Move to Jagran APP

Job Alert : टीसीएस, इंफोसिस व विप्रो में बंपर बहाली, एक लाख छात्रों को मिलेगी नौकरी

Latest Job News Upate जहां एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना के कारण नौकरियां खत्म हो रही है वहीं दूसरी ओर आईटी कंपनियां युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल रही है। यह सुकून भरी खबर टीसीएस विप्रो व इंफोसिस जैसी कंपनियां लेकर आई है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 06:00 AM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 08:58 AM (IST)
Job Alert : टीसीएस, इंफोसिस व विप्रो में बंपर बहाली, एक लाख छात्रों को मिलेगी नौकरी
टीसीएस, इंफोसिस व विप्रो में बंपर बहाली, एक लाख छात्रों को मिलेगी नौकरी

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना की प्रथम, दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर युवा वर्ग अपने रोजगार को लेकर चिंतित थे, लेकिन अब वैसे छात्र जो उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत के शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और विप्रो ने इस वर्ष शिक्षण संस्थानों में कैंपस व अन्य माध्यमों से एक लाख छात्रों को नौकरी देने का एलान किया है। यह वर्तमान वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए राहत देने वाली खबर है। नए छात्रों को ये कंपनियां मौका देगी। अपने भविष्य को लेकर चिंता कर रहे छात्रों के लिए यह राहत भरी खबर है। शैक्षणिक संस्थान भी इससे लाभान्वित होंगे।

loksabha election banner

टीसीएस करेगी 40 हजार से अधिक फ्रेशर्स हायर

वित्तीय वर्ष 2021-22 में टीसीएस भारत में कैंपस से 40,000 से अधिक फ्रेशर्स को हायर करेगी। वैश्विक मानव संसाधन के टीसीएस प्रमुख मिलिंद लक्कड़ के अनुसार, 5 लाख से अधिक कर्मचारियों के आधार के साथ निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी नियोक्ता फर्म ने 2020 में परिसरों से 40,000 स्नातकों को काम पर रखा था। इस बार भी इतने ही छात्रों को नियुक्त किया जाएगा। रोजगार सृजन का अपना फार्मूला जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल कुल 3.60 लाख फ्रेशर वस्तुतः प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।

इंफोसिस करेगी 35 हजार ग्रेजुएट की नियुक्ति

इंफोसिस की योजना इस वित्तीय विश्व स्तर पर 35 हजार स्नातकों को नियुक्त करने की है। कंपनी के मुख्य परिचालन धिकारी प्रवीण राव ने कहा कि जून तिमाही के अंत में इंफोसिस के कुल कर्मचारी का आधार 2.67 लाख था, जबकि मार्च तिमाही में यह 2.59 लाख था। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रतिभाओं की मांग बढ़ने के साथ, उद्योग में बढ़ती नौकरी निकट भविष्य में चुनौती पेश करती है। कंपनी यह मांग पूरी करने में सक्षम है।

विप्रो 30 हजार फ्रेशर्स को देगी ऑफर लेटर

विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक थियरी डेलापोर्टे ने कहा कि उच्च नौकरी छोड़ना एक सार्वभौमिक मुद्दा बन रहा है और विप्रो इस चुनौती से निबटने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल 30,000 से अधिक ऑफर लेटर पेश करेगी ताकि फ्रेशर्स वित्त वर्ष 23 में शामिल हो सकें। 30,000 ऑफर्स में से 22,000 फ्रेशर्स के शामिल होने की उम्मीद है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी ने 2000 फ्रेशर्स ऑनबोर्ड थे, जबकि दूसरी तिमाही में 6000 फ्रेशर्स को नियुक्त किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी इस वित्तीय वर्ष की तिमाही परिणाम में 2,09, 890 कर्मचारियों के कार्यरत होने की बात बताई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.