Move to Jagran APP

JantaCurfew: सीकेपी रेल मंडल से गुजरने वाली 19 पैसेंजर और 8 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद

जनता कर्फ्यू के कारण रेलवे ने 19 पैसेंजर और 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। ये सभी ट्रेनें टाटानगर चक्रधरपुर राउरकेला व झाड़सुगुड़ा होकर गुजरती है। ये रही पूरी सूची।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Sat, 21 Mar 2020 02:56 PM (IST)Updated: Sat, 21 Mar 2020 04:21 PM (IST)
JantaCurfew: सीकेपी रेल मंडल से गुजरने वाली 19 पैसेंजर और 8 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद
JantaCurfew: सीकेपी रेल मंडल से गुजरने वाली 19 पैसेंजर और 8 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद

चक्रधरपुर, रूपेश कुमार विक्की।  JantaCurfew Cancellation of 32 trains passing through CKP Rail Division कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मकसद से 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील की वजह से  दक्षिण-पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 19 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद करने का निर्णय ले लिया है।

loksabha election banner

इसके अलावा 5 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को 2 से 3 घंटे लेट से गंतव्य के लिए रवाना करेगी । इस संबध में  रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता के  चीफ पैसेंजर ट्रॉसपोटेशन मैनेजर सुमित्रा मजूमदार ने सभी रेल मंडलों के डीआरएम के नाम आदेश पत्र जारी कर दिया है।  ज्ञात हो कि 22 मार्च की रात-हावड़ा स्टेशन से रद्द होने वाली कुछ मेल एक्सप्रेस ट्रेनें 23 मार्च को चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला व झारसुगुडा स्टेशन में रद रहेंगी।

22 मार्च को ये मेल एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद

  • ट्रेन नंबर 12021 हावड़ा-बड़बील जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12022 बड़बील-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस ।
  • ट्रेन नंबर 22840 भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस ।

22 मार्च को  ये पैसेंजर ट्रेनें रद रहेंगी 

  • ट्रेन नंबर  68010  चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू पैसेंजर  ।
  • ट्रेन नंबर 68006 टाटानगर-खडग़पुर मेमू पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58104  बड़बील-टाटानगर पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58103 टाटानगर-बड़बील पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58022 टाटानगर-खडग़पुर पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58021 खडग़पुर- टाटानगर पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58023 टाटा-बरकाखाना पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58024 बरकाखान- टाटा पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58662 हटिया-टाटानगर पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58661 टाटानगर-हटिया पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 58109 टाटानगर-गुवा पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 68025  चक्रधरपुर- राउरकेला सारंडा मेमू पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 68026  राउरकेला-चक्रधरपुर सारंडा मेमू पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 68018 चक्रधरपुर- आद्रा- गोमो पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 68017 गोमो-आद्रा -चक्रधरपुर पैसेंजर ।
  • टे्रन नंबर 68033 झारसुगुडा- संबलपुर मेमू पैसेंजर ।
  • टे्रन नंबर 68034 संबलपुर- झारसुगुडा  मेमू पैसेंजर ।
  • ट्रेन नंबर 68030 झारसुगुडा-राउरकेला मेमू पैसेंजर ।

ये ट्रेनें 2से3 घंटे लेट से  खुलेगी

  • ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसटीएम मुंबई मेल हावड़ा स्टेशन से अपनी निर्धारित समय रात 8 बजे की जगह रात 10:45 बजे सीएसटीएम मुम्बई के लिए रवाना होगी ।
  • ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा -कोरापुट जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से अपनी निर्धारित समय रात 09:30 बजे की जगह रात 11:15 बजे कोरापुट-जगदलपुर के लिए रवाना होगी ।
  • ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से 22 मार्च की रात 09:45 बजे की जगह 23 मार्च की रात 12:15 बजे पुणे की ओर रवाना होगी ।
  • ट्रेन नंबर 12950 संतरागाछी- पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस संतरागाछी स्टेशन से अपने निर्धारित समय रात 09:25 बजे की जगह रात 10:45 बजे पोरबंदर के लिए रवाना होगी ।
  • ट्रेन नंबर 19659 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन से अपने निर्धारित समय रात 08:20 बजे की जगह 10:20 बजे उदयपुर के लिए रवाना होगी ।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.