Move to Jagran APP

Jamshedpur crime news: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, धड़ल्ले से खेल रहे थे नशे का खेल

Jamshedpur crime news सुल्तान अंसारी को अहल्यात नर्सिंग होम कपाली के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। डीएसपी ने बताया ब्राउन शुगर की वजन 3.06 किलोग्राम आंकी गई है।

By Madhukar KumarEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 10:04 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 10:04 AM (IST)
Jamshedpur crime news: पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, धड़ल्ले से खेल रहे थे नशे का खेल
Jamshedpur crime news: 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोचा।

चांडिल, जासं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला जिले में मादक पदार्थ की अवैध तस्करी एवं व्यापार पर पूर्णतया रोक लगाने हेतू पुलिस द्वारा अभियान चला रही है। इस आलोक में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यापार के विरूद्ध कारवाई की गई। इस क्रम में कपाली ओपी प्रभारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को ताजनगर कपाली निवासी सुल्तान अंसारी को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को चांडिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये सुल्तान अंसारी को अहल्यात नर्सिंग होम कपाली के पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। डीएसपी ने बताया ब्राउन शुगर की वजन 3.06 किलोग्राम आंकी गई है।

loksabha election banner

अवैध बालू खनन जारी

गम्हरिया। अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे एक ट्रक (संख्या- जेएच02डी/4614) को गम्हरिया पुलिस ने जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाँसुलिकोचा गांव से बालू का अवैध रूप से उत्खनन कर बिक्री की जा रही है। उक्त गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रितेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। इसी क्रम में उक्त बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। फोटो-गम्हरिया-2 गम्हरिया थाना में जब्त अवैध बालू लदा ट्रक

जर्जर सड़कों की हालत कब सुधरेगी

जमशेदपुर। जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत जर्जर सड़कों के नवीकरण एवं मरम्मत को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश रजक से मिलकर मांगपत्र सौंपा।मांग पत्र के माध्यम से पूर्णिमा मलिक ने निम्नलिखित कार्य करने की बात कार्यपालक अभियंता को बताया। आगामी बरसात को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जनता को आवागमन में होने वाली परेशानियों से निवारण का आग्रह कार्यपालक अभियंता से किया गया। इस अवसर पर मानिक मलिक, देवव्रत विश्वास, बाबूलाल चक्रवर्ती, ब्यूटी चक्रवर्ती, रवि सरकार, बप्पा दा, सुरजीत सरकार, गुलशन सोनकर, तन्मय सरकार आदि उपस्थित थे।

पार्षद का प्रमुख मांग

परसुडीह थाना अंतर्गत गोल पहाड़ी मोड़ से शीतला चौक, शंकरपुर से गोविंदपुर तक सड़क मरम्मत- शीतला चौक से सुंदरनगर केनाल तक सड़क - करनडीह चौक से घाघीडीह केंद्रीय कारागार होते हुए हरहरगुट्टू काली मंदिर तक सड़क - त्रिवेणी चौक से हलुदबनी स्वर्णकार पाड़ा होते हुए कोचाकुली तक सड़क - शीतला चौक से करनडीह तक सड़क का निर्माण अविलंब कराया जाए, जो परसुडीह की मुख्य सड़क है। - घाघीडीह केंद्रीय कारा से टीआरएफ कालोनी होते हुए बेड़ाडीपा तक सड़क का निर्माण।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.