Move to Jagran APP

Positive India : लॉकडाउन की पीड़ा दूर करने को बांट रहे आनंद ताकि सलामत रहे हर कोई Jamshedpur News

ड़यूटी पर तैनात पलिसकर्मियों की भी लोग चिंता कर रहे हैं। उन्‍हें पानी चाय पेश कर रहे हैं। हर जरूरतमंद की सेवा में संगठनों के लोग जुटे रह रहे हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Published: Thu, 09 Apr 2020 11:16 PM (IST)Updated: Thu, 09 Apr 2020 11:16 PM (IST)
Positive India : लॉकडाउन की पीड़ा दूर करने को बांट रहे आनंद ताकि सलामत रहे हर कोई Jamshedpur News
Positive India : लॉकडाउन की पीड़ा दूर करने को बांट रहे आनंद ताकि सलामत रहे हर कोई Jamshedpur News

जमशेदपुर (जेएनएन)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए गए एहतियाती उपाय ने रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। ऐसे में व्‍यक्ति व संस्‍थाओं ने आगे बढ़कर जो सेवा भाव दिखाया है उसका हर कोई कायल है। यहां तक कि ड़यूटी पर तैनात पलिसकर्मियों की भी लोग चिंता कर रहे हैं। निस्‍वार्थ भाव से उन्‍हें पानी, चाय पेश कर रहे हैं। कोई पशुओं की भूख की चिंता कर रहा है तो गरीब और जरूरतमंदों की सेवा में पूरा दिन लोग खपा रहे हैं। 

loksabha election banner

लायंस क्लब के सदस्य लायन शुभम वाजपेयी, सीमा वाजपेयी एवं संतोष चाजपेयी ने गुरुवार को चाईबासा बस स्टैंड, करनडीह चौक और स्टेशन चौक में लाकडाउन के दौरान लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को चाय पिलायी और साथ ही उन्हें पानी की बोतल, बिस्कुट और ऑरेंज टॉफी दी।

जरूरतमंद ब्राह्मïण को दी राहत समाग्री

ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा गुरुवार को कदमा के रामनगर में जरूरतमंद ब्राह्मणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। संघ के संयोजक अप्पू तिवारी ने कहा कि वैश्विक महामारी में देश जहां आॢथक मंदी में जूझ रहा है, वैसे समय में ब्राह्मण समाज को अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद परिवारों को उनके घर तक राशन पहुंचाया जाएगा।

जरूरतमंदों को पहुंचाया राशन 

 

बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 में गुरुवार को गरीब-गुरबा, असहाय, बेसहारा, निशक्त, दिव्यांग व अन्य जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री का वितरण घर-घर जाकर किया गया। राशन सामग्री का वितरण जिला पार्षद किशोर यादव के सहयोग से उप मुखिया सुनील गुप्ता ने किया। विगत कई दिनों से बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं।

तीन हजार लोगों तक भोजन पहुंचा चुका विहिप

लाकडाउन के दौरान विश्व हिंदू परिषद् द्वारा जरूरतमंद लोगों तक विहिप राशन सामग्री एवं पका हुआ भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है। जमशेदपुर में विहिप द्वारा अबतक तीन हजार जरूरतमंद लोगों तक कच्चा और पक्का भोजन सेवा के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में जमशेदपुर के कई सामाजिक संगठनों ने अपना सहयोग दिया है, जिसमें रविदास समाज, मुखी समाज, ब्रर्मिष समाज, क्षत्रिय समाज, बंगभाषी समाज आदि शामिल है

तीन सौ लोगों को खिलाई खिचड़ी

विश्व हिंदू संगठन द्वारा गुरुवार को मानगो डिमना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर और हाईवे स्थित बालीगुमा में तीन सौ जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी, भोग खिलाया गया। संगठन के अध्य्क्ष विजय कुमार के नेतृत्व में संगठन के सदस्य नवीन चौधरी, सुधीर बेहरा, लखन केशरी, मुकेश बिहारी समेत कई सदस्यों ने अपनी सेवा दी।

जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री वितरित

श्रीश्री सिद्धिविनायक पूजा कमेटी और छाव संस्था के सौजन्य से गुरुवार को भुइयांडीह लाल भट्टा, कानू भट्टा, केवट बस्ती में जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री और खाने का प्रबंध किया गया। राशन वितरण के मौके पर नंदू मुखर्जी, राकेश स्वामी, अजय साहू, चंदन ङ्क्षसह, विशाल, शुभम गुप्ता, सनकी, दीपक कुमार, अजय गुप्ता ने अपना सहयोग दिया।

कदमा के मोदी किचन पहुंचे सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार को कदमा स्थित ब्रम्र्हिष भवन में चल रहे मोदी कीचन में बन रहे भोजन का निरीक्षण करने पहुंचे। कदमा मंडल अध्यक्ष दीपु ङ्क्षसह के नेतृत्व में बन रहे मोदी आहार का वितरण गुरुवार को विभिन्न बस्तयों में 22 सौ लोगों के बीच किया गया। इसमें जुस्को यार्ड, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार, बागे बस्ती, घोड़ा चौक, भाटिया बस्ती, टैंक रोड व सफाईर्किमयों के बीच भोजन का वितरण किया गया।

एक ही संकल्प, लाकडाउन में कोई ना रहे भूखा

कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एवं ललित नारायण मिश्र कल्याण समिति के सदस्य बबलू झा और उनके परिवार द्वारा गुरुवार को 207 असहाय जरूरतमंद परिवार को चावल, दाल, सरसों तेल, आलू, आटा व मसाला का वितरण उनके घर जा कर दिया गया।

बबलू झा के पिता पीएन झा द्वारा भी राशन सामग्री का वितरण किया गया। बारीडीह बस्ती स्थित कार्यालय के अलावा दुर्गा पथ, सुभाष पथ, फ्रेंड्स कॉलोनी, कदानी रोड, हरी मैदान के समीप भोजन सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान बारीडीह बस्ती में जेएनएसी के कर्मचारियों को भी अनाज दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.