जमशेदपुर, जागरण संवाददाता: बोर्ड की परीक्षाओं के लिए मात्र एक सप्ताह का समय बचा है। जैक बोर्ड, सीबीएसई, सीआइएससीई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में 66 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए सभी बोर्ड व काउंसिल ने अपनी-अपनी तैयारी कर ली है।

किस बोर्ड की कब शुरू हो रही परीक्षा

सीआइएससीई की ओर से 12वीं की मुख्य परीक्षा 13 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित होगी। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से व 10वीं की परीक्षा 27 से शुरू हो रही हैं। जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 14 मार्च से पांच अप्रैल तक होगी।

सीआइएससीई के सभी स्कूलों में परीक्षा केंद्र

सीआइएससीई से मान्यता प्राप्त लगभग सभी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आइसीएसई यानी 10वीं, आइएससी यानी 12वीं के कुल आठ हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके लिए काउंसिल की ओर बाह्य परीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।

इधर सीबीएसई की बात करें, तो बोर्ड परीक्षा के लिए शहर में डीएवी बिष्टुपुर, सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल, विद्या भारती चिन्मय टेल्को, बाल्डविन फार्म एरिया स्कूल समेत आठ स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। इस बोर्ड के भी लगभग आठ हजार बोर्ड परीक्षा देंगे।

मैट्रिक व इंटर के लिए बनाए गए 72 केंद्र

जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए 72 केंद्र बनाए गए हैं। धालभूम अनुमंडल में 45, तो घाटशिला अनुमंडल में 25 केंद्र बनाए गए है। मैट्रिक में कुल 26 हजार 237, इंटर में 24 हजार 702 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बोर्ड के लगभग 51 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।

जैक बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी को दुरुस्त रखने का आदेश निर्गत किया गया है। जल्द ही सभी केंद्राधीक्षकों की बैठक भी होगी।

परीक्षा को लेकर हो संशय तो पूछें प्रश्न

बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर किसी तरह का कोई सवाल है या सिलेबस को लेकर कोई संशय या शंका हो तो आप अपने प्रश्न दैनिक जागरण के साथ साझा कर सकते हैं। आपके प्रश्नों का उत्तर संबंधित विषय के शिक्षक या सक्षम पदाधिकारी से बात कर अखबार में अगले दिन प्रकाशित किया जाएगा।

Edited By: Mohit Tripathi