिय संघ, गम्हरिया इकाई की सम्पन्न हुई बैठक में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साला कन्हैया सिंह की हत्या पर दुख व्यक्त किया गया। इस दौरान चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा अभी तक हत्यारों का पता लगाने में नाकाम रहने पर रोष व्यक्त किया गया। झारखंड क्षत्रिय संघ की ओर से जिला प्रशासन द्वारा शिथिलता बरतने की घोर निन्दा की गई।

प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल

बैठक की अध्यक्षता करते हुए गम्हरिया इकाई अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने कहा कि विगत छह- सात महीने में क्षेत्र में अपराधियों का हौसला बढ़ा है और लगभग दस वारदातों में हत्या एवं लूट को अंजाम देकर अपराधी बेलगाम है। इसके अलावा क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने वाले भी पिछ्ले कुछ महीनों से अधिक सक्रिय हो गए और खुलेआम पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बिक्री कर रहै है। इस कारण भी अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। किन्तु, जिला प्रशासन कठोर कदम नहीं उठा रही है।

क्षत्रिय संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन अविलंब अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं करती है और हत्यारों को गिरफ्तारी कर हत्याकांडों का उद्भेदन नहीं करती है तो झारखंड क्षत्रिय संघ गोलबंद होकर उग्र आन्दोलन करेगी। बैठक में भगवान सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, छोटन सिंह, सुरेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुनील सिंह, पंकज सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अनय सिंह, कमलेश सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे। फोटो-गम्हरिया-5 बैठक में शामिल क्षत्रिय संघ के सदस्य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.