Move to Jagran APP

Jamshedpur Corona Update: कोरोना से डाक्टर समेत 10 की मौत, 692 नए संक्रमित, जाने ताजा हाल

Jamshedpur Jharkhand Corona update पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर के एक डाक्टर समेत 10 की मौत हुई है जबकि 692 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ जिले में अब तक सर्वाधिक 4745 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 11:22 AM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 11:22 AM (IST)
Jamshedpur Corona Update: कोरोना से डाक्टर समेत 10 की मौत, 692 नए संक्रमित, जाने ताजा हाल
अब तक कोरोना से आठ डाक्टर की मौत हो चुकी है।

जमशेदपुर, जासं। पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर के एक डाक्टर समेत 10 की मौत हुई है, जबकि 692 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ जिले में अब तक सर्वाधिक 4745 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

loksabha election banner

कोरोनी की पिछली लहर में 31 अगस्त को जिले में 3741 एक्टिव केस थे। मंगलवार को जिन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, उसमें उसमें टाटा स्टील के एक चिकित्सक और उसी कंपनी के एक कर्मचारी शामिल हैं। चिकित्सक का इलाज टीएमएच में चल रहा था। शहर में अब तक कोरोना से आठ डाक्टर की मौत हो चुकी है। कंपनी के मृत कर्मचारी 52 वर्ष के थे और धतकीडीह में रहते थे। कोरोना की पुष्टि के बाद कर्मचारी को 17 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी तरह टीएमएच में धनबाद निवासी 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अन्य मृतकों में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी 74 वर्षीय महिला, साकची निवासी 64 वर्षीय पुरुष, कदमा निवासी 50 वर्षीय महिला, बागबेड़ा निवासी 84 वर्षीय पुरुष, सोनारी निवासी 61 वर्षीय पुरुष, कदमा निवासी 83 वर्षीय महिला व एग्रिको निवासी 47 वर्षीय महिला, घाटशिला के 56 वर्षीय पुरुष, बाराद्वारी के 70 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

जिले में मौत का आंकड़ा 467 हो गया

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में अब तक 17 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी हैं। वहीं जिले में मौत का आंकड़ा 467 हो गया है। दूसरी ओर, मंगलवार को 4010 नमूनों की जांच में 692 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 25,730 हो गई है। मंगलवार को 243 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर घर चले गए। जिले में अब तक 20,518 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

इन क्षेत्रों से मिले नए संक्रमित

कदमा- 92, टेल्को-81, साकची- 49, सोनारी-46, मानगो-46, सिदगोड़ा -38, बागबेड़ा-26, जुगसलाई- 25, बहरागोड़ा-3, भुइयांडीह-3, बिष्टुपुर- 11, चाकुलिया-12, धालभूमगढ़-8, डुमरिया-2, घाटशिला-42, गोलमुरी-8, गोविंदपुर-3, जादूगोड़ा-1, मुसाबनी-12, परसुडीह-38, पदमदा-3, पोटका-7, सीतारामडेरा-2, सुंदरनगर-10 व अज्ञात-121 हैं।

5774 लोगों ने लिया पहला टीका

कोरोना की रफ्तार बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर 5774 लोगों ने पहला और 1104 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया। अब तक जिले के 1,93,017 लोगों ने पहला और 23,378 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.