Move to Jagran APP

Jamshepdur News : बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संगत का किया दर्शन, शहर पर सदगुरु की कृपा अपार है: जत्थेदार

सिखों के पांच प्रमुख तत्वों में शुमार एवं सिख पंथ की जननी भूमि तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ने रविवार को बर्मामाइंस गुरुद्वारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगत के दर्शन करते हुए कहा कि शहर पर सदगुरु की अपार कृपा है।

By Jitendra SinghEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 03:04 PM (IST)Updated: Sun, 04 Apr 2021 03:04 PM (IST)
Jamshepdur News : बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संगत का किया दर्शन, शहर पर सदगुरु की कृपा अपार है: जत्थेदार
बर्मामाइंस गुरद्वारा में संगत का किया दर्शन, शहर पर सदगुरु की कृपा अपार है: जत्थेदार

जमशेदपुर: सिखों के पांच प्रमुख तत्वों में शुमार एवं सिख पंथ की जननी भूमि तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ने रविवार को बर्मामाइंस गुरुद्वारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संगत के दर्शन करते हुए कहा कि शहर पर सदगुरु की अपार कृपा है। यहां सिखी प्रफुल्लित हुई है। अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बर्मामाइंस गुरुद्वारा में काफी सराहनीय कार्य हुए हैं और प्रबंधन कमेटी ने संगत को जोड़ रखा है। वही प्रबंधक सफल है जिन्होंने संगत को गुरु घर से जोड़ रखा है।

loksabha election banner

वहीं उन्होंने कहा कि सिखों के पांच तत्वों में से चार तख्त का संबंध दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साथ है। तख्त पटना सिख पंथ के संस्थापक की जननी भूमि है। ऐसे में यहां से संगत को जोड़ने के लिए हवाई सेवा शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने सरदार इंद्रजीत सिंह से कहा कि वे नागरिक विमानन मंत्री से व्यक्तिगत तौर से मिले और संगत की भावना को सरकार के समक्ष रखें। यहां तखत श्री हरमंदिर साहब प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह, प्रधान गुरदयाल सिंह, चेयरमैन जोगा सिंह,रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं खालसा क्लब के ट्रस्टी हरमिंदर सिंह, अकाली दल के रविंद्र सिंह, महासचिव हरभजन सिंह, सुखपाल सिंह, परमजीत सिंह गुरदर्शन सिंह, सतबीर सिंह सोमू, चरणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष सुखदेव सिंह, रंजीत सिंह, बीबी जोगिंदर कौर, बीबी सविंदर कौर, बीबी सुरजीत कौर, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिरला, उपाध्यक्ष शमशेर सिंह सोनी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू, सलविंदर सिंह, गज्जन सिंह, साकची कमेटी के उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह राजू, टिनप्लेट कमेटी के महासचिव सुरजीत सिंह खुशीपुर, कुलदीप सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा दमन प्रीत सिंह, चंचल सिंह भाटिया, इंदर सिंह इंदर, हरजिंदर सिंह निक्के, सिख यूथ ब्रिगेड के रंजीत सिंह, सविंदर सिंह, सिख युवा आर्मी से हरविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरमीत सिंह, सोनू सिंह, कुलविंदर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.